पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेडीयू को बीजेपी के शिकंजे में बताकर सियासी पारा चढ़ा दिया है. तेजस्वी यादव के दिए गए बयान पर मंत्री रत्नेश सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है. मुख्यमंत्री को कोई हाईजैक नहीं कर सकता है. मुख्यमंत्री अपनी मर्जी के अनुसार ही काम करते हैं.
हर वोट बैंक के हिसाब से जदयू का रथ: मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि 2025 फिर से नीतीश कुमार 225 लक्ष्य के साथ हम लोग काम कर रहे हैं. रथ के माध्यम से दलितों के लिए जो काम किया गया है उसे बताया जाएगा. साथ ही यदि कुछ आगे करने की जरूरत है तो उसे भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा.
पूरे बिहार में रथ रवाना: मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि 2025 एक बार फिर से नीतीश कुमार के नारे के साथ जदयू ने आज दलित और मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए पूरे बिहार में रथ रवाना किया है. 22 दिसंबर को आधी आबादी के लिए महिला शक्ति रथ को भी रवाना किया था. साथ ही अति पिछड़ा के लिए कर्पूरी रथ भी घुमाया जा रहा है.
"विपक्ष की तरफ से भले ही कई तरह के आरोप नीतीश कुमार पर लगाया जा रहे हैं,लेकिन उन सब के बाद भी जदयू चुनावी तैयारी में अन्य दलों से आगे दिख रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है. मुख्यमंत्री को कोई हाईजैक नहीं कर सकता है. मुख्यमंत्री अपनी मर्जी के अनुसार ही काम करते हैं."-रत्नेश सदा, मंत्री
15 जनवरी को एनडीए का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन: जदयू पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखने लगा है. एक तरफ मुख्यमंत्री यात्रा कर रहे हैं तो वहीं एनडीए का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन भी 15 जनवरी से शुरू होने वाला है. साथ ही हर वर्ग के वोट बैंक को ध्यान में रखकर जदयू के तरफ से पूरे बिहार में रथ भी घुमाया जा रहा है. 19 साल के काम का आज को उपलब्धियां के तौर पर प्रचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
'लालू-राबड़ी राज में अत्याचार होने लगा तो भगवान ने नीतीश कुमार को भेजा'- कैमूर में बोले, रत्नेश सदा