ETV Bharat / state

बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में लगी भीषण आग, जानवरों में मची अफरा-तफरी - वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आग

Fire In Bagaha: बगहा के वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के जंगल में भीषण आग लग गई. आग लगने से जंगल के अंदर भगदड़ मच गई. कई बेजुबान जानवरों की जान पर आफत बन आई है. वहीं आग बुझाने के लिए अब तक फायर ब्रिगेड की टीम भी नहीं पहुंची है. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा के वाल्मीकी टाइगर रिजर्व में आग
बगहा के वाल्मीकी टाइगर रिजर्व में आग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 4:48 PM IST

देखें वीडियो

बगहा: बिहार के बगहा स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. देखा जाए तो अमूमन गर्मी के मौसम में ही जंगलों में आग लगती है. लेकिन ठंड के मौसम में आग लगने से ग्रामीण समेत वन विभाग के लोग भी हैरत में हैं.

वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में आग: दरअसल वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत सिरिसिया जंगल के कक्ष संख्या 9 में अचानक आग लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मदनपुर वन क्षेत्र के वन कर्मियों को दी. आशंका जताई जा रही है कि वन परिक्षेत्र में तस्करों या चरवाहों द्वारा जंगल में आग लगाई गई होगी. या फिर किसी राहगीर द्वारा जलती हुई बीड़ी, सिगरेट फेंकने पर आग लगी होगी.

घने जंगलों में अफरा-तफरी का माहौल: बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में बेमौसम आग लगने से भगदड़ मच गई है. अचानक आग लगने से VTR का सदाबहार जंगल धू-धू कर जल रहा है. वहीं घने झाड़ियों में रहने वाले जीव-जंतुओं में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. अभी तक वन विभाग व फायर ब्रिगेड टीम नहीं पहुचीं है. लिहाजा वन संपदाओं के साथ-साथ बेजुबानों की जान पर आफत बन आई है.

आग लगने से बेजुबान की जान पर आफत: संभावना जताई जा रही है कि जंगल क्षेत्र में गए चरवाहों द्वारा कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने पर आग लगी होगी. बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बेंत के घने जंगल पाए जाते हैं. इन बेंतों को बाघों का आशियाना कहा जाता है. साथ ही ठंड के इस मौसम में बाघिन जंगल किनारे इन्हीं बफर परिक्षेत्रों में अपना बच्चा जन्म देते हैं. ऐसे में बाघ समेत अन्य जानवरों के लिए जंगल में लगी बेमौसम आग काफी चिंताजनक है.

पढ़ें: बगहा में बोरी ओढ़कर चोरी करता चोर धराया, दुकानदार ने नाटकीय ढंग से पकड़कर किया पुलिस के हवाले

देखें वीडियो

बगहा: बिहार के बगहा स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. देखा जाए तो अमूमन गर्मी के मौसम में ही जंगलों में आग लगती है. लेकिन ठंड के मौसम में आग लगने से ग्रामीण समेत वन विभाग के लोग भी हैरत में हैं.

वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में आग: दरअसल वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत सिरिसिया जंगल के कक्ष संख्या 9 में अचानक आग लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मदनपुर वन क्षेत्र के वन कर्मियों को दी. आशंका जताई जा रही है कि वन परिक्षेत्र में तस्करों या चरवाहों द्वारा जंगल में आग लगाई गई होगी. या फिर किसी राहगीर द्वारा जलती हुई बीड़ी, सिगरेट फेंकने पर आग लगी होगी.

घने जंगलों में अफरा-तफरी का माहौल: बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में बेमौसम आग लगने से भगदड़ मच गई है. अचानक आग लगने से VTR का सदाबहार जंगल धू-धू कर जल रहा है. वहीं घने झाड़ियों में रहने वाले जीव-जंतुओं में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. अभी तक वन विभाग व फायर ब्रिगेड टीम नहीं पहुचीं है. लिहाजा वन संपदाओं के साथ-साथ बेजुबानों की जान पर आफत बन आई है.

आग लगने से बेजुबान की जान पर आफत: संभावना जताई जा रही है कि जंगल क्षेत्र में गए चरवाहों द्वारा कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने पर आग लगी होगी. बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बेंत के घने जंगल पाए जाते हैं. इन बेंतों को बाघों का आशियाना कहा जाता है. साथ ही ठंड के इस मौसम में बाघिन जंगल किनारे इन्हीं बफर परिक्षेत्रों में अपना बच्चा जन्म देते हैं. ऐसे में बाघ समेत अन्य जानवरों के लिए जंगल में लगी बेमौसम आग काफी चिंताजनक है.

पढ़ें: बगहा में बोरी ओढ़कर चोरी करता चोर धराया, दुकानदार ने नाटकीय ढंग से पकड़कर किया पुलिस के हवाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.