बेमेतरा: मजगांव में प्रभु श्री राम का मंदिर है. आरोप है कि मंदिर की जमीन को गलत तरीके से बेच दिया गया. कांग्रेस के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने रविवार को मीडिया से बातचीत की. छाबड़ा ने कहा कि इस केस की हाई लेवल जांच होनी चाहिए. ये पता किया जाना चाहिए कि इस खरीद फरोख्त में कौन शामिल है. पूर्व विधायक ने इशारों ही इशारों में बीजेपी को भी विवाद में घसीट लिया. छाबड़ा ने कहा कि जमीन की खरीद बिक्री में बीजेपी के लोग शामिल हैं. प्रशासन को चाहिए कि वो गंभीरता से इसकी जांच कराए.
मंदिर की जमीन बेचने का आरोप: पूर्व कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा ने आरोप लगाया कि गलत काम में सरकार अफसर भी शामिल हैं. सभी दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. छाबड़ा ने आरोप लगाया कि जमीन की खरीद बिक्री में बीजेपी के पार्षद का भी नाम सामने आ रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जमीन की दलाली में पार्षद शामिल है जिसकी जांच की जाए. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में बीजेपी के लोगों के शामिल होने का शक है इस वजह से प्रशासन चुप्पी साधे है.
जमीन की खरीद बिक्री में बीजेपी के नेता का नाम सामने आ रहा है. प्रशासन को चाहिए कि मंदिर की जमीन को बेचने के मामले में हाई लेवल जांच कराए.: आशीष छाबड़ा, पूर्व कांग्रेस विधायक, बेमेतरा
क्या है विवाद की वजह: मजगांव में राम जी का मंदिर है. जिसका खसरा नंबर 465 है. 1.66 हेक्टेयर की भूमि 2020 में मंदिर के सर्वाराकार ने प्रभा महेश्वरी पति अनिल महेश्वरी को बेचा. बाद में खरीददार प्रभा महेश्वरी के द्वारा उक्त जमीन एक किसान को बेचा गया है. जमीन की खरीद बिक्री को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. शिकायत सामने आने के बाद दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है.