जोधपुर: जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 में बुधवार को उम्मेद भवन पैलेस कप (4 गोल) टूर्नामेंट शुरू हुआ. पहले दिन पूल 'ए' में मेयो कॉलेज व मेहरानगढ़ टीमों के बीच दोपहर 3.30 बजे मैच खेला गया, जिसमें मेयो कॉलेज ने आधे गोल की शुरुआती बढ़त के साथ मैदान में खेलने उतरी. मेहरानगढ़ टीम को साढ़े चार के मुकाबले छह गोल कर डेढ़ गोल के अन्तर से मैच जीत लिया.
मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व सांसद गजसिंह जी व इंडो-जर्मन मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी की अध्यक्ष हाईडी बंशड्रॉप भी मैदान में उपस्थित थे. मैच से पहले मेहरानगढ़ बैंड ने मार्च पास्ट कर टूर्नामेंट की विधिवत् शुरुआत कराई. मैच के मध्य भी अपनी सुमधुर धुनों से उपस्थित जनसमूह का खासा मनोरंजन किया. उम्मेद भवन पैलेस होटल के जनरल मैनेजर मनु शर्मा ने मैच की पहली गेंद फेंककर खेल शुरु करवाया.
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि मेयो कॉलेज की ओर से खेलते हुए टीम के चार हैण्डीकेप के खिलाड़ी अर्जेन्टीना के लांस वाटसन ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया.
पढ़ें: 25वां जोधपुर पोलो 2024: बालसमंद ने मेहरानगढ़ को हरा जीता फाइनल मुकाबला
निखिलेन्द्रसिंह ने दूसरे व महेन्द्रसिंह ने तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया. साथी खिलाड़ी भूमिंजयसिंह ने चौथे चक्कर में लगातार दो गोल कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मुकाबले में महरानगढ़ की ओर से खेलते हुए टीम के शिवांशसिंह शेखावत ने पहले चक्कर में एक गोल किया. साथी खिलाड़ी दो हैंडीकेप के अंगद कलान ने दूसरे, तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया. टीम के अम्पायर धनंजय सिंह राठौड़ व जयवीर सिंह गोहिल, रेफरी योगेश्वर सिंह भांवरी व कॉमेंट्री अंकुर मिश्रा ने की. गुरुवार 5 दिसंबर को उम्मेद भवन पैलेस कप (4 गोल) टूर्नामेंट का अगला मैच उम्मेद भवन पैलेस व बालसमंद टीमों के बीच दोपहर 3 बजे खेला जाएगा.