ETV Bharat / state

मिर्जापुर में बंगले से मॉर्निंग वॉक पर निकले नगर मजिस्ट्रेट पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, पैर में काटा; खूंखार कुत्तों के आतंक से लोग परेशान - Mirzapur Dangerous dogs - MIRZAPUR DANGEROUS DOGS

मिर्जापुर के लोग कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रहीं हैं. बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक परेशान हैं. मॉर्निंग वॉक पर निकले नगर मजिस्ट्रेट पर भी कुत्ते न हमला कर दिया.

आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं.
आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 9:59 AM IST

मिर्जापुर : बहराइच समेत यूपी के कई जिले खूंखार भेड़ियों के आतंक से जूझ रहे हैं. वहीं मिर्जापुर में आवारा कुत्तों से लोग परेशान हैं. कुत्ते आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. अपने बंगले के बाहर टहल रहे नगर मजिस्ट्रेट को भी कुत्ते ने काट लिया. इससे उन्हें टिटनेस और एंटी रैबिज का इंजेक्शन लगवाना पड़ा. इलाके के लोगों ने कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है.

नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह बुधवार की सुबह अपने बंगले के बाहर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान एक आवारा कुत्ता उनकी ओर दौड़ पड़ा. इससे पहले कि वह कुछ संभल पाते कुत्ते ने उनके पैर में अपने दांत गड़ा दिए. शोर सुनकर दौड़े कर्मचारियों ने कुत्ते को भगाया. इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट ने जिला मंडलीय अस्पताल पहुंच कर टिटनेस व एंटी रैबिज का इंजेक्शन लगवाया. नगर मजिस्ट्रेट इलाज के बाद घर चले गए. उन्होंने कहीं भी शिकायत नहीं दर्ज कराई.

गुरुवार की शाम को भी संतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोरी के पनियरा मौजा में कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही संतराम की तीन वर्षीय बेटी अनन्या पर हमला कर दिया. उसने कई जगह बच्ची को काट लिया. चेहरे एवं गले पर जख्म हो गए. कुत्ते को काटते देख परिजनों ने लाठी-डंडे से उसे भगाया. आनन फानन में मासूम को इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी पहुंचाया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है.

नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह (फाइल फोटो)
नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह (फाइल फोटो) (Photo Credit; ETV Bharat)

देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के दुबरा पहाड़ी गांव में भी घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहे बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया. शिव शंकर मौर्य का 3 वर्षीय बेटा शिवांश बच्चों के साथ घर की बहुत-बहुत इस दौरान आवारा कुत्ते ने काट लिया. उसे जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया.

लालगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक देखा जा रहा है. लालगंज, दुबार, लहंगपुर, बरकछ, तिलांव, कोटाघाट, बबुरा, और ड्रमंडगंज जैसे गांवों में कुत्तों के झुंड खुलेआम घूम रहे हैं और राह चलते लोगों को काट रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कई बार इस समस्या का समाधान करने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इन आवारा कुत्तों से निजात नहीं दिलाई गई तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.

यह भी पढ़ें : VIDEO : मंच पर फूट-फूटकर रोए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, बोले- कांग्रेस ने मुझे फंसाया

मिर्जापुर : बहराइच समेत यूपी के कई जिले खूंखार भेड़ियों के आतंक से जूझ रहे हैं. वहीं मिर्जापुर में आवारा कुत्तों से लोग परेशान हैं. कुत्ते आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. अपने बंगले के बाहर टहल रहे नगर मजिस्ट्रेट को भी कुत्ते ने काट लिया. इससे उन्हें टिटनेस और एंटी रैबिज का इंजेक्शन लगवाना पड़ा. इलाके के लोगों ने कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है.

नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह बुधवार की सुबह अपने बंगले के बाहर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान एक आवारा कुत्ता उनकी ओर दौड़ पड़ा. इससे पहले कि वह कुछ संभल पाते कुत्ते ने उनके पैर में अपने दांत गड़ा दिए. शोर सुनकर दौड़े कर्मचारियों ने कुत्ते को भगाया. इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट ने जिला मंडलीय अस्पताल पहुंच कर टिटनेस व एंटी रैबिज का इंजेक्शन लगवाया. नगर मजिस्ट्रेट इलाज के बाद घर चले गए. उन्होंने कहीं भी शिकायत नहीं दर्ज कराई.

गुरुवार की शाम को भी संतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोरी के पनियरा मौजा में कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही संतराम की तीन वर्षीय बेटी अनन्या पर हमला कर दिया. उसने कई जगह बच्ची को काट लिया. चेहरे एवं गले पर जख्म हो गए. कुत्ते को काटते देख परिजनों ने लाठी-डंडे से उसे भगाया. आनन फानन में मासूम को इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी पहुंचाया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है.

नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह (फाइल फोटो)
नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह (फाइल फोटो) (Photo Credit; ETV Bharat)

देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के दुबरा पहाड़ी गांव में भी घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहे बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया. शिव शंकर मौर्य का 3 वर्षीय बेटा शिवांश बच्चों के साथ घर की बहुत-बहुत इस दौरान आवारा कुत्ते ने काट लिया. उसे जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया.

लालगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक देखा जा रहा है. लालगंज, दुबार, लहंगपुर, बरकछ, तिलांव, कोटाघाट, बबुरा, और ड्रमंडगंज जैसे गांवों में कुत्तों के झुंड खुलेआम घूम रहे हैं और राह चलते लोगों को काट रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कई बार इस समस्या का समाधान करने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इन आवारा कुत्तों से निजात नहीं दिलाई गई तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.

यह भी पढ़ें : VIDEO : मंच पर फूट-फूटकर रोए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, बोले- कांग्रेस ने मुझे फंसाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.