आजमगढ़ : ब्रूनेई में नौकरी करने वाले एक शख्स ने ऑनलाइन 8वीं शादी कर ली. इसके बाद वह 9वीं शादी की तैयारी में लगा है. पत्नी का कहना है कि उसके पति ने इससे पहले भी कई शादियां ऑनलाइन की हैं. पिछली 7 पत्नियों को वह छोड़ चुका है. ब्रूनेई से लौटने के बाद अब वह उसका अश्लील वीडियो वायरल कर रहा है. पत्नी का आरोप है कि उसने पुलिस के पास शिकायत की थी लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसका फायदा उठाकर आरोपी पति वापस ब्रूनेई भाग गया.
सोमवार को पीड़िता पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाने पहुंची. बताया कि उसका पति सात शादी पहले ही कर चुका है. इनमें कुछ शादियां उसने ऑनलाइन की हैं. उससे आरोपी ने आठवीं शादी की है. बताया कि वर्ष 2018 में ब्रूनेई से ही उसके पति ने ऑनलाइन उससे शादी की. शादी के बाद वह घर