मुरैना: भारी बारिश की वजह से क्वारी नदी पर बने रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है. स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रपटा पार कर रहे थे. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रपटे से आवागमन बंद करा दिया है. दोनों तरफ से अस्थाई बैरीकेड्स लगा दिए गए हैं. इसके अलावा राजस्व व ग्रामीण पंचायत के अधिकारियों को यहां तैनात रहने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है.
जान जोखिम में डालकर पार कर रहे थे रपटा
मामला पहाड़गंज थाना क्षेत्र के सेंथरी खिरोटा का है. यहां क्वारी नदी पर आस-पास के गांव वालों के आवागमन के लिए एक रपटा बना हुआ है. बीते दिनों मुरैना के अधिकतर हिस्सों में बारिश की वजह से क्वारी नदी उफान पर चल रही है. रपटे के 3-4 फीट ऊपर से पानी बह रहा है. इसके आसपास रहने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस रपटे से आवागमन कर रहे थे. मामले की जानकारी जब जिला प्रशासन को मिली तो, उसने किसी अनहोनी की आशंका के चलते रपटे से आवागमन बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें: मंदसौर में उफनती नदी में गिरा परिवार, बच्ची को बचाया, गोताखोर सहित डूब गईं 4 जिंदगियां बैतूल में मूसलाधार बारिश, सतपुड़ा डैम के 7 गेट खुले तो दिखा भव्य नजारा, मचल उठी तवा नदी |
आवागमन पर लगाई गई रोक
प्रशासन ने नदी के दोनों तरफ कटीले झाड़ से अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है. इसके अलावा राजस्व व ग्रामीण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार निगरानी कर रहे हैं. मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने मामले को लेकर कहा कि, "सभी अधिकारियों को अस्थाई बैरिकेड्स लगाने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद रपटे के दोनों तरफ अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है. राजस्व और ग्रामीण विभाग के अधिकारियों ने इसकी निगरानी करने के भी निर्देश दिए गए हैं. जब तक नदी का पानी रपटे से नीचे नहीं चला जाता तब तक इस पर नजर रखी जाएगी."