मेरठ : पश्चिमी यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि अब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL ) के तहत 11 नए पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं. खास बात यह है कि यह यूनिवर्सिटी प्रदेश की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी बन गई है, जहां 11 नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं.
यूपी में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग पाठ्यक्रम को लेकर अभी तक सीमित ही विकल्प थे, लेकिन अब ऐसे लोगों और युवाओं के लिए खबर बेहद उपयोगी है कि प्रदेश में स्टेट यूनिवर्सिटीज की अगर बात की जाए तो मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के द्वारा 11 पाठ्यक्रम में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में अध्ययन कराने की अनुमति प्रदान की गई है.
खास बात ये है कि इससे पहले प्रदेश में अन्य प्रमुख विश्वविद्यालयों में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में 2 पाठ्यक्रम ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL ) मोड में संचालित हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय में 5 ODL पाठ्यक्रम संचालित हैं. स्टूडेंट्स के लिए यह जानना भी जरूरी है कि अब एक ही समय में दो डिग्रियां की जा सकती हैं. ऐसे में हम पढ़ाई के साथ ही अपना विकास कर सकते हैं और उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने बताया कि मेरठ के सीसीएसयू को यूजीसी ने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा मोड में मान्यता देकर, वेस्ट यूपी में युवाओं के लिए बेहद ही उपयोगी निर्णय लिया है जो निश्चित ही बेहद ही उपयोगी साबित होगा. अब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स अपने भविष्य को उज्जवल बनने के लिए पढ़ाई कर सकते हैं.
इससे खासकर ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है जो कहीं जॉब कर रहे हैं, कोई न कोई व्यवसाय कर रहे हैं. क्योंकि कई बार हम कुछ पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन मजबूरी वश ऐसा नहीं कर पाते थे. खासतौर पर ऐसे युवा जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, या फिर कामकाजी लोगों को अब घर बैठे कोर्स करने का फायदा मिलेगा.
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने ईटीवी भारत को बताया कि यह जो जिम्मेदारी विश्वविद्यालय को मिली है, इसके लिए आवश्यक था कि पहले विश्वविद्यालय की रैंकिंग बेहतर हो. इस दिशा में प्रयत्न किए गए, जिसके परिणाम स्वरूप यूनिवर्सिटी नेक में A++ ग्रेड पाई. ऑनलाइन कोर्स में 15 नवंबर तक प्रवंश लिए जा सकते हैं. उसके बाद स्टूडेंट्स को फिर फरवरी में अवसर मिलेगा. BBA, MCA, MBA (एचआर, फाइनेंस एवं मार्केटिंग) M.Com, M.A. (शिक्षाशास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी पाठ्यक्रम अब ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में किए जा सकेंगे. वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से मेरठ समेत गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और हापुड़ के अधिकतम कॉलेज संबद्ध हैं.