ETV Bharat / state

मुरैना क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, क्वारी नदी पर बने रपटे से आवाजाही पर रोक - Kwari River Crossing Bridge Stop - KWARI RIVER CROSSING BRIDGE STOP

मुरैना और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की वजह से क्वारी नदी उफान पर चल रही है. सेंथोरी खिरोटा में नदी पर बना रपटा डूब गया है. लेकिन तेज बहाव के बीच से स्थानीय लोग रपटा पार कर रहे थे. प्रशासन ने खतरे की आशंका को देखते हुए अस्थाई बैरिकेड्स बनाकर इस पर आवागमन से रोक लगा दी है.

KWARI RIVER CROSSING BRIDGE STOP
रपटा पार करने पर प्रशासन ने लगाई रोक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 6:10 PM IST

मुरैना: भारी बारिश की वजह से क्वारी नदी पर बने रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है. स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रपटा पार कर रहे थे. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रपटे से आवागमन बंद करा दिया है. दोनों तरफ से अस्थाई बैरीकेड्स लगा दिए गए हैं. इसके अलावा राजस्व व ग्रामीण पंचायत के अधिकारियों को यहां तैनात रहने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है.

प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने से पहले रपटा पार करते ग्रामीण (ETV Bharat)

जान जोखिम में डालकर पार कर रहे थे रपटा

मामला पहाड़गंज थाना क्षेत्र के सेंथरी खिरोटा का है. यहां क्वारी नदी पर आस-पास के गांव वालों के आवागमन के लिए एक रपटा बना हुआ है. बीते दिनों मुरैना के अधिकतर हिस्सों में बारिश की वजह से क्वारी नदी उफान पर चल रही है. रपटे के 3-4 फीट ऊपर से पानी बह रहा है. इसके आसपास रहने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस रपटे से आवागमन कर रहे थे. मामले की जानकारी जब जिला प्रशासन को मिली तो, उसने किसी अनहोनी की आशंका के चलते रपटे से आवागमन बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें:

मंदसौर में उफनती नदी में गिरा परिवार, बच्ची को बचाया, गोताखोर सहित डूब गईं 4 जिंदगियां

बैतूल में मूसलाधार बारिश, सतपुड़ा डैम के 7 गेट खुले तो दिखा भव्य नजारा, मचल उठी तवा नदी

आवागमन पर लगाई गई रोक

प्रशासन ने नदी के दोनों तरफ कटीले झाड़ से अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है. इसके अलावा राजस्व व ग्रामीण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार निगरानी कर रहे हैं. मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने मामले को लेकर कहा कि, "सभी अधिकारियों को अस्थाई बैरिकेड्स लगाने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद रपटे के दोनों तरफ अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है. राजस्व और ग्रामीण विभाग के अधिकारियों ने इसकी निगरानी करने के भी निर्देश दिए गए हैं. जब तक नदी का पानी रपटे से नीचे नहीं चला जाता तब तक इस पर नजर रखी जाएगी."

मुरैना: भारी बारिश की वजह से क्वारी नदी पर बने रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है. स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रपटा पार कर रहे थे. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रपटे से आवागमन बंद करा दिया है. दोनों तरफ से अस्थाई बैरीकेड्स लगा दिए गए हैं. इसके अलावा राजस्व व ग्रामीण पंचायत के अधिकारियों को यहां तैनात रहने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है.

प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने से पहले रपटा पार करते ग्रामीण (ETV Bharat)

जान जोखिम में डालकर पार कर रहे थे रपटा

मामला पहाड़गंज थाना क्षेत्र के सेंथरी खिरोटा का है. यहां क्वारी नदी पर आस-पास के गांव वालों के आवागमन के लिए एक रपटा बना हुआ है. बीते दिनों मुरैना के अधिकतर हिस्सों में बारिश की वजह से क्वारी नदी उफान पर चल रही है. रपटे के 3-4 फीट ऊपर से पानी बह रहा है. इसके आसपास रहने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस रपटे से आवागमन कर रहे थे. मामले की जानकारी जब जिला प्रशासन को मिली तो, उसने किसी अनहोनी की आशंका के चलते रपटे से आवागमन बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें:

मंदसौर में उफनती नदी में गिरा परिवार, बच्ची को बचाया, गोताखोर सहित डूब गईं 4 जिंदगियां

बैतूल में मूसलाधार बारिश, सतपुड़ा डैम के 7 गेट खुले तो दिखा भव्य नजारा, मचल उठी तवा नदी

आवागमन पर लगाई गई रोक

प्रशासन ने नदी के दोनों तरफ कटीले झाड़ से अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है. इसके अलावा राजस्व व ग्रामीण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार निगरानी कर रहे हैं. मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने मामले को लेकर कहा कि, "सभी अधिकारियों को अस्थाई बैरिकेड्स लगाने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद रपटे के दोनों तरफ अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है. राजस्व और ग्रामीण विभाग के अधिकारियों ने इसकी निगरानी करने के भी निर्देश दिए गए हैं. जब तक नदी का पानी रपटे से नीचे नहीं चला जाता तब तक इस पर नजर रखी जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.