ETV Bharat / state

क्राइम सीन पर ही हो जाएगी सबूतों की जांच, घटनास्थल पर तुंरत पहुंचेगी मोहन सरकार की फोरेंसिक मोबाइल वैन - Forensic Mobile Van Madhya Pradesh - FORENSIC MOBILE VAN MADHYA PRADESH

आपराधिक घटनाओं के पर्दाफाश में फोरेंसिक जांच की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. अपराधी की उंगलियों के निशान और छोड़े गए बाकी सबूतों से उसे पकड़ना आसान हो जाता है. जुटाए गए इन सबूतों को परीक्षण के लिए फिर लैब भेजा जाता है, जिसमें काफी समय लगता है. पर अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि मोहन यादव सरकार जल्द ही 57 फॉरेंसिक मोबाइल वैन खरीदने जा रही है.

MOHAN YADAV GOVT FORENSIC VANS
क्राइम सीन पर ही हो जाएगी सबूतों की जांच (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 4:29 PM IST

भोपाल : आपराधिक घटनाओं के बाद सबूत को फोरेंसिक लैब भेजने से जांच में लंबा समय लगता था, कई बार साक्ष्य पुराने होने से घटना के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती थी. लेकिन अब सरकार जल्द ही 57 फोरेंसिक मोबाइल वैन खरीदने जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही यह फोरेंसिक वैन मौके पर पहुंचेगी और मौके पर ही साक्ष्यों का परीक्षण करेगी.

तुरंत मिलेगी फिंगर प्रिंट और डीएनए की रिपोर्ट

फोरेंसिक मोबाइल वैन के आने के बाद मौके पर मिले खून के नमूनों की भी जांच हो सकेगी. वैन में मौजूद यंत्रों और रसायन की मदद से तुरंत पता चल सकेगा कि खून मृतक का है, या किसी और का. इसके अलावा महिलाओं से होने वाले अपराध, खासकर दुष्कर्म के मामले में भी मोबाइल फोरेंसिक वैन काफी मददगार साबित होगी. इस मोबाइल फोरेंसिक साइंस लैब द्वारा डीएनए परीक्षण, सीरम, गनशाट, डकैती, विस्फोटक सामग्री, फिंगर प्रिंट, फुट प्रिंट, लाइ डिटेक्टिंग, टायर मार्क्स आदि की जांच घटना स्थल पर ही हो जाएगी.

Forensic Mobile Van Madhya Pradesh
अंदर से कुछ ऐसी दिखेगी मोबाइल वैन (Etv Bharat)

मोबाइल वैन में रहेंगी 14 प्रकार की जांच किट

फुट प्रिंट व टायर कास्टिंग, हाई इंटेन्सिटी फोरेंसिक लाइट सोर्स, क्राइम सीन प्रोटेक्शन, ब्लड एंड सीमन स्क्रीनिंग और कलेक्शन, जनरल इंवेस्टिगेशन, डीएनए एंड सेक्सुअल असॉल्ट एविडेंस, कंपलीट फिंगर प्रिंट लिफ्टिंग, नारकोटिक्स स्क्रीनिंग एंड कलेक्शन, एवीडेंस कलेक्शन एड पैकिंग, एक्सप्लोसिव स्क्रीनिंग एंड कलेक्शन, आरसन्ल इंवेस्टिगेटिव किट विथ गैस डिटेक्शन, फिंगर प्रिंट डेवलपमेंट, गन शाट रिड्यूस स्क्रीनिंग और कलेक्शन, बुलेट होल स्क्रीनिंग एंड कलेक्शन की सुविधा इस फोरेंसिक वैन में उपलब्ध होगी.

36 करोड़ रु में खरीदी जा रहीं मोबाइल वैन

जिस कंपनी को टेंडर दिया जाएगा, उसे तय मापदंडों के अनुसार मोबाइन वैन का डिजायन करना होगा. एमपी में 57 फोरेंसिक लैब के लिए 36 करोड़ 94 लाख रु का प्रावधान किया गया है. एक फोरेंसिक मोबाइल वैन की कीमत करीब 64 लाख रु होगी. इसके लिए केंद्र सरकार से स्वीकृती मिल गई है. राशि जारी होते ही वाहन खरीदने के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. इस मोबाइल वैन में जांच के लिए 14 प्रकार की किट होंगी, जबकि अभी फोरेंसिक टीम के पास साक्ष्यों की जांच के लिए 3 से 4 प्रकार की किट ही उपलब्ध हैं.

Read more -

ट्रांसफर नीति, बड़े बदलाव की तैयारी, मोहन कैबिनेट में आ रहा नया प्रस्ताव, होंगे तबादले ही तबादले

राज्य सरकार अलग से खरीदेगी फोरेंसिक मोबाइल वैन

फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री भोपाल के डायरेक्टर शशिकांत शुक्ला ने बताया, '' 57 फोरेंसिक मोबाइल वैन खरीदने के लिए केंद्र सरकार राशि दे रही है. इसके बाद राज्य सरकार भी 59 नई मोबाइल वैन खरीदने वाली है. इसका प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा गया है. इन गाड़ियों के आने के बाद घटनास्थल पर ही साक्ष्यों की जांच हो सकेगी. बड़े जिलों में 3 से 4 मोबाइल वैन को तैनात किया जाएगा. जबकि जनसंख्या और अपराध के आंकड़े के अनुसार अन्य जिलों को मोबाइन वैन दी जाएंगी.

भोपाल : आपराधिक घटनाओं के बाद सबूत को फोरेंसिक लैब भेजने से जांच में लंबा समय लगता था, कई बार साक्ष्य पुराने होने से घटना के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती थी. लेकिन अब सरकार जल्द ही 57 फोरेंसिक मोबाइल वैन खरीदने जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही यह फोरेंसिक वैन मौके पर पहुंचेगी और मौके पर ही साक्ष्यों का परीक्षण करेगी.

तुरंत मिलेगी फिंगर प्रिंट और डीएनए की रिपोर्ट

फोरेंसिक मोबाइल वैन के आने के बाद मौके पर मिले खून के नमूनों की भी जांच हो सकेगी. वैन में मौजूद यंत्रों और रसायन की मदद से तुरंत पता चल सकेगा कि खून मृतक का है, या किसी और का. इसके अलावा महिलाओं से होने वाले अपराध, खासकर दुष्कर्म के मामले में भी मोबाइल फोरेंसिक वैन काफी मददगार साबित होगी. इस मोबाइल फोरेंसिक साइंस लैब द्वारा डीएनए परीक्षण, सीरम, गनशाट, डकैती, विस्फोटक सामग्री, फिंगर प्रिंट, फुट प्रिंट, लाइ डिटेक्टिंग, टायर मार्क्स आदि की जांच घटना स्थल पर ही हो जाएगी.

Forensic Mobile Van Madhya Pradesh
अंदर से कुछ ऐसी दिखेगी मोबाइल वैन (Etv Bharat)

मोबाइल वैन में रहेंगी 14 प्रकार की जांच किट

फुट प्रिंट व टायर कास्टिंग, हाई इंटेन्सिटी फोरेंसिक लाइट सोर्स, क्राइम सीन प्रोटेक्शन, ब्लड एंड सीमन स्क्रीनिंग और कलेक्शन, जनरल इंवेस्टिगेशन, डीएनए एंड सेक्सुअल असॉल्ट एविडेंस, कंपलीट फिंगर प्रिंट लिफ्टिंग, नारकोटिक्स स्क्रीनिंग एंड कलेक्शन, एवीडेंस कलेक्शन एड पैकिंग, एक्सप्लोसिव स्क्रीनिंग एंड कलेक्शन, आरसन्ल इंवेस्टिगेटिव किट विथ गैस डिटेक्शन, फिंगर प्रिंट डेवलपमेंट, गन शाट रिड्यूस स्क्रीनिंग और कलेक्शन, बुलेट होल स्क्रीनिंग एंड कलेक्शन की सुविधा इस फोरेंसिक वैन में उपलब्ध होगी.

36 करोड़ रु में खरीदी जा रहीं मोबाइल वैन

जिस कंपनी को टेंडर दिया जाएगा, उसे तय मापदंडों के अनुसार मोबाइन वैन का डिजायन करना होगा. एमपी में 57 फोरेंसिक लैब के लिए 36 करोड़ 94 लाख रु का प्रावधान किया गया है. एक फोरेंसिक मोबाइल वैन की कीमत करीब 64 लाख रु होगी. इसके लिए केंद्र सरकार से स्वीकृती मिल गई है. राशि जारी होते ही वाहन खरीदने के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. इस मोबाइल वैन में जांच के लिए 14 प्रकार की किट होंगी, जबकि अभी फोरेंसिक टीम के पास साक्ष्यों की जांच के लिए 3 से 4 प्रकार की किट ही उपलब्ध हैं.

Read more -

ट्रांसफर नीति, बड़े बदलाव की तैयारी, मोहन कैबिनेट में आ रहा नया प्रस्ताव, होंगे तबादले ही तबादले

राज्य सरकार अलग से खरीदेगी फोरेंसिक मोबाइल वैन

फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री भोपाल के डायरेक्टर शशिकांत शुक्ला ने बताया, '' 57 फोरेंसिक मोबाइल वैन खरीदने के लिए केंद्र सरकार राशि दे रही है. इसके बाद राज्य सरकार भी 59 नई मोबाइल वैन खरीदने वाली है. इसका प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा गया है. इन गाड़ियों के आने के बाद घटनास्थल पर ही साक्ष्यों की जांच हो सकेगी. बड़े जिलों में 3 से 4 मोबाइल वैन को तैनात किया जाएगा. जबकि जनसंख्या और अपराध के आंकड़े के अनुसार अन्य जिलों को मोबाइन वैन दी जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.