ETV Bharat / state

बुध का वृषभ राशि में गोचर कल से, करेगा व्यापार और वाणिज्य में वृद्धि - Mercury Transit in Taurus - MERCURY TRANSIT IN TAURUS

ज्योतिषीय गणना में ग्रह के अलग-अलग राशि गोचर में प्रवेश का बड़ा महत्व है और यह व्यक्ति की जीवन पर प्रभाव डालता है. 31 मई 2024 को दोपहर 12:20 पर बुध ग्रह अपनी शत्रु राशि मेष का त्याग कर मित्र राशि वृषभ राशि में प्रवेश करेगा तथा 14 जून 2024 तक वृषभ राशि मे ही रहेंगे. अपने मित्र राशि में प्रवेश करने पर बुध व्यापार और वाणिज्य में बढ़ोतरी करेंगे किंतु 2 जून 2024 को सूर्य के द्वारा अस्त होने के कारण बुध के शुभ प्रभाव में कमी देखने को मिल सकती है.

राशियों में उतार-चढ़ाव
राशियों में उतार-चढ़ाव (फोटो ईटीवी भारत gfx)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 8:37 AM IST

बीकानेर. ज्योतिषीय गणना में बुध ग्रह व्यक्ति की चपलता, वाकपटुता कुशाग्र बुद्धि, संवाद क्षमता, बुद्धिमता, संचार गुण इत्यादि का कारक होता है. बुध ग्रह व्यक्ति को धन प्रबंधन, चातुर्य, मानसिक और तार्किक क्षमता, गणित विषय में निपुणता, व्यापार और वाणिज्य में सफल बनाता है. बीकानेर की ज्योतिर्विद डॉ आलोक व्यास के अनुसार बुध के वृषभ राशि में गोचर से विभिन्न राशियों में उतार-चढ़ाव परिलक्षित हो सकते हैं.

पढ़ें: आज है ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष सप्तमी-अष्टमी, आध्यात्मिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ नक्षत्र - 30 May Panchang

  • मेष : पारिवारिक आयोजन अथवा पारिवारिक जिम्मेदारी की अधिकता, स्थायी परिसंपत्ति निर्माण हेतु प्रयास, वाणी अथवा नेत्र दोष की संभावना हो सकती है.
  • वृषभ: आत्मछवि को लेकर असंतुष्टि, आत्मचिंतन अथवा एकांतवास, व्यय अथवा हानि में कमी, मन मे विचारों की अधिकता होगी.
  • मिथुन: व्यय में बढ़ोतरी अथवा व्यापार में हानि की संभावना, सुदूर प्रांत में यात्रा के अवसर, अस्पताल संबंधी कार्यों में व्यय होगा.
  • कर्क: आय में वृद्धि हेतु प्रयासों की अधिकता, संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी, बड़े भाई-बहन से संबंधों में प्रतिकूलता या उनसे संबंधित चिंता बढ़ेगी.
  • सिंह: नौकरी अथवा रोजगार में पदोन्नति हेतु प्रयास, पिता अथवा उच्च अधिकारियों से संबंधित चिंता एवं उनसे मतभेद, सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर सजगता, कार्यक्षेत्र में अधिक ऊर्जा का व्यय होगा.
  • कन्या: उच्च अध्ययन हेतु प्रयास अथवा धार्मिक क्रियाकलाप के अवसर, गुरुजनों का आशीर्वाद, नव संस्कृति से संपर्क, धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे.
  • तुला: मन में भय अथवा आशंका, नकारात्मक मानसिकता में वृद्धि, तंत्र-मंत्र यंत्र की ओर रुझान, भूमिगत वस्तुओं से लाभ होगा.
  • वृश्चिक: पत्नी अथवा मित्रों से सहयोग की अपेक्षा या उनसे संबंधित चिंता, साझेदारी की ओर झुकाव, विवाह अथवा सगाई के अवसर, जल यात्रा के योग बनेंगे.
  • धनु: दैनिक क्रियाकलाप में अड़चन,रोग ऋण अथवा शत्रु पीड़ा, तर्क-वितर्क में बढ़ोतरी, निकट संबंधों में खटास देखने को मिल सकती है.
  • मकर: रचनात्मक कार्यों में रुझान, संतान संबंधी कार्यों में अधिकता या उनसे संबंधित चिंता, प्रेम- प्रसंग के अवसर, सट्टेबाजी की ओर झुकाव होगा.
  • कुंभ: गृह स्थान पर नवाचार की इच्छा, भूमि मकान वाहन के क्रय- विक्रय के अवसर, माता संबंधित चिंता, मन में बेचैनी होगी.
  • मीन: कार्य हेतु अल्प दूरी के यात्रा अथवा प्रवास की इच्छा, संप्रेषण कार्यों में लाभ, छोटे भाई-बहन अथवा अधीनस्थ से संबंधित चिंता या उनसे मतभेद हो सकते हैं.

