ETV Bharat / state

घर का काम करो, वरना कर दूंगा फेल, फिर बच्ची की छत से गिरकर मौत परिजनों का हंगामा - Minor student dies

Minor student dies कोंडागांव में नाबालिग बच्ची की छत से गिरकर मौत हो गई है.इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक ने फेल करने की धमकी देकर बच्ची को अपने घर पर काम में लगाया था.Kondagaon minor death Case

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 8, 2024, 7:31 PM IST

Minor student dies
बच्ची की गिरकर हो गई मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोंडगांव : जिला मुख्यालय के सितली गांव में नाबालिग छात्रा की निर्माण कार्य के दौरान छत से गिरकर मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जिस घर से गिरकर बच्ची की मौत हुई है,वो एक शिक्षक का घर है.जहां रहने वाले शिक्षक विनोद शार्दुल ने अपने घर के काम में जबरन नाबालिग को लगाया था. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया.साथ ही साथ आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.

परिजनों का बड़ा आरोप : नाबालिग के परिजनों का कहना है कि बीते दिन शिक्षक विनोद शार्दुल अपनी बाइक से उनके घर पहुंचा.इस दौरान बच्ची को घर के काम में ले जाना चाहा,लेकिन परिजनों ने मना कर दिया.इसके बाद शिक्षक ने परिजनों को कहा कि यदि वो बच्ची को उसके साथ नहीं भेजेंगे तो परीक्षा में उसे फेल कर देगा.परीक्षा में फेल होने के डर से परिजनों ने बच्ची को टीचर के साथ उसके घर पर काम करने के लिए भेज दिया.इसी दौरान तीसरी मंजिल से बच्ची काम करते वक्त नीचे गिर गई.जिससे उसकी मौत हो गई.

''विनोद शार्दुल मेरे घर आया था. उसके बाद बच्ची को अपने साथ ले गया.फिर बताया कि बच्ची गिर गई है जिला अस्पताल में भर्ती है.जिला अस्पताल में गए तो बच्ची नहीं मिली.बहुत ढूंढा तो पता चला की वो नहीं रही.उसके शरीर को कचरे के जैसा फेंक दिया था.मेरे घर से छोटी बहन को जबरन विनोद शार्दुल लेकर गया था.बोल रहा था कि नहीं जाओगे तो परीक्षा में फेल कर देंगे.''- फुलेश्वरी,मृतिका की बहन

बच्ची की छत से गिरकर मौत परिजनों का हंगामा (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट : परिजनों के मुताबिक पुलिस प्रशासन के पास वो बच्ची की मौत के बाद गए.लेकिन कोई भी उनकी शिकायत लिखने को तैयार नहीं है. परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी शिकायत नहीं लिखी जाएगी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी,तब तक वो नाबालिग बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.इस दौरान पूर्व मंत्री मोहन मरकाम भी मौके पर पहुंचे थे. मोहन मरकाम के मुताबिक नाबालिग को बिना किसी जानकारी के ही काम के लिए लाया गया था. परिजन अपने बच्ची को खोकर अत्यंत दुखी है. उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

''नाबालिग बच्ची का पोस्टमार्टम कर मर्ग इंटीमेशन कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.''-सौरभ उपाध्याय, कोतवाली थाना प्रभारी

आपको बता दें कि परिजनों के आरोप के बाद भी पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला नहीं बनाया है.जबकि आरोप ये है कि फेल करने की धमकी देकर शिक्षक ने बच्ची को उसके घर से लाया था.अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.

रायपुर के मारुति सर्विस सेंटर में लगी तबाही की आग, लपटों में घिरी बिल्डिंग - fire at Maruti service centre
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में कुएं में दम घुटने से 5 की मौत, SDRF ने रेस्क्यू कर निकाले पांचों शव, 5-5 लाख के मुआवजे की घोषणा - JANJGIR CHAMPA FIVE PEOPLE DIED
जांजगीर के बाद कोरबा में मौत के कुएं ने ली चार की जान, गांव में पसरा मौत का मातम - Chhattisgarh WELL ACCIDENT

कोंडगांव : जिला मुख्यालय के सितली गांव में नाबालिग छात्रा की निर्माण कार्य के दौरान छत से गिरकर मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जिस घर से गिरकर बच्ची की मौत हुई है,वो एक शिक्षक का घर है.जहां रहने वाले शिक्षक विनोद शार्दुल ने अपने घर के काम में जबरन नाबालिग को लगाया था. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया.साथ ही साथ आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.

परिजनों का बड़ा आरोप : नाबालिग के परिजनों का कहना है कि बीते दिन शिक्षक विनोद शार्दुल अपनी बाइक से उनके घर पहुंचा.इस दौरान बच्ची को घर के काम में ले जाना चाहा,लेकिन परिजनों ने मना कर दिया.इसके बाद शिक्षक ने परिजनों को कहा कि यदि वो बच्ची को उसके साथ नहीं भेजेंगे तो परीक्षा में उसे फेल कर देगा.परीक्षा में फेल होने के डर से परिजनों ने बच्ची को टीचर के साथ उसके घर पर काम करने के लिए भेज दिया.इसी दौरान तीसरी मंजिल से बच्ची काम करते वक्त नीचे गिर गई.जिससे उसकी मौत हो गई.

''विनोद शार्दुल मेरे घर आया था. उसके बाद बच्ची को अपने साथ ले गया.फिर बताया कि बच्ची गिर गई है जिला अस्पताल में भर्ती है.जिला अस्पताल में गए तो बच्ची नहीं मिली.बहुत ढूंढा तो पता चला की वो नहीं रही.उसके शरीर को कचरे के जैसा फेंक दिया था.मेरे घर से छोटी बहन को जबरन विनोद शार्दुल लेकर गया था.बोल रहा था कि नहीं जाओगे तो परीक्षा में फेल कर देंगे.''- फुलेश्वरी,मृतिका की बहन

बच्ची की छत से गिरकर मौत परिजनों का हंगामा (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट : परिजनों के मुताबिक पुलिस प्रशासन के पास वो बच्ची की मौत के बाद गए.लेकिन कोई भी उनकी शिकायत लिखने को तैयार नहीं है. परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी शिकायत नहीं लिखी जाएगी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी,तब तक वो नाबालिग बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.इस दौरान पूर्व मंत्री मोहन मरकाम भी मौके पर पहुंचे थे. मोहन मरकाम के मुताबिक नाबालिग को बिना किसी जानकारी के ही काम के लिए लाया गया था. परिजन अपने बच्ची को खोकर अत्यंत दुखी है. उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

''नाबालिग बच्ची का पोस्टमार्टम कर मर्ग इंटीमेशन कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.''-सौरभ उपाध्याय, कोतवाली थाना प्रभारी

आपको बता दें कि परिजनों के आरोप के बाद भी पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला नहीं बनाया है.जबकि आरोप ये है कि फेल करने की धमकी देकर शिक्षक ने बच्ची को उसके घर से लाया था.अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.

रायपुर के मारुति सर्विस सेंटर में लगी तबाही की आग, लपटों में घिरी बिल्डिंग - fire at Maruti service centre
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में कुएं में दम घुटने से 5 की मौत, SDRF ने रेस्क्यू कर निकाले पांचों शव, 5-5 लाख के मुआवजे की घोषणा - JANJGIR CHAMPA FIVE PEOPLE DIED
जांजगीर के बाद कोरबा में मौत के कुएं ने ली चार की जान, गांव में पसरा मौत का मातम - Chhattisgarh WELL ACCIDENT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.