कोटा. बारिश का सीजन आते ही नदी नालों में पानी आने लगा है. इसके चलते वन्यजीव के बिलों में भी पानी भर गया है. वन्यजीव अब इधर-उधर जगह तलाश रहे हैं. कोटा में आज भी दो मामले सामने आए हैं, जिसमें एक कोबरा सांप घर में घुस गया और घर में रखे हुए अंडों का सेवन कर गया. दूसरे मामले में मॉनिटर लिजर्ड भी बाहर आया और एक कार के बोनट में इंजन के पास घुस गया, जिसका रेस्क्यू किया गया.
ढाई फीट लंबा मॉनिटर लिजर्ड : वन्यजीव रेस्क्यूर गोविंद शर्मा ने बताया कि बजरंग नगर त्रिवेणी आवास निवासी शिवदयाल का उनके पास फोन आया था कि उनकी कार के बोनट के नजदीक बड़ी छिपकली नजर आई. इसके चलते शिवदयाल और उनका पूरा परिवार डर गया था. सूचना पर मौके पर पहुंचे. बोनट खेलने के बाद करीब ढाई फीट लंबा मॉनिटर लिजर्ड नजर आया. उसका रेस्क्यू किया गया और इसे फॉरेस्ट अधिकारी भवानी सिंह जादौन को सूचना देकर लाडपुरा रेंज के जंगल में छोड़ा गया है.
इसे भी पढे़ं. 2 दिन से कार में घूम रहा था कोबरा, कभी बोनट, कभी इंजन पर दिखा, देखें VIDEO - Cobra in Car
इसी तरह से देवली माचियान किशनपुरा तकिया नयागांव निवासी निर्मल वर्मा ने सूचना दी थी कि उनके घर में कोबरा आ गया है. मौके पर जाकर देखा तब करीब 5.30 फीट लंबा कोबरा घर में था, जिसका रेस्क्यू किया गया और उसे जंगल में रिलीज किया गया है. निर्मल वर्मा का कहना है कि घर में एक अंडे की ट्रे रखी हुई थी, जिसमें से कई अंडे गायब है. इन सभी को कोबरा ने खा लिया है.