मुरैना: जौरा से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ धरना दिया. धरने में हाथ ठेला लगाने वाले दुकानदारों का समर्थन करते हुए कहा कि यदि इनके खिलाफ नगर पालिका कर्मचारियों ने चालान काटा तो उनके हाथ तोड़ देंगे. विधायक के इस विवादित बयान के बाद नगर पालिका कर्मचारी भी लामबंद हो गए हैं.
हाथ ठेला वालों के समर्थन में जौरा विधायक
मुरैना जिले के जौरा शहर में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई जोर-शोर से चल रही है. नगर पालिका कर्मचारी प्रतिदिन सड़क किनारे लगने वाले हाथ ठेला वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए उनको हटाने का प्रयास कर रहे हैं. नगर पालिका की इस कार्रवाई के विरोध में जौरा विधायक पंकज उपाध्याय हाथ ठेला वालों के साथ खड़े हो गए हैं. विधायक ने हाथ ठेला वालों का समर्थन करते हुए धरना दिया. इसी धरने में नगर पालिका कर्मचारियों के हाथ तोड़ने की धमकी दी है. धमकी एक बार नहीं बल्कि दो बार चैलेंज के साथ दी है. विधायक का ये वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.
- 'हिंदुत्व बीमारी नहीं दवा' संतों ने कहा नजरों में खोट वाले मेंटल हॉस्पिटल में इलाज कराएं
- राज्यसभा सांसद के विवादित बोल, सावरकर को बताया अंग्रेजों का चापलूस
'कहां से लाएंगे 500 रुपये'
जौरा विधायक पंकज उपाध्याय का कहना है कि "रोज कमाने, खाने वाले मजदूर लोगों का 500 रुपये का चालान काटा जाता है तो कहां से लाएंगे. शहर का सौंदर्यीकरण भले ही बिगड़े या सुधरे लेकिन हाथ ठेला वाले अपनी जगह से कहीं नहीं जाएंगे. हाथ ठेला वालों ने कई बार नगर पालिका में आवेदन दिया कि उन्हें कहीं जगह आवंटित कर दी जाए लेकिन कोई जगह नहीं दी और रोज चालान काट रहे हैं. ऐसे में अब मजदूर क्या करें. नगर पालिका में जो लाखों रुपये का भ्रष्टाचार हो रहा है उसका क्या." इधर विपक्षी पार्टियों ने उनके इस बयान को कर्मचारी विरोधी बताते हुए आड़े हाथ लिया है.