ETV Bharat / state

एक-दो दिन में किरोड़ी मीणा लेंगे उचित निर्णय, वो जो कहते हैं वो करते हैं : विधायक राजेंद्र मीणा - KIRODI LAL MEENA CONTROVERSY

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे और महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि किरोड़ी मीणा जो कहते हैं, उसे करते हैं. आप सभी लोग धैर्य रखें. एक-दो दिन में किरोड़ी मीणा उचित निर्णय लेकर जनता के बीच संदेश देंगे.

विधायक राजेंद्र प्रधान का बयान
विधायक राजेंद्र प्रधान का बयान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 16, 2024, 3:44 PM IST

विधायक राजेंद्र मीणा का बड़ा बयान (ETV Bharat Dausa)

दौसा. मेहंदीपुर बालाजी में रविवार को सपरिवार बालाजी दर्शन के लिए पहुंचे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे और महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि किरोड़ी लाल जो कहते हैं, उसे करते हैं. महुवा विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किरोड़ी मीणा को 7 सीटों की जिम्मेदारी दी थी. इसके लिए किरोड़ी लाल ने कहा था, "इन 7 सीटों में से एक भी भाजपा हार गई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा." ऐसे में प्राण जाए पर वचन ना जाए, इसकी पालना करने का उन्होंने संदेश दिया है. विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि आप सभी लोग धैर्य रखें. एक-दो दिन में किरोड़ी लाल मीणा उचित निर्णय लेकर जनता के बीच संदेश देंगे.

विपक्ष ने आम जनता को किया भ्रमित : लोकसभा चुनाव 2024 में दौसा सहित 11 सीटों पर बीजेपी की हार के बारे में विधायक ने कहा कि विपक्ष ने आमजनता को भ्रमित करने का काम किया था, जिसके कारण हमारी लोकसभा में हार हुई. एनडीए गठबंधन के 400 पार के नारे को विपक्ष ने जनता के बीच गलत तरीके से पेश करते हुए आरक्षण और संविधान के प्रति गलत धारणा लोगों के मन में बनाई. पार्टी राजस्थान में मिली 11 सीटों पर हार की समीक्षा करने में जुटी है. साथ ही आगामी समय में प्रदेश में होने वाले पंचायत और नगर पालिका चुनाव में एक बार फिर से परचम लहराएगी.

इसे भी पढ़ें-किरोड़ी लाल मीणा ने छोड़ी मंत्रियों को मिलने वाली सुविधाएं, अब जल्द दे सकते हैं इस्तीफा - Kirodi Meena Gave Up Facilities

मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने किया स्वागत : विधायक ने सपरिवार बालाजी महाराज सहित भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने विधायक का स्वागत किया. इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

विधायक राजेंद्र मीणा का बड़ा बयान (ETV Bharat Dausa)

दौसा. मेहंदीपुर बालाजी में रविवार को सपरिवार बालाजी दर्शन के लिए पहुंचे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे और महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि किरोड़ी लाल जो कहते हैं, उसे करते हैं. महुवा विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किरोड़ी मीणा को 7 सीटों की जिम्मेदारी दी थी. इसके लिए किरोड़ी लाल ने कहा था, "इन 7 सीटों में से एक भी भाजपा हार गई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा." ऐसे में प्राण जाए पर वचन ना जाए, इसकी पालना करने का उन्होंने संदेश दिया है. विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि आप सभी लोग धैर्य रखें. एक-दो दिन में किरोड़ी लाल मीणा उचित निर्णय लेकर जनता के बीच संदेश देंगे.

विपक्ष ने आम जनता को किया भ्रमित : लोकसभा चुनाव 2024 में दौसा सहित 11 सीटों पर बीजेपी की हार के बारे में विधायक ने कहा कि विपक्ष ने आमजनता को भ्रमित करने का काम किया था, जिसके कारण हमारी लोकसभा में हार हुई. एनडीए गठबंधन के 400 पार के नारे को विपक्ष ने जनता के बीच गलत तरीके से पेश करते हुए आरक्षण और संविधान के प्रति गलत धारणा लोगों के मन में बनाई. पार्टी राजस्थान में मिली 11 सीटों पर हार की समीक्षा करने में जुटी है. साथ ही आगामी समय में प्रदेश में होने वाले पंचायत और नगर पालिका चुनाव में एक बार फिर से परचम लहराएगी.

इसे भी पढ़ें-किरोड़ी लाल मीणा ने छोड़ी मंत्रियों को मिलने वाली सुविधाएं, अब जल्द दे सकते हैं इस्तीफा - Kirodi Meena Gave Up Facilities

मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने किया स्वागत : विधायक ने सपरिवार बालाजी महाराज सहित भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने विधायक का स्वागत किया. इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.