ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश पहुंची रियासी हमले की आग, हिंदू संगठनों ने आतंकवाद और पाकिस्तान का जलाया पुतला - Morena Hindu Organization Protest

जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले को लेकर मुरैना में प्रदर्शन किया गया. हिंदू संगठनों ने आतंकवाद और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए पुतले जलाए.

MORENA HINDU ORGANIZATION PROTEST
हिंदू संगठनों ने आतंकवाद और पाकिस्तान का जलाया पुतला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 7:01 PM IST

मुरैना। शहर के हनुमान चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाई. इस दौरान दोनों संगठन ने आतंकवाद का पुतला फूंका और पुरानी कलेक्ट्रेट पर SDM को ज्ञापन सौंपा. वहीं जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा की. साथ ही आतंकवादी हमले में मारे गए तीर्थ यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुरैना में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन

इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में आतंकवादियों के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला. विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मिलकर बुधवार को शहर के हनुमान चौराहे पर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद हनुमान चौराहे से रैली के रूप में पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंचकर SDM भूपेंद्र कुशवाह को ज्ञापन सौंपा.

यहां पढ़ें...

सरकारी डॉक्टर के लिए 1 रुपए घूस दे दो, कटोरा संग फोटो ले बैतूल अस्पताल में भीख मांगने लगा युवक

नहीं थम रहा नीट रिजल्ट का विवाद, जबलपुर में सड़कों पर उतरा ABVP, सीबीआई जांच की मांग

जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों पर हमले पर आक्रोश

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी से कटरा लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर रविवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. जिसको लेकर हिंदू संगठनों में जबरदस्त गुस्सा है. बजरंग दल के जिला सयोंजक सुनील सिकरवार ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि 'तीर्थ यात्रियों पर हमला करना कायरता है. इस हमले से पूरा देश आहत है. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे. बता दें कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है. प्रधानमंत्री ने इस घटना की निंदा की है. वहीं कई बॉलीवुड सेलिब्रिटियों ने भी सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर दुख जताया और इस हमले को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

मुरैना। शहर के हनुमान चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाई. इस दौरान दोनों संगठन ने आतंकवाद का पुतला फूंका और पुरानी कलेक्ट्रेट पर SDM को ज्ञापन सौंपा. वहीं जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा की. साथ ही आतंकवादी हमले में मारे गए तीर्थ यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुरैना में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन

इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में आतंकवादियों के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला. विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मिलकर बुधवार को शहर के हनुमान चौराहे पर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद हनुमान चौराहे से रैली के रूप में पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंचकर SDM भूपेंद्र कुशवाह को ज्ञापन सौंपा.

यहां पढ़ें...

सरकारी डॉक्टर के लिए 1 रुपए घूस दे दो, कटोरा संग फोटो ले बैतूल अस्पताल में भीख मांगने लगा युवक

नहीं थम रहा नीट रिजल्ट का विवाद, जबलपुर में सड़कों पर उतरा ABVP, सीबीआई जांच की मांग

जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों पर हमले पर आक्रोश

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी से कटरा लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर रविवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. जिसको लेकर हिंदू संगठनों में जबरदस्त गुस्सा है. बजरंग दल के जिला सयोंजक सुनील सिकरवार ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि 'तीर्थ यात्रियों पर हमला करना कायरता है. इस हमले से पूरा देश आहत है. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे. बता दें कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है. प्रधानमंत्री ने इस घटना की निंदा की है. वहीं कई बॉलीवुड सेलिब्रिटियों ने भी सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर दुख जताया और इस हमले को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.