ETV Bharat / state

NDA को क्यों हुआ बिहार में नुकसान, पार्टी में हो रही इन 4 कारणों पर सबसे ज्यादा चर्चा - Bihar Lok Sabha election 2024 - BIHAR LOK SABHA ELECTION 2024

BIHAR LOK SABHA ELECTION 2024: बिहार में एनडीए की लोकसभा सीटें 2024 में घटी हैं. इसको लेकर पार्टी गंभीर है और मंथन में जुट गई है. एनडीए ने 2019 में 40 में से 39 सीटों पर कब्जा किया था. वहीं 2024 में सीटों की संख्या घटकर 30 हो गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है और कहां चूक हो गई. विस्तार से जानें.

एनडीए को बिहार में नुकसान
एनडीए को बिहार में नुकसान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 15, 2024, 5:52 PM IST

एनडीए को क्यों हुआ बिहार में नुकसान (Etv Bharat)

पटना: 2024 लोकसभा चुनाव में आशा अनुरूप प्रदर्शन नहीं होने को लेकर मंथन का दौर शुरू चुका है. बीजेपी ने इसकी शुरुआत की है और बैठकों का दौर चल पड़ा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए का बिहार में रिजल्ट 100% था, लेकिन 2024 में 5 सीट का नुकसान उठाना पड़ा और तमाम दावे धरे के धरे रह गए.

बीजेपी को हुआ नुकसान: 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी बिहार की 17 सीट पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन इस बार बिहार से बीजेपी के सिर्फ 12 सांसद चुनाव जीत कर सदन पहुंच सके. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी 17 सीट पर चुनाव लड़ी थी. बीजेपी की सभी सीटों पर जीत हुई थी. लेकिन 2024 चुनाव में 2019 के मुकाबले बीजेपी को 5 सीट का नुकसान हुआ. बीजेपी को औरंगाबाद, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम(सु) सीट पर हार का सामना करना पड़ा.

बिहार में NDA का सीट फॉर्मूला: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हुआ. बीजेपी को 17 सीट, जदयू को 16 सीट, लोजपा (रामविलास) 5 सीट , उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक सीट और जीतनराम मांझी को एक सीट दी गई. 2019 लोकसभा चुनाव में 17 सीट बीजेपी 17 सीट जदयू और 6 सीट पर लोजपा का फॉर्मूला तय हुआ था. 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए में कुछ सीट आपस मे बदला गया. बीजेपी ने शिवहर की सीट जदयू को दिया. काराकाट की सीट जेडीयू ने उपेंद्र कुशवाहा के लिए छोड़ा. गया की सीट जेडीयू ने जीतनराम मांझी के लिए छोड़ा. वहीं नवादा सीट लोजपा ने बीजेपी के लिए छोड़ा.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

बीजेपी ने 3 सीटिंग सांसद का टिकट काटा: 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने तीन मौजूदा सांसदों का टिकट काटा. बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद और सासाराम के सांसद छेदी पासवान का टिकट काटा गया.अश्वनी चौबे के जगह पर मिथिलेश तिवारी को अजय निषाद की जगह पर राज भूषण चौधरी को और छेदी पासवान के जगह पर शिवेश राम को प्रत्याशी बनाया गया.

हार की समीक्षा शुरू: 2024 लोकसभा चुनाव आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं होने को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी के सभी बड़े नेता पहले दौर की समीक्षा के लिए एकत्रित हुए, जिसमें सभी जिला के जिला अध्यक्ष लोकसभा के प्रभारी एवं प्रत्याशियों को बुलाया गया था. इस समीक्षा बैठक में हार के अनेक कारण पर चर्चा हुई.

'छेदी पासवान को लेकर लोगों में थी नाराजगी'- शिवेश राम: सासाराम के प्रत्याशी शिवेश राम ने कहा कि सासाराम की जनता ने हमें समर्थन दिया. 5 लाख के करीब वोट भी मिला. लेकिन दुर्भाग्य से एक प्रतिशत वोट की मार्जिन से वह चुनाव हार गए. शिवेश राम ने ईटीवी भारत से बातचीत में माना कि भाजपा के दो बार के सांसद रह चुके छेदी पासवान ने अपने क्षेत्र में कुछ भी काम नहीं किया था. उसको लेकर लोगों में नाराजगी थी.

"छेदीराम को लेकर लोगों में नाराजगी थी. यही कारण था कि छेदीराम का टिकट काटा गया और मुझे टिकट मिला. पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चिंतन का दौर शुरू हुआ है. समीक्षा बैठक शुरू हुई है. बिहार की कुछ सीटों पर हार का सामना करना पड़ा इस पर मंथन किया जा रहा है."- शिवेश राम, बीजेपी नेता व सासाराम प्रत्याशी

बीजेपी की बैठक में प्रत्याशियों की नाराजगी: बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी. बिहार के सभी जिला के जिला अध्यक्ष लोकसभा के प्रभारी और प्रत्याशी को बुलाया गया था. इस बैठक में बीजेपी के कुछ प्रत्याशी खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त किए. कैमरा पर नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन इनका साफ तौर पर पार्टी नेतृत्व के सामने यह कहना था कि सहयोगी दलों से जितनी अपेक्षा थी उतना समर्थन नहीं मिल पाया.

'सहयोगियों का साथ नहीं मिला': जदयू की परंपरागत लवकुश समीकरण का वोट बिहार के कई लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी को नहीं मिला. यह भी हार का एक कारण है. ऑफ द रिकॉर्ड बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी यह भी बता रहे हैं कि सहयोगी दलों के साथ-साथ पार्टी के भी नेता निष्ठा के साथ उन लोगों के साथ काम नहीं किये.

7 वें चरण में सबसे ज्यादा नुकसान: बिहार के सातवें चरण में 8 सीटों पर चुनाव हुआ था. आरा बक्सर सासाराम, नालंदा, पटनासाहिब, पाटलिपुत्र, काराकाट एवं जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान हुआ. पटनासाहिब और नालंदा सीट छोड़कर सभी 6 सीट पर एनडीए प्रत्याशी की हार हुई. इन 6 सीट में चार सीट पर भाजपा के प्रत्याशी खड़े थे. पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव आरा से आरके सिंह सासाराम से शिवेश राम एवं बक्सर से मिथिलेश तिवारी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

बीजेपी के लोकसभा प्रभारी: बीजेपी ने सभी बिहार के लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी नियुक्त किया था. 17 लोकसभा सीट पर बीजेपी चुनाव लड़ रही थी. सभी लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए थे.जिन पांच सीटों पर बीजेपी की हार हुई है, उनके प्रभारी पहले से ही क्षेत्र में संगठन का काम देख रहे थे.

प्रभारी पहले से ही क्षेत्र में डटे थे: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में कृष्ण मोहन शर्मा को प्रभारी बनाया गया था. आरा लोकसभा क्षेत्र के लिए जितेंद्र पांडेय को प्रभारी बनाया गया था. बक्सर लोकसभा क्षेत्र के लिए अनिल स्वामी को प्रभारी बनाया गया था. सासाराम लोकसभा क्षेत्र के लिए संजय मेहता को प्रभारी बनाया गया था. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए कौशल कुमार विद्यार्थी को प्रभारी बनाया गया था.

लोकसभा प्रभारी ने माना परंपरागत वोट नहीं मिला: बीजेपी के बक्सर के लोकसभा प्रभारी अनिल स्वामी ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में खुलकर कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बहुत सारी कमियां रही, जो परंपरागत वोट बीजेपी को मिलता रहा चाहे वह कुशवाहा हो या राजपूत का वोट हो इस बार उनको नहीं मिला. जिसके कारण अनुकूल चुनाव परिणाम नहीं हो पाया.

"2020 विधानसभा चुनाव में शाहाबाद और मगध के रीजन में एनडीए का प्रदर्शन बहुत ही खराब हुआ था. इस समय से बीजेपी को यहां पर अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए थी. जितनी तैयारी की अपेक्षा थी उतनी तैयारी को नहीं पाई."- अनिल स्वामी, लोकसभा प्रभारी, बक्सर

क्या कहते हैं विश्लेषक: वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी का मानना है कि राजनीति में पॉलिटिकल मन और पॉलिटिकल व्यवहार दो तरह की चीज होती हैं. बीजेपी और जदयू के बीच में यह दोनों चीज देखने को मिलता है. नीतीश कुमार राजनीति में कई बार पाला बदलने का प्रयोग किए हैं. इससे उनके वोटर में भी कुछ कंफ्यूजन बन गया है. कौशलेंद्र प्रियदर्शी का कहना है कि बिहार में लव कुश समीकरण का जुड़ाव हमेशा से नीतीश कुमार के साथ रहा है. 2024 लोकसभा चुनाव में इसमें बिखराव देखने को मिला.

"राजद के कुशवाहा कार्ड खेलने के कारण उपेंद्र कुशवाहा चुनाव हार गए. औरंगाबाद से अभय कुशवाहा चुनाव जीते और अन्य जगहों पर भी कुशवाहा वोटर ने एनडीए से दूरी बना ली. यह कारण है कि 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए को कुछ सीटों का घाटा सहना पड़ा. भाजपा के कुछ सांसद और प्रत्याशी अब खुलकर यह बोलने लगे हैं कि उनको उनके परंपरागत वोट का साथ नहीं मिला है."- कौशलेंद्र प्रियदर्शी,वरिष्ठ पत्रकार

ये भी पढ़ें-

इसे भी पढ़ेंः काराकाट में नहीं चला 'पावर स्टार' का जलवा, CPIML के राजाराम सिंह की बड़ी जीत, उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर खिसके - Bihar Lok Sabha Election Results 2024

NDA को उसी की पिच पर मात देने के लिए उतरे तेजस्वी, जानें क्या है प्लान! - TEJASHWI YADAV

एनडीए को क्यों हुआ बिहार में नुकसान (Etv Bharat)

पटना: 2024 लोकसभा चुनाव में आशा अनुरूप प्रदर्शन नहीं होने को लेकर मंथन का दौर शुरू चुका है. बीजेपी ने इसकी शुरुआत की है और बैठकों का दौर चल पड़ा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए का बिहार में रिजल्ट 100% था, लेकिन 2024 में 5 सीट का नुकसान उठाना पड़ा और तमाम दावे धरे के धरे रह गए.

बीजेपी को हुआ नुकसान: 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी बिहार की 17 सीट पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन इस बार बिहार से बीजेपी के सिर्फ 12 सांसद चुनाव जीत कर सदन पहुंच सके. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी 17 सीट पर चुनाव लड़ी थी. बीजेपी की सभी सीटों पर जीत हुई थी. लेकिन 2024 चुनाव में 2019 के मुकाबले बीजेपी को 5 सीट का नुकसान हुआ. बीजेपी को औरंगाबाद, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम(सु) सीट पर हार का सामना करना पड़ा.

बिहार में NDA का सीट फॉर्मूला: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हुआ. बीजेपी को 17 सीट, जदयू को 16 सीट, लोजपा (रामविलास) 5 सीट , उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक सीट और जीतनराम मांझी को एक सीट दी गई. 2019 लोकसभा चुनाव में 17 सीट बीजेपी 17 सीट जदयू और 6 सीट पर लोजपा का फॉर्मूला तय हुआ था. 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए में कुछ सीट आपस मे बदला गया. बीजेपी ने शिवहर की सीट जदयू को दिया. काराकाट की सीट जेडीयू ने उपेंद्र कुशवाहा के लिए छोड़ा. गया की सीट जेडीयू ने जीतनराम मांझी के लिए छोड़ा. वहीं नवादा सीट लोजपा ने बीजेपी के लिए छोड़ा.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

बीजेपी ने 3 सीटिंग सांसद का टिकट काटा: 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने तीन मौजूदा सांसदों का टिकट काटा. बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद और सासाराम के सांसद छेदी पासवान का टिकट काटा गया.अश्वनी चौबे के जगह पर मिथिलेश तिवारी को अजय निषाद की जगह पर राज भूषण चौधरी को और छेदी पासवान के जगह पर शिवेश राम को प्रत्याशी बनाया गया.

हार की समीक्षा शुरू: 2024 लोकसभा चुनाव आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं होने को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी के सभी बड़े नेता पहले दौर की समीक्षा के लिए एकत्रित हुए, जिसमें सभी जिला के जिला अध्यक्ष लोकसभा के प्रभारी एवं प्रत्याशियों को बुलाया गया था. इस समीक्षा बैठक में हार के अनेक कारण पर चर्चा हुई.

'छेदी पासवान को लेकर लोगों में थी नाराजगी'- शिवेश राम: सासाराम के प्रत्याशी शिवेश राम ने कहा कि सासाराम की जनता ने हमें समर्थन दिया. 5 लाख के करीब वोट भी मिला. लेकिन दुर्भाग्य से एक प्रतिशत वोट की मार्जिन से वह चुनाव हार गए. शिवेश राम ने ईटीवी भारत से बातचीत में माना कि भाजपा के दो बार के सांसद रह चुके छेदी पासवान ने अपने क्षेत्र में कुछ भी काम नहीं किया था. उसको लेकर लोगों में नाराजगी थी.

"छेदीराम को लेकर लोगों में नाराजगी थी. यही कारण था कि छेदीराम का टिकट काटा गया और मुझे टिकट मिला. पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चिंतन का दौर शुरू हुआ है. समीक्षा बैठक शुरू हुई है. बिहार की कुछ सीटों पर हार का सामना करना पड़ा इस पर मंथन किया जा रहा है."- शिवेश राम, बीजेपी नेता व सासाराम प्रत्याशी

बीजेपी की बैठक में प्रत्याशियों की नाराजगी: बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी. बिहार के सभी जिला के जिला अध्यक्ष लोकसभा के प्रभारी और प्रत्याशी को बुलाया गया था. इस बैठक में बीजेपी के कुछ प्रत्याशी खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त किए. कैमरा पर नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन इनका साफ तौर पर पार्टी नेतृत्व के सामने यह कहना था कि सहयोगी दलों से जितनी अपेक्षा थी उतना समर्थन नहीं मिल पाया.

'सहयोगियों का साथ नहीं मिला': जदयू की परंपरागत लवकुश समीकरण का वोट बिहार के कई लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी को नहीं मिला. यह भी हार का एक कारण है. ऑफ द रिकॉर्ड बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी यह भी बता रहे हैं कि सहयोगी दलों के साथ-साथ पार्टी के भी नेता निष्ठा के साथ उन लोगों के साथ काम नहीं किये.

7 वें चरण में सबसे ज्यादा नुकसान: बिहार के सातवें चरण में 8 सीटों पर चुनाव हुआ था. आरा बक्सर सासाराम, नालंदा, पटनासाहिब, पाटलिपुत्र, काराकाट एवं जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान हुआ. पटनासाहिब और नालंदा सीट छोड़कर सभी 6 सीट पर एनडीए प्रत्याशी की हार हुई. इन 6 सीट में चार सीट पर भाजपा के प्रत्याशी खड़े थे. पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव आरा से आरके सिंह सासाराम से शिवेश राम एवं बक्सर से मिथिलेश तिवारी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

बीजेपी के लोकसभा प्रभारी: बीजेपी ने सभी बिहार के लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी नियुक्त किया था. 17 लोकसभा सीट पर बीजेपी चुनाव लड़ रही थी. सभी लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए थे.जिन पांच सीटों पर बीजेपी की हार हुई है, उनके प्रभारी पहले से ही क्षेत्र में संगठन का काम देख रहे थे.

प्रभारी पहले से ही क्षेत्र में डटे थे: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में कृष्ण मोहन शर्मा को प्रभारी बनाया गया था. आरा लोकसभा क्षेत्र के लिए जितेंद्र पांडेय को प्रभारी बनाया गया था. बक्सर लोकसभा क्षेत्र के लिए अनिल स्वामी को प्रभारी बनाया गया था. सासाराम लोकसभा क्षेत्र के लिए संजय मेहता को प्रभारी बनाया गया था. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए कौशल कुमार विद्यार्थी को प्रभारी बनाया गया था.

लोकसभा प्रभारी ने माना परंपरागत वोट नहीं मिला: बीजेपी के बक्सर के लोकसभा प्रभारी अनिल स्वामी ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में खुलकर कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बहुत सारी कमियां रही, जो परंपरागत वोट बीजेपी को मिलता रहा चाहे वह कुशवाहा हो या राजपूत का वोट हो इस बार उनको नहीं मिला. जिसके कारण अनुकूल चुनाव परिणाम नहीं हो पाया.

"2020 विधानसभा चुनाव में शाहाबाद और मगध के रीजन में एनडीए का प्रदर्शन बहुत ही खराब हुआ था. इस समय से बीजेपी को यहां पर अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए थी. जितनी तैयारी की अपेक्षा थी उतनी तैयारी को नहीं पाई."- अनिल स्वामी, लोकसभा प्रभारी, बक्सर

क्या कहते हैं विश्लेषक: वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी का मानना है कि राजनीति में पॉलिटिकल मन और पॉलिटिकल व्यवहार दो तरह की चीज होती हैं. बीजेपी और जदयू के बीच में यह दोनों चीज देखने को मिलता है. नीतीश कुमार राजनीति में कई बार पाला बदलने का प्रयोग किए हैं. इससे उनके वोटर में भी कुछ कंफ्यूजन बन गया है. कौशलेंद्र प्रियदर्शी का कहना है कि बिहार में लव कुश समीकरण का जुड़ाव हमेशा से नीतीश कुमार के साथ रहा है. 2024 लोकसभा चुनाव में इसमें बिखराव देखने को मिला.

"राजद के कुशवाहा कार्ड खेलने के कारण उपेंद्र कुशवाहा चुनाव हार गए. औरंगाबाद से अभय कुशवाहा चुनाव जीते और अन्य जगहों पर भी कुशवाहा वोटर ने एनडीए से दूरी बना ली. यह कारण है कि 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए को कुछ सीटों का घाटा सहना पड़ा. भाजपा के कुछ सांसद और प्रत्याशी अब खुलकर यह बोलने लगे हैं कि उनको उनके परंपरागत वोट का साथ नहीं मिला है."- कौशलेंद्र प्रियदर्शी,वरिष्ठ पत्रकार

ये भी पढ़ें-

इसे भी पढ़ेंः काराकाट में नहीं चला 'पावर स्टार' का जलवा, CPIML के राजाराम सिंह की बड़ी जीत, उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर खिसके - Bihar Lok Sabha Election Results 2024

NDA को उसी की पिच पर मात देने के लिए उतरे तेजस्वी, जानें क्या है प्लान! - TEJASHWI YADAV

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.