ETV Bharat / state

कार के बोनट में घुसा मॉनिटर लिजर्ड, घर में कोबरा खा गया अंडे, दोनों को किया रेस्क्यू - Rescue of Cobra and Monitor Lizard - RESCUE OF COBRA AND MONITOR LIZARD

बारिश के कारण वन्यजीव अपने बिलों से निकल कर बाहर आ रहे हैं. कई बार ये घरों में भी घुस जा रहे हैं. कोटा में दो मामले सामने आए, जहां एक मामले में कोबरा घर में घुस गया. वहीं, दूसरे मामले में मॉनिटर लिजर्ड को कार के बोनट के नजदीक से रेस्क्यू किया गया.

मॉनिटर लिजर्ड और कोबरा का रेस्क्यू
मॉनिटर लिजर्ड और कोबरा का रेस्क्यू (Etv Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 3:31 PM IST

मॉनिटर लिजर्ड और कोबरा का रेस्क्यू (ETV Bharat Kota)

कोटा. बारिश का सीजन आते ही नदी नालों में पानी आने लगा है. इसके चलते वन्यजीव के बिलों में भी पानी भर गया है. वन्यजीव अब इधर-उधर जगह तलाश रहे हैं. कोटा में आज भी दो मामले सामने आए हैं, जिसमें एक कोबरा सांप घर में घुस गया और घर में रखे हुए अंडों का सेवन कर गया. दूसरे मामले में मॉनिटर लिजर्ड भी बाहर आया और एक कार के बोनट में इंजन के पास घुस गया, जिसका रेस्क्यू किया गया.

ढाई फीट लंबा मॉनिटर लिजर्ड : वन्यजीव रेस्क्यूर गोविंद शर्मा ने बताया कि बजरंग नगर त्रिवेणी आवास निवासी शिवदयाल का उनके पास फोन आया था कि उनकी कार के बोनट के नजदीक बड़ी छिपकली नजर आई. इसके चलते शिवदयाल और उनका पूरा परिवार डर गया था. सूचना पर मौके पर पहुंचे. बोनट खेलने के बाद करीब ढाई फीट लंबा मॉनिटर लिजर्ड नजर आया. उसका रेस्क्यू किया गया और इसे फॉरेस्ट अधिकारी भवानी सिंह जादौन को सूचना देकर लाडपुरा रेंज के जंगल में छोड़ा गया है.

इसे भी पढे़ं. 2 दिन से कार में घूम रहा था कोबरा, कभी बोनट, कभी इंजन पर दिखा, देखें VIDEO - Cobra in Car

इसी तरह से देवली माचियान किशनपुरा तकिया नयागांव निवासी निर्मल वर्मा ने सूचना दी थी कि उनके घर में कोबरा आ गया है. मौके पर जाकर देखा तब करीब 5.30 फीट लंबा कोबरा घर में था, जिसका रेस्क्यू किया गया और उसे जंगल में रिलीज किया गया है. निर्मल वर्मा का कहना है कि घर में एक अंडे की ट्रे रखी हुई थी, जिसमें से कई अंडे गायब है. इन सभी को कोबरा ने खा लिया है.

मॉनिटर लिजर्ड और कोबरा का रेस्क्यू (ETV Bharat Kota)

कोटा. बारिश का सीजन आते ही नदी नालों में पानी आने लगा है. इसके चलते वन्यजीव के बिलों में भी पानी भर गया है. वन्यजीव अब इधर-उधर जगह तलाश रहे हैं. कोटा में आज भी दो मामले सामने आए हैं, जिसमें एक कोबरा सांप घर में घुस गया और घर में रखे हुए अंडों का सेवन कर गया. दूसरे मामले में मॉनिटर लिजर्ड भी बाहर आया और एक कार के बोनट में इंजन के पास घुस गया, जिसका रेस्क्यू किया गया.

ढाई फीट लंबा मॉनिटर लिजर्ड : वन्यजीव रेस्क्यूर गोविंद शर्मा ने बताया कि बजरंग नगर त्रिवेणी आवास निवासी शिवदयाल का उनके पास फोन आया था कि उनकी कार के बोनट के नजदीक बड़ी छिपकली नजर आई. इसके चलते शिवदयाल और उनका पूरा परिवार डर गया था. सूचना पर मौके पर पहुंचे. बोनट खेलने के बाद करीब ढाई फीट लंबा मॉनिटर लिजर्ड नजर आया. उसका रेस्क्यू किया गया और इसे फॉरेस्ट अधिकारी भवानी सिंह जादौन को सूचना देकर लाडपुरा रेंज के जंगल में छोड़ा गया है.

इसे भी पढे़ं. 2 दिन से कार में घूम रहा था कोबरा, कभी बोनट, कभी इंजन पर दिखा, देखें VIDEO - Cobra in Car

इसी तरह से देवली माचियान किशनपुरा तकिया नयागांव निवासी निर्मल वर्मा ने सूचना दी थी कि उनके घर में कोबरा आ गया है. मौके पर जाकर देखा तब करीब 5.30 फीट लंबा कोबरा घर में था, जिसका रेस्क्यू किया गया और उसे जंगल में रिलीज किया गया है. निर्मल वर्मा का कहना है कि घर में एक अंडे की ट्रे रखी हुई थी, जिसमें से कई अंडे गायब है. इन सभी को कोबरा ने खा लिया है.

Last Updated : Jul 8, 2024, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.