बीकानेर. ज्योतिषीय गणना में बुध ग्रह व्यक्ति की चपलता, वाकपटुता कुशाग्र बुद्धि, संवाद क्षमता, बुद्धिमता, संचार गुण इत्यादि का कारक होता है. बुध ग्रह व्यक्ति को धन प्रबंधन, चातुर्य, मानसिक और तार्किक क्षमता, गणित विषय में निपुणता, व्यापार और वाणिज्य में सफल बनाता है. बीकानेर की ज्योतिर्विद डॉ आलोक व्यास के अनुसार बुध के वृषभ राशि में गोचर से विभिन्न राशियों में उतार-चढ़ाव परिलक्षित हो सकते हैं.

पढ़ें: आज है ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष सप्तमी-अष्टमी, आध्यात्मिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ नक्षत्र - 30 May Panchang

  • मेष : पारिवारिक आयोजन अथवा पारिवारिक जिम्मेदारी की अधिकता, स्थायी परिसंपत्ति निर्माण हेतु प्रयास, वाणी अथवा नेत्र दोष की संभावना हो सकती है.
  • वृषभ: आत्मछवि को लेकर असंतुष्टि, आत्मचिंतन अथवा एकांतवास, व्यय अथवा हानि में कमी, मन मे विचारों की अधिकता होगी.
  • मिथुन: व्यय में बढ़ोतरी अथवा व्यापार में हानि की संभावना, सुदूर प्रांत में यात्रा के अवसर, अस्पताल संबंधी कार्यों में व्यय होगा.
  • कर्क: आय में वृद्धि हेतु प्रयासों की अधिकता, संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी, बड़े भाई-बहन से संबंधों में प्रतिकूलता या उनसे संबंधित चिंता बढ़ेगी.
  • सिंह: नौकरी अथवा रोजगार में पदोन्नति हेतु प्रयास, पिता अथवा उच्च अधिकारियों से संबंधित चिंता एवं उनसे मतभेद, सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर सजगता, कार्यक्षेत्र में अधिक ऊर्जा का व्यय होगा.
  • कन्या: उच्च अध्ययन हेतु प्रयास अथवा धार्मिक क्रियाकलाप के अवसर, गुरुजनों का आशीर्वाद, नव संस्कृति से संपर्क, धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे.
  • तुला: मन में भय अथवा आशंका, नकारात्मक मानसिकता में वृद्धि, तंत्र-मंत्र यंत्र की ओर रुझान, भूमिगत वस्तुओं से लाभ होगा.
  • वृश्चिक: पत्नी अथवा मित्रों से सहयोग की अपेक्षा या उनसे संबंधित चिंता, साझेदारी की ओर झुकाव, विवाह अथवा सगाई के अवसर, जल यात्रा के योग बनेंगे.
  • धनु: दैनिक क्रियाकलाप में अड़चन,रोग ऋण अथवा शत्रु पीड़ा, तर्क-वितर्क में बढ़ोतरी, निकट संबंधों में खटास देखने को मिल सकती है.
  • मकर: रचनात्मक कार्यों में रुझान, संतान संबंधी कार्यों में अधिकता या उनसे संबंधित चिंता, प्रेम- प्रसंग के अवसर, सट्टेबाजी की ओर झुकाव होगा.
  • कुंभ: गृह स्थान पर नवाचार की इच्छा, भूमि मकान वाहन के क्रय- विक्रय के अवसर, माता संबंधित चिंता, मन में बेचैनी होगी.
  • मीन: कार्य हेतु अल्प दूरी के यात्रा अथवा प्रवास की इच्छा, संप्रेषण कार्यों में लाभ, छोटे भाई-बहन अथवा अधीनस्थ से संबंधित चिंता या उनसे मतभेद हो सकते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.