सीकर: जिले की एक तहसील में सप्ताह भर पहले लापता हुई घूमंतु परिवार की युवती का शव मिला. परिजनों ने युवती के अपहरण करने और बलात्कार के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने विरोधस्वरूप शव नहीं उठाया. बाद में पुलिस समझाइश की. पुलिस ने युवती के पिता की रिपोर्ट पर बलात्कार व हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद रविवार को अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया.
पुलिस उपाधीक्षक दिलीप मीणा ने बताया कि नेशनल हाइवे के पास शनिवार को पुलिस को एक युवती का शव मिला था. शव सड़ी-गली अवस्था में था. युवती के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि दो तीन युवक दो नवंबर को मोटरसाइकिल पर उनके घर आए थे तथा उसकी बेटी को उठाकर ले जाने तथा जान से मारने की धमकी देकर गए थे.
युवती के पिता ने धमकी देने वाले युवकों के खिलाफ उसकी बेटी के साथ बलात्कार करने तथा उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. युवती के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने बलात्कार व हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी: इससे पहले 4 नवंबर को मृतका की मां ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी. इसमें कहा गया कि उसकी बेटी सुबह घर से निकली थी, जो शाम तक वापस नहीं आई. परिजन उसे अपने स्तर पर भी तलाशते रहे. सात दिन बाद उसका शव ही मिला. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान युवती के गले पर चोट के निशान मिले हैं.शव बुरी तरह सड़-गल गया था. शव को एफएसएल जांच के लिए विसरा भेजा गया है.