कुचामनसिटी: डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं उपखंड के बाकलिया गांव में बीस दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. हत्या के 20 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है. एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका. इसे लेकर लाडनूं विधायक मुकेश भाकर की अगुवाई में मंगलवार को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने डीडवाना में एसपी कार्यालय के सामने धरना दिया.
इस मौके पर विधायक भाकर ने कहा कि बीस दिन पहले ओमप्रकाश सारण नामक युवक की हत्या हुई थी. इस घटना को 20 दिन हो चुके हैं. पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है, ना तो हत्यारे पकड़े गए हैं, ना ही परिजनों को किसी प्रकार की कोई मदद मिली. उन्होंने कहा कि पहले भी लाडनूं में तीन दिन तक धरना दिया गया था, तब प्रशासन ने 15 दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक एक भी आरोपी नहीं पकड़ा जा सका.
लाडनूं में सीआई की नियुक्ति की मांग: विधायक भाकर ने लाडनूं में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए सीआई की नियुक्ति करने की मांग की.साथ ही हत्या के मामले की जांच टीम बदलकर एसपी के सुपरविजन में नई टीम बनाने और एफएसएल की जांच पूरी करने की मांग की. विधायक ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो लोग मिलकर जयपुर कूच करेंगे और मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे.
एसपी ने दिया आश्वासन: धरने के बाद विधायक की एसपी के साथ वार्ता हुई, जिसमें एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने आश्वासन दिया कि पुलिस तत्परता से मामले की जांच में जुटी है. ब्लाइंड मर्डर होने के कारण मामले की अलग-अलग पहलुओं से जांच की जा रही है.उन्होंने कहा कि जिस दिशा में जांच बढ़ रही है. उससे उम्मीद है कि 15 दिन के भीतर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. एसपी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया.