पटना: इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर जब से आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने ममता बनर्जी का दावा किया है, तब से बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ एनडीए भी उन पर हमलावर हैं. ग्रामीण कार्य मंत्री और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने आरोप लगाया है कि आरजेडी सुप्रीमो नहीं चाहते हैं कि कांग्रेस की स्थिति बेहतर हो. वह तो पार्टी को मरने देना चाहते हैं और न ही जिंदा रहने देना चाहते हैं.
कांग्रेस को भिखमंगा बनाना चाहते हैं लालू: ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का कांग्रेस के प्रति रवैया ठीक नहीं रहा है. मैं भी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष रहा हूं. इसलिए जानता हूं कि लालू बिहार में कांग्रेस को भिखमंगा बनाकर रखना चाहते हैं. वह कांग्रेस को ना जिंदा रखना चाहते हैं और न ही मरने देना चाहते हैं. कांग्रेस को चवन्नी और अठन्नी देना चाहते हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि अगर कांग्रेस अपना उम्मीदवार खड़ा कर देगी तो अल्पसंख्यक वोट बंट जाएगा, इसी डर से सिर्फ वह कांग्रेस को साथ रखते हैं.
अशोक चौधरी का लालू पर हमला: जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जब भी राष्ट्रीय स्तर पर कमजोर हुई है, लालू प्रसाद यादव ने उसे और दबाने की कोशिश की है. असल में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन का नेता ममता बनर्जी को बनाने की बात पिछले दिनों कही थी. मंत्री ने कहा कि एक बार फिर लालू कांग्रेस को औकात दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
"हम तो खुद कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं ना. लालू यादव को कांग्रेस को भिखमंगा बनाकर रहना चाहते हैं ना मरने देना चाहते हैं, जिंदा रहने देना चाहते हैं. चौवन्नी-अठन्नी देना चाहते हैं बस. कांग्रेस उम्मीदवार खड़ा कर देगी उम्मीदवार तो वोट कट जाएगा, केवल इसलिए वह (लालू) कांग्रेस के साथ हैं, उनकी विचारधारा कांग्रेस से नहीं मिलती है "- अशोक चौधरी, मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग
ये भी पढ़ें:
कभी गांधी परिवार की मुश्किलों में साथ रहते थे लालू यादव, अब राहुल के विरोध में क्यों?
2013 में राहुल गांधी ने जो किया उसे भूल नहीं पाए लालू यादव! ममता बनर्जी के साथ पर सवाल
'ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन का नेतृत्व दे देना चाहिए', बोले लालू- कांग्रेस क्यों करेगी आपत्ति?