खैरथल. जिले के भिवाड़ी में शुक्रवार को हाइड्रोजन प्लांट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना के बाद आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है. भिवाड़ी दमकल इंचार्ज राजू खान ने बताया कि फोन के जरिए उन्हें प्लांट में आग लगने की सूचना मिली. उसके बाद दमकल की गाड़ियां लूनेक्स कंपनी के हाइड्रोजन प्लांट पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. वहीं, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई है.
हालांकि, अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि आग लगते ही कंपनी में काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पर भिवाड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इस बीच गनीमत रही कि समय रहते कंपनी में काम कर रहे सभी मजदूर बाहर निकल आए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इधर, आग लगने से लाखों के नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है.
बता दें कि शुक्रवार दोपहर को अचानक कंपनी के प्लांट में आग लग गई. घटना की सूचना के बाद एकदम से हड़कंप मच गया. इस बीच घटना के दौरान प्लांट में काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह से वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, अभी तक कंपनी प्रबंधन की ओर से नुकसान को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.