ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, 23 डैम के खुले गेट, जानिए कैसा रहेगा आपके क्षेत्र का मौसम - MP Weather Forecast

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 6:11 PM IST

मध्य प्रदेश में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 48 घंटे तक ऐसी ही बारिश होने की संभावना है. तेज बारिश के चलते बरगी, तवा, वैनगंगा, इंदिरा सागर सहित कई डैम के गेट खोल दिए गए हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

MP WEATHER FORECAST
मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat)

भोपाल: एमपी में भारी बारिश का दौर जारी है, जो अभी 48 घंटे तक और ऐसी ही बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में हो रही तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं, रतलाम समेत कुछ रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है. जिससे सड़क यातायात के साथ रेल सेवा भी बाधित हुई है. वहीं नदी के कैचमेंट क्षेत्रों में अत्याधिक जलभराव को देखते हुए प्रदेश में बरगी, तवा, वैनगंगा, इंदिरा सागर और भोपाल के केरवा-कलियासोत समेत 23 डैम के गेट खोले गए हैं.

27 से कमजोर होगा सिस्टम, 30 से फिर होगा एक्टिव

मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि 'बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है. जो 26 अगस्त तक ऐसा ही बना रहेगा. इससे तापमान में गिरावट होगी और हवा की रफ्तार तेज होगी. हालांकि 27 अगस्त के बाद सिस्टम आगे बढ़ेगा, जिससे बारिश की एक्टिविटी कमजोर होगी, लेकिन 30 अगस्त से एक बार फिर सिस्टम एक्टिव होगा. जिससे एक बार फिर एमपी में भारी बारिश का दौर शुरु होने की संभावना है. बता दें कि भोपाल में तेज बारिश की वजह से निचली बस्तियों में पानी भर गया, ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले रास्ते बंद हो गए. वहीं बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ने के कारण भदभदा डैम के 3 गेट खोले गए.

अगले 24 घंटों में इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों में भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, देवास, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, बड़वानी, अलीराजपुर, खरगोन और झाबुआ जिले में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं नीमच, राजगढ़, उज्जैन, शिवपुरी, श्योपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, कटनी, जबलपुर, रतलाम, शाजापुर, पन्ना, अनूपपुर, शहडोल, हरदा, राजगढ़, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, सतना, रीवा, उमरिया और मंडला में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

अलीराजपुर में हुई सबसे अधिक बारिश

रविवार सुबह 8 बजे तक प्रदेश के सभी जिलों में कही तेज, कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है. अलीराजपुर में सबसे अधिक 205 मिमी बारिश हुई. जबकि छतरपुर (बड़ामलहरा - 143.2 मिमी), दमोह (तेंदूखेड़ा - 142.6 मिमी), राजगढ़ (ब्यावरा - 139 मिमी), रायसेन (बेगमगंज - 135 मिमी), भोपाल (नवीबाग - 129 मिमी) और जबलपुर (पनागर) में ’बहुत भारी बारिश’ - 120.2 मिमी) और सागर (खुरई - 110.2 मिमी), खरगोन (महेश्वर - 108 मिमी), टीकमगढ़ (शहर - 107 मिमी), कटनी (बड़वारा - 98 मिमी), शिवपुरी (बदरवास - 95 मिमी), बैतूल (भीमपुर - 94) में भारी बारिश दर्ज की गई है.

वहीं सीहोर (बुधनी - 91 मिमी), देवास (खातेगांव - 90 मिमी), निवारी (ओरछा - 85 मिमी), नर्मदापुरम (सिवनी मालवा - 84 मिमी), विदिशा (कुरवाई - 79.2 मिमी), हरदा (रहटगांव - 74 मिमी) ), रतलाम (ताल - 72 मिमी), उमरिया (करेली - 71.9 मिमी), मंदसौर (सीतामऊ - 68.2 मिमी) और शाजापुर (शहर - 67 मिमी) जिलों में भी बारिश हुई.

एमपी के इन डैम के खुले गेट

डैम का नामस्थान खोले गए गेट
बनसूजारा बांध टीकमगढ़ 12
बरगी बांंधजगलपुर 9
राजीव सागर बालाघाट 2
बेलगांवडिंडौरी 2
गोपी कृष्णगुना 2
इंदिरा सागरखंडवा 2
कलियासोतभोपाल 5
केरवाभोपाल 3
कुंडालियाराजगढ़ 2
डैम का नामस्थानखोले गए गेट
ओंकारेश्वरखंडवा 1
पगरा फीडरसागर 1
पारसडोह टैंक बैतूल 1
पवईपन्ना 3
पेंच छिंदवाड़ 2
राजघाटअशोकनगर 8
रेतममंदसौर 5
हलालीविदिशा 5
संजय सागरविदिशा 1

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में मौसम का अलर्ट, इन शहरों के स्कूलों में छुट्टियां, 45 जिलों में मौसम बेहद खराब

बालाघाट, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा समेत 31 जिलों में गिरेगी बिजली, झमाझम बारिश का रेड अलर्ट

डैम का नामस्थानखोले गए गेट
सूक्ता टैंकखंडवा 1
तवानर्मदापुरम7
थनवार मंडला1
काकेटोश्योपुर1
केरवा भोपाल 3

भोपाल: एमपी में भारी बारिश का दौर जारी है, जो अभी 48 घंटे तक और ऐसी ही बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में हो रही तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं, रतलाम समेत कुछ रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है. जिससे सड़क यातायात के साथ रेल सेवा भी बाधित हुई है. वहीं नदी के कैचमेंट क्षेत्रों में अत्याधिक जलभराव को देखते हुए प्रदेश में बरगी, तवा, वैनगंगा, इंदिरा सागर और भोपाल के केरवा-कलियासोत समेत 23 डैम के गेट खोले गए हैं.

27 से कमजोर होगा सिस्टम, 30 से फिर होगा एक्टिव

मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि 'बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है. जो 26 अगस्त तक ऐसा ही बना रहेगा. इससे तापमान में गिरावट होगी और हवा की रफ्तार तेज होगी. हालांकि 27 अगस्त के बाद सिस्टम आगे बढ़ेगा, जिससे बारिश की एक्टिविटी कमजोर होगी, लेकिन 30 अगस्त से एक बार फिर सिस्टम एक्टिव होगा. जिससे एक बार फिर एमपी में भारी बारिश का दौर शुरु होने की संभावना है. बता दें कि भोपाल में तेज बारिश की वजह से निचली बस्तियों में पानी भर गया, ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले रास्ते बंद हो गए. वहीं बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ने के कारण भदभदा डैम के 3 गेट खोले गए.

अगले 24 घंटों में इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों में भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, देवास, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, बड़वानी, अलीराजपुर, खरगोन और झाबुआ जिले में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं नीमच, राजगढ़, उज्जैन, शिवपुरी, श्योपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, कटनी, जबलपुर, रतलाम, शाजापुर, पन्ना, अनूपपुर, शहडोल, हरदा, राजगढ़, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, सतना, रीवा, उमरिया और मंडला में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

अलीराजपुर में हुई सबसे अधिक बारिश

रविवार सुबह 8 बजे तक प्रदेश के सभी जिलों में कही तेज, कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है. अलीराजपुर में सबसे अधिक 205 मिमी बारिश हुई. जबकि छतरपुर (बड़ामलहरा - 143.2 मिमी), दमोह (तेंदूखेड़ा - 142.6 मिमी), राजगढ़ (ब्यावरा - 139 मिमी), रायसेन (बेगमगंज - 135 मिमी), भोपाल (नवीबाग - 129 मिमी) और जबलपुर (पनागर) में ’बहुत भारी बारिश’ - 120.2 मिमी) और सागर (खुरई - 110.2 मिमी), खरगोन (महेश्वर - 108 मिमी), टीकमगढ़ (शहर - 107 मिमी), कटनी (बड़वारा - 98 मिमी), शिवपुरी (बदरवास - 95 मिमी), बैतूल (भीमपुर - 94) में भारी बारिश दर्ज की गई है.

वहीं सीहोर (बुधनी - 91 मिमी), देवास (खातेगांव - 90 मिमी), निवारी (ओरछा - 85 मिमी), नर्मदापुरम (सिवनी मालवा - 84 मिमी), विदिशा (कुरवाई - 79.2 मिमी), हरदा (रहटगांव - 74 मिमी) ), रतलाम (ताल - 72 मिमी), उमरिया (करेली - 71.9 मिमी), मंदसौर (सीतामऊ - 68.2 मिमी) और शाजापुर (शहर - 67 मिमी) जिलों में भी बारिश हुई.

एमपी के इन डैम के खुले गेट

डैम का नामस्थान खोले गए गेट
बनसूजारा बांध टीकमगढ़ 12
बरगी बांंधजगलपुर 9
राजीव सागर बालाघाट 2
बेलगांवडिंडौरी 2
गोपी कृष्णगुना 2
इंदिरा सागरखंडवा 2
कलियासोतभोपाल 5
केरवाभोपाल 3
कुंडालियाराजगढ़ 2
डैम का नामस्थानखोले गए गेट
ओंकारेश्वरखंडवा 1
पगरा फीडरसागर 1
पारसडोह टैंक बैतूल 1
पवईपन्ना 3
पेंच छिंदवाड़ 2
राजघाटअशोकनगर 8
रेतममंदसौर 5
हलालीविदिशा 5
संजय सागरविदिशा 1

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में मौसम का अलर्ट, इन शहरों के स्कूलों में छुट्टियां, 45 जिलों में मौसम बेहद खराब

बालाघाट, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा समेत 31 जिलों में गिरेगी बिजली, झमाझम बारिश का रेड अलर्ट

डैम का नामस्थानखोले गए गेट
सूक्ता टैंकखंडवा 1
तवानर्मदापुरम7
थनवार मंडला1
काकेटोश्योपुर1
केरवा भोपाल 3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.