नई दिल्ली: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सोमवार से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. जिसके लिए दोनो टीमों ने अपनी अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने तीन तेज गेंदबाज और एक नियमित स्पिनर के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है.
टीम में कप्तान शान मसूद, सऊद शकील, बाबर आजम, साएम अय्यूब, अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान को शामिल किया हैं. जबकि सलमान अली आगा और आमिर जमाल को ऑलराउंडर के रुप में टीम में जगह दी गई है. शाहीन अफरीदी और नसीम शाह तेज गेंदबाजी की भूमिका में होंगे जबकि अबरार अहमद को प्रमुख स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया
आप को बता दें कि एक दिन पहले इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. जिसमें कप्तान बेन स्टोक को चोटिल होने के कारण प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया है. बेन स्टोक्स के बाहर होने के कारण ओली पोप पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगे.
Playing XI named for the first Test! 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 6, 2024
The action starts tomorrow in Multan 🏏#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/BmYzZf4MlP
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) का कहना है कि, 'बेन स्टोक्स अभी तक हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर नही पाए हैं, जिस के कारण ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे और तेज गेंदबाज ब्रेडेन कार्स पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. जबकि स्पिनर जैक लीच जनवरी में भारत दौरे के बाद पहली बार टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं'.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
1. जैक क्रॉली, 2. बेन डकेट, 3. ओली पोप (कप्तान), 4. जो रूट, 5. हैरी ब्रूक, 6. जेमी स्मिथ, 7. क्रिस वोक्स, 8. गस एटकिंसन, 9. ब्रेडेन कार्स (डेब्यू),10. जैक लीच, 11. शोएब बशीर.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
1. शान मसूद (कप्तान), 2. सऊद शकील, 3. बाबर आजम, 4. सायम अय्यूब, 5. अब्दुल्ला शफीक, 6. मोहम्मद रिजवान, 7. सलमान अली आगा, 8. आमिर जमाल, 9, शाहीन अफरीदी, 10. नसीम शाह, 11.अबरार अहमद.