ETV Bharat / state

पुलिस पर हमलाकर भीड़ ने वारंटी को छुड़ाया, पिस्तौल निकाली.. तब बची पुलिसकर्मियों की जान!

पटना के धनरुआ में वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला किया है. जिस वजह से वहां अफरातफरी मच गई.

Attack on police team In Patna
धनरुआ में पुलिस टीम पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

पटना: राजधानी पटना के थनरुआ थाना क्षेत्र के पभेड़ी मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप के पास भीड़ ने उस समय पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जब पुलिसकर्मी सादे लिवास में एक अपराधी को पकड़ने गई थी. इस दौरान धनरुआ थाना के अवर निरीक्षक बेचु राम के हाथों से गिरफ्तार अपराधी को भीड़ छुड़ा लिया और उनके साथ हाथापाई कर दी. बाद में बेचु राम अपनी सर्विस रिवाल्वर को निकाला. इसके बाद भीड़ इधर-उधर छंट गयी और उसके बाद वे वहां से निकलकर थाना पहुंचे.

भीड़ का पुलिस टीम पर हमला: जानकारी के अनुसार धनरुआ में पैक्स चुनाव को लेकर नामाकंन की प्रक्रिया चल रही है. जहां छाती पंचायत से संजीवन कुमार उर्फ भोला के द्वारा अपना नामाकंन किया गया. उसके बाद नामाकंन में पहुंचे उनके समर्थकों के लिए पेट्रोल पंप पर नाश्ता की व्यवस्था की गयी थी. बताया जाता है कि उसी भीड़ में धनरुआ थाने के किसी मामले में एक वांंछित अपराधी सह थाना के बुधुरामचक निवासी सोनु कुमार के होने की सूचना धनरुआ पुलिस को मिली.

पुलिस को निकालना पड़ा रिवाल्वर: इसके बाद उस मामले के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक बेचु राम कुछ पुलिस को लेकर सादे लिवास में वहां पहुंचकर सोनू को गिरफ्तार करना चाहा. जहां वहां मौजूद भीड़ उनके ऊपर टूट पड़ी और हाथापाई करते हुए सोनू को छुड़ा लिया. इधर भीड़ से घिर चुके अवर निरीक्षक बेचु राम को अंततः अपने बचाव के लिए सर्विस रिवाल्वर निकालनी पड़ी. उसके बाद भीड़ इधर-उधर छंट गयी और उसके बाद बेचु राम वहां से निकल सीधे थाना पहुंचे और इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया.

क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस बाबत थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि एक अपराधी के भीड़ में शामिल होने की सूचना पर अवर निरीक्षक बेचु राम वहां गये थे और उस अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया था. बाद मे भीड़ ने अपराधी को छुड़ा लिया और उनके साथ बदसलूकी भी की है. हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद भीड़ भाग गई और वारंटी को पकड़ लिया गया.

"एक अपराधी के भीड़ में शामिल होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अवर निरीक्षक बेचु राम वहां गये थे और उक्त अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया था. बाद में भीड़ ने अपराधी को छुड़ा लिया और उनके साथ बदसलूकी भी की है. मामले में कार्रवाई की जा रही है."- ललित विजय, थानाध्यक्ष, धनरुआ थाना

पटना: राजधानी पटना के थनरुआ थाना क्षेत्र के पभेड़ी मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप के पास भीड़ ने उस समय पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जब पुलिसकर्मी सादे लिवास में एक अपराधी को पकड़ने गई थी. इस दौरान धनरुआ थाना के अवर निरीक्षक बेचु राम के हाथों से गिरफ्तार अपराधी को भीड़ छुड़ा लिया और उनके साथ हाथापाई कर दी. बाद में बेचु राम अपनी सर्विस रिवाल्वर को निकाला. इसके बाद भीड़ इधर-उधर छंट गयी और उसके बाद वे वहां से निकलकर थाना पहुंचे.

भीड़ का पुलिस टीम पर हमला: जानकारी के अनुसार धनरुआ में पैक्स चुनाव को लेकर नामाकंन की प्रक्रिया चल रही है. जहां छाती पंचायत से संजीवन कुमार उर्फ भोला के द्वारा अपना नामाकंन किया गया. उसके बाद नामाकंन में पहुंचे उनके समर्थकों के लिए पेट्रोल पंप पर नाश्ता की व्यवस्था की गयी थी. बताया जाता है कि उसी भीड़ में धनरुआ थाने के किसी मामले में एक वांंछित अपराधी सह थाना के बुधुरामचक निवासी सोनु कुमार के होने की सूचना धनरुआ पुलिस को मिली.

पुलिस को निकालना पड़ा रिवाल्वर: इसके बाद उस मामले के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक बेचु राम कुछ पुलिस को लेकर सादे लिवास में वहां पहुंचकर सोनू को गिरफ्तार करना चाहा. जहां वहां मौजूद भीड़ उनके ऊपर टूट पड़ी और हाथापाई करते हुए सोनू को छुड़ा लिया. इधर भीड़ से घिर चुके अवर निरीक्षक बेचु राम को अंततः अपने बचाव के लिए सर्विस रिवाल्वर निकालनी पड़ी. उसके बाद भीड़ इधर-उधर छंट गयी और उसके बाद बेचु राम वहां से निकल सीधे थाना पहुंचे और इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया.

क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस बाबत थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि एक अपराधी के भीड़ में शामिल होने की सूचना पर अवर निरीक्षक बेचु राम वहां गये थे और उस अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया था. बाद मे भीड़ ने अपराधी को छुड़ा लिया और उनके साथ बदसलूकी भी की है. हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद भीड़ भाग गई और वारंटी को पकड़ लिया गया.

"एक अपराधी के भीड़ में शामिल होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अवर निरीक्षक बेचु राम वहां गये थे और उक्त अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया था. बाद में भीड़ ने अपराधी को छुड़ा लिया और उनके साथ बदसलूकी भी की है. मामले में कार्रवाई की जा रही है."- ललित विजय, थानाध्यक्ष, धनरुआ थाना

ये भी पढ़ें:

पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों का हमला, दारोगा को घेरा तो जान बचाने के लिए करनी पड़ी हवाई फायरिंग

जहरीली शराब से मौतों के बाद भी बुलंद हैं शराब माफियाओं के हौसले, पुलिस टीम पर हमला कर साथियों को छुड़ा ले गए

छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम पर हमला, बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.