ETV Bharat / state

बिहार के मंत्री बोल रहे- 'लॉरेंस को लेकर पप्पू यादव नौटंकी कर रहे हैं'

नीरज बबलू ने कहा पप्पू यादव कहते हैं कि हम बहुबली है. फिर क्यों फेक कॉल पर सुरक्षा मांग रहे हैं. यह उनका नौटंकी है.

पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू
पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2024, 10:47 PM IST

सहरसा: "पप्पू यादव सांसद होकर नौटंकी कर रहे हैं. उनका बयान समझ से परे होता है.कभी वे कहते हैं हम किसी से डरते नहीं है. दूसरी तरफ कहते हैं कि हमको सुरक्षा चाहिए.ये माजरा क्या है. इससे यह स्पष्ट होता है कि उनके पास लॉरेंस बिस्नोई गैंग के गुर्गे का कॉल आया या फेक कॉल की नौटंकी कर रहे हैं" यह कहना है पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू का. नीरज कुमार बबलू ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बयान पर तीखा वार किया है.

'पप्पू यादव की नौटंकी कर रहे हैं': दरअसल, सहरसा में आज बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू आज शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा की देखिए पप्पू यादव का जो बयान होता है वो समझ से परे होता है.क्योंकि एक और वो कहते हैं जो हम किसी से डरते नहीं है हम बाहुबली हैं. दूसरी तरफ कहते हैं हमको सुरक्षा चाहिए.

पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू (ETV Bharat)

कोई कॉल नहीं आया है: पप्पू यादव के सुरक्षा मांगने से यह स्पष्ट होता है कि पता नहीं पप्पू यादव को कॉल आया या फेक कॉल आया या फेक कॉल की नौटंकी कर रहे हैं. फेक कॉल से पप्पू यादव की हवा निकल गई. सुरक्षा मांगने लगे और गिरगिरकर कर कहने लगे कि हमको सुरक्षा दो, नहीं तो मार देगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है यह सारा सुरक्षा को लेकर को लेकर ड्रामा कर रहे हैं, कोई कॉल नहीं आया है.

सरकार कराती है असेसमेंट: उन्होंने कहा कि सुरक्षा देना सरकार अपना असेसमेंट कराती है. ये सरकार का काम है. वैसे सरकार को लगेगा कि पप्पू यादव को सचमुच खतरा है तो सरकार सुरक्षा की व्यवस्था करेगी. अगर सरकार को लगेगा कि इनको खतरा नहीं है नौटंकी कर रहे है तो उसका भी पर्दाफास हो जाएग. इसलिए इन प्रकरण से हमलोगों को कोई लेना देना नहीं है.

"वैसे सुरक्षा देना सरकार अपना असेसमेंट कराती है. सरकार का काम है. वैसे सरकार को लगेगा इनको खतरा है तो सरकार सुरक्षा की व्यवस्था करेगी. अगर लगेगा इनको खतरा नहीं है नौटंकी है तो उसका भी खुलास हो जाएग."- नीरज कुमार बबलू, पीएचईडी मंत्री

ये भी पढ़ें

बाढ़ पीड़ितों के पास नाव से पहुंचे PHD मंत्री नीरज बबलू, पीड़ितों में बांटा सूखा राशन

'अगली गर्मी तक पेयजल की दिक्कत खत्म कर देंगे', मंत्री नीरज बबलू बोले- अब PHED के हवाले नल जल योजना - NAL JAL YOJNA

'मेरा भाई ऐसे नहीं मर सकता है, CBI जो रिपोर्ट दे, मुंबई के नेपोटिज्म ने ली सुशांत की जान', नीरज बबलू का छलका दर्द - Sushant Singh Rajput

सहरसा: "पप्पू यादव सांसद होकर नौटंकी कर रहे हैं. उनका बयान समझ से परे होता है.कभी वे कहते हैं हम किसी से डरते नहीं है. दूसरी तरफ कहते हैं कि हमको सुरक्षा चाहिए.ये माजरा क्या है. इससे यह स्पष्ट होता है कि उनके पास लॉरेंस बिस्नोई गैंग के गुर्गे का कॉल आया या फेक कॉल की नौटंकी कर रहे हैं" यह कहना है पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू का. नीरज कुमार बबलू ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बयान पर तीखा वार किया है.

'पप्पू यादव की नौटंकी कर रहे हैं': दरअसल, सहरसा में आज बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू आज शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा की देखिए पप्पू यादव का जो बयान होता है वो समझ से परे होता है.क्योंकि एक और वो कहते हैं जो हम किसी से डरते नहीं है हम बाहुबली हैं. दूसरी तरफ कहते हैं हमको सुरक्षा चाहिए.

पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू (ETV Bharat)

कोई कॉल नहीं आया है: पप्पू यादव के सुरक्षा मांगने से यह स्पष्ट होता है कि पता नहीं पप्पू यादव को कॉल आया या फेक कॉल आया या फेक कॉल की नौटंकी कर रहे हैं. फेक कॉल से पप्पू यादव की हवा निकल गई. सुरक्षा मांगने लगे और गिरगिरकर कर कहने लगे कि हमको सुरक्षा दो, नहीं तो मार देगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है यह सारा सुरक्षा को लेकर को लेकर ड्रामा कर रहे हैं, कोई कॉल नहीं आया है.

सरकार कराती है असेसमेंट: उन्होंने कहा कि सुरक्षा देना सरकार अपना असेसमेंट कराती है. ये सरकार का काम है. वैसे सरकार को लगेगा कि पप्पू यादव को सचमुच खतरा है तो सरकार सुरक्षा की व्यवस्था करेगी. अगर सरकार को लगेगा कि इनको खतरा नहीं है नौटंकी कर रहे है तो उसका भी पर्दाफास हो जाएग. इसलिए इन प्रकरण से हमलोगों को कोई लेना देना नहीं है.

"वैसे सुरक्षा देना सरकार अपना असेसमेंट कराती है. सरकार का काम है. वैसे सरकार को लगेगा इनको खतरा है तो सरकार सुरक्षा की व्यवस्था करेगी. अगर लगेगा इनको खतरा नहीं है नौटंकी है तो उसका भी खुलास हो जाएग."- नीरज कुमार बबलू, पीएचईडी मंत्री

ये भी पढ़ें

बाढ़ पीड़ितों के पास नाव से पहुंचे PHD मंत्री नीरज बबलू, पीड़ितों में बांटा सूखा राशन

'अगली गर्मी तक पेयजल की दिक्कत खत्म कर देंगे', मंत्री नीरज बबलू बोले- अब PHED के हवाले नल जल योजना - NAL JAL YOJNA

'मेरा भाई ऐसे नहीं मर सकता है, CBI जो रिपोर्ट दे, मुंबई के नेपोटिज्म ने ली सुशांत की जान', नीरज बबलू का छलका दर्द - Sushant Singh Rajput

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.