ETV Bharat / state

आचार संहिता के बीच एक्शन मोड में निर्वाचन आयोग, चंबा जिले में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा नकदी जब्त - Himachal Elections

Code of conduct in Himachal: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को पारदर्शी और भयमुक्त तरीके से करवाने के लिए कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन किया जा रहा है. जिला चंबा में लोकसभा चुनाव के चलते अब तक 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी, मादक पदार्थ और अन्य चीजें जब्त की गई है.

More than Rs 1 crore cash seized in Chamba district
चंबा जिले में 1 करोड़ से ज्यादा नकदी जब्त (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 10:15 AM IST

चंबा: भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव को पारदर्शी और भयमुक्त बनाए रखने के लिए हिमाचल प्रदेश में सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. इस दौरान कानून व्यवस्था का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. इस कड़ी में चंबा जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में विभिन्न स्तर पर जांच व निगरानी टीमों को लगाया गया है. ये जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने दी.

1,05,01,145 नकदी जब्त

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते चंबा जिले में लागू सख्त कानून व्यवस्था की बदौलत अब तक कुल 1 करोड़ 5 लाख 1 हजार 145 की नकदी , मादक पदार्थ तथा अन्य वस्तुएं जब्त की जा चुकीं हैं. जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र भरमौर में 6 लाख 98 हजार 143 रूपए, विधानसभा क्षेत्र भटियात में 13 लाख 49 हजार 583 रुपए, विधानसभा क्षेत्र चंबा में 50 लाख 36 हजार 604 रुपए, विधानसभा क्षेत्र चुराह में 7 लाख 80 हजार 581 रुपए और विधानसभा क्षेत्र डलहौजी में 26 लाख 36 हजार 234 रुपए की नकदी मादक पदार्थ और अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं.

20,989 लीटर शराब जब्त

जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने बताया कि चंबा जिले में अब तक 20,989 लीटर शराब जब्त की गई है. जिसकी कीमत 60,13,848 रुपए है. जिले में 10.627 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई है, जिसकी कीमत 40 लाख 99 हजार 312 रुपए है. इसके अलावा जिला में 3 लाख 86 हजार 800 रुपए की नगदी सहित 1 हजार 185 रुपए की 237 अन्य वस्तुएं भी जब्त की गई हैं.

  • भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कुल 6,98,143 रुपए की जब्ती की गई है. जिसमें 6,35,643 रुपए की 1420 लीटर शराब और 62,500 रुपए की 250 ग्राम ड्रग्स शामिल है.
  • भटियात विधानसभा क्षेत्र में कुल 13,49,583 रुपए की जब्ती की गई है. जिसमें 11,700 रुपए की नकदी के अलावा 2,12,083 रुपए की 529 लीटर शराब और 11,25,800 रुपए की 2.730 किलोग्राम ड्रग्स शामिल है.
  • चंबा विधानसभा क्षेत्र में कुल 50,36,604 रुपए की जब्ती की गई है. जिसमें 3,75,100 रुपए नकद के अलावा 24,37,004 रुपए की 6432 लीटर शराब और 22,24,500 की 7 किलो 338 ग्राम ड्रग्स शामिल हैं.
  • चुराह विधानसभा क्षेत्र में कुल 7,80,581 रुपए की जब्ती की गई है. जिसमें 7,80,356 रुपए की 7431 लीटर शराब और 225 रुपए की 45 अन्य वस्तुएं शामिल हैं.
  • डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में कुल 26,36,234 रुपए की जब्ती की गई है. जिसमें 19,48,762 रुपए की 5175 लीटर शराब और 6,86,512 रुपए की 3.08 किलोग्राम ड्रग्स के अलावा 960 रुपए की 192 अन्य वस्तु में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार को बड़ा झटका, जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड करछम वांगतू प्रोजेक्ट से नहीं मिलेगी 18 फीसदी निशुल्क बिजली

ये भी पढे़ं: मैदान, पहाड़ और कोल्ड डेजर्ट तक है मंडी का विस्तार, सतलुज और ब्यास को जोड़ती लोकसभा सीट पर प्रचार ने निकाला नेताओं का पसीना

चंबा: भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव को पारदर्शी और भयमुक्त बनाए रखने के लिए हिमाचल प्रदेश में सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. इस दौरान कानून व्यवस्था का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. इस कड़ी में चंबा जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में विभिन्न स्तर पर जांच व निगरानी टीमों को लगाया गया है. ये जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने दी.

1,05,01,145 नकदी जब्त

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते चंबा जिले में लागू सख्त कानून व्यवस्था की बदौलत अब तक कुल 1 करोड़ 5 लाख 1 हजार 145 की नकदी , मादक पदार्थ तथा अन्य वस्तुएं जब्त की जा चुकीं हैं. जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र भरमौर में 6 लाख 98 हजार 143 रूपए, विधानसभा क्षेत्र भटियात में 13 लाख 49 हजार 583 रुपए, विधानसभा क्षेत्र चंबा में 50 लाख 36 हजार 604 रुपए, विधानसभा क्षेत्र चुराह में 7 लाख 80 हजार 581 रुपए और विधानसभा क्षेत्र डलहौजी में 26 लाख 36 हजार 234 रुपए की नकदी मादक पदार्थ और अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं.

20,989 लीटर शराब जब्त

जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने बताया कि चंबा जिले में अब तक 20,989 लीटर शराब जब्त की गई है. जिसकी कीमत 60,13,848 रुपए है. जिले में 10.627 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई है, जिसकी कीमत 40 लाख 99 हजार 312 रुपए है. इसके अलावा जिला में 3 लाख 86 हजार 800 रुपए की नगदी सहित 1 हजार 185 रुपए की 237 अन्य वस्तुएं भी जब्त की गई हैं.

  • भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कुल 6,98,143 रुपए की जब्ती की गई है. जिसमें 6,35,643 रुपए की 1420 लीटर शराब और 62,500 रुपए की 250 ग्राम ड्रग्स शामिल है.
  • भटियात विधानसभा क्षेत्र में कुल 13,49,583 रुपए की जब्ती की गई है. जिसमें 11,700 रुपए की नकदी के अलावा 2,12,083 रुपए की 529 लीटर शराब और 11,25,800 रुपए की 2.730 किलोग्राम ड्रग्स शामिल है.
  • चंबा विधानसभा क्षेत्र में कुल 50,36,604 रुपए की जब्ती की गई है. जिसमें 3,75,100 रुपए नकद के अलावा 24,37,004 रुपए की 6432 लीटर शराब और 22,24,500 की 7 किलो 338 ग्राम ड्रग्स शामिल हैं.
  • चुराह विधानसभा क्षेत्र में कुल 7,80,581 रुपए की जब्ती की गई है. जिसमें 7,80,356 रुपए की 7431 लीटर शराब और 225 रुपए की 45 अन्य वस्तुएं शामिल हैं.
  • डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में कुल 26,36,234 रुपए की जब्ती की गई है. जिसमें 19,48,762 रुपए की 5175 लीटर शराब और 6,86,512 रुपए की 3.08 किलोग्राम ड्रग्स के अलावा 960 रुपए की 192 अन्य वस्तु में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार को बड़ा झटका, जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड करछम वांगतू प्रोजेक्ट से नहीं मिलेगी 18 फीसदी निशुल्क बिजली

ये भी पढे़ं: मैदान, पहाड़ और कोल्ड डेजर्ट तक है मंडी का विस्तार, सतलुज और ब्यास को जोड़ती लोकसभा सीट पर प्रचार ने निकाला नेताओं का पसीना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.