झालावाड़. राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को एक दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचे. यहां झालरापाटन कस्बे में आयोजित धाकड़ समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया. मंत्री ने कहा कि प्रदेश में उनकी हमेशा विधायकों से ज्यादा चलती आई है. वहीं, इस दौरान मंत्री ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व समाज के प्रतिभावान नागरिकों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, पूर्व यूआईटी चेयरमैन राजकुमार मेहता, समाज की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोना सुस्तानी समेत अन्यजन मौजूद रहे.
मंत्री ने कही ये बात : मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि हर वर्ष धाकड़ समाज प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करता है, लेकिन आज के दौर में बच्चों पर काफी दबाव है. परिजन खुद तय कर लेते हैं कि उन्हें बच्चों को क्या बनाना है. ऐसे में बच्चों पर दबाव एकदम से बढ़ जाता है और उनकी प्रतिमाएं दबी रह जाती है. आगे उन्होंने कहा कि उनकी शुरू से ही सियासत में रुचि थी और वो इसे में लगे रहे. साथ ही लगातार पूरी ईमानदारी से सेवा कार्य करते रहे.
इसे भी पढ़ें - स्वागत के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल बचे मंत्री हीरालाल नागर
मंत्री ने बताया कि वो अपना पहला चुनाव हार गए थे, लेकिन उन्होंने उस पराजय को स्वीकार किया और आगे बढ़े. जिंदगी में सफलता और असफलता दोनों लगी रहती है. इससे घबराने की बजाय आगे बढ़ना चाहिए. मंत्री ने आगे चुटकी लेते हुए कहा कि वो चाहे विधायक रहे हो या न रहे हो, लेकिन उनका हमेशा विधायकों से ज्यादा सरकार में चलती आई है.