भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पाकिस्तान के मंत्री द्वारा 370 पर दिए गए बयान के बाद कहा कि कांग्रेस का दुश्मनों के साथ मिल जाना बेहद शर्मनाक है. जो पाकिस्तान कह रहा है, वही कांग्रेस राग अलाप रही है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस देश में पाकिस्तान के एजेंडे को बढ़ावा देने का काम रही है. केवल चुनावी राजनीति के लिए कांग्रेस देश के दुश्मनों से हाथ मिलाना चाहती है, जो बेहद शर्मनाक है और निंदनीय है.
#WATCH | Bhopal: On Pakistan Defence Minister reportedly backing Congress-NC alliance's stand on Article 370, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, " pakistan's defence minister is openly saying that pakistan, congress and nc have the same opinion regarding abrogation of articles… pic.twitter.com/HHbnn1DND5
— ANI (@ANI) September 19, 2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांगा जवाब
डॉ. मोहन यादव ने कहा, पाकिस्तान के मंत्री कश्मीर से धारा 370 को लेकर बात कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव हो जाने के बाद कांग्रेस का धारा 370 के प्रति समर्थन पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने जैसा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मुद्दे पर माफी मांगें और पाकिस्तान के बयान का कठोरता के साथ जवाब दें. साथ ही वे इस मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट करें कि क्या कांग्रेस पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है?
क्या पाकिस्तान ने कराया गठबंधन?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़े शब्दों में कहा, '' आज पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने के मसले पर खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं कि उनकी कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की एक राय है, तो क्या ये गठबंधन पाकिस्तान ने कराया है? अगर कांग्रेस पाकिस्तानी एजेंडे को देश में लागू कर रही है, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा.
Read more - राहुल गांधी को आतंकी बताने पर भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- पीएम मोदी की लीडरशिप करवा रही विरोध |
क्या था पाकिस्तान के मंत्री का 370 पर बयान?
दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल से इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनका देश कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के विचारों से सहमत है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाना चाहिए.