कुल्लू: जिला कुल्लू के 15 मील में ब्यास नदी के किनारे मनाली पुलिस की टीम ने एक युवती का शव बरामद किया है. युवती 7 अगस्त से लापता चल रही थी. परिजनों ने इस संबंध में मनाली पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. ऐसे में अब पुलिस की टीम ने युवती का शव अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. वहीं, अभी तक मौत के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि आखिर किन कारणों के चलते युवती की मौत हुई है.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस की टीम ने दो युवकों को भी इस मामले में हिरासत में लिया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार खखनाल की रहने वाली युवती पर्सिलिया बीती 7 अगस्त को ओल्ड मनाली अपने दोस्तों से मिलने गई थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी. इसके बाद पर्सिलिया के पिता डेनियल ने मनाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. पर्सिलिया के पिता डेनियल स्विट्जरलैंड के रहने वाले हैं, जबकि माता जिला कुल्लू की स्थानीय गांव की रहने वाली है.
कुल्लू पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं, मंगलवार सुबह पुलिस की टीम को सूचना मिली कि 15 मील में ब्यास नदी में एक युवती का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि, 'पुलिस की टीम मामले की छानबीन कर रही है. युवती की मौत किन कारणों के चलते हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल पुलिस इस मामले में दो युवकों से भी पूछताछ कर रही है.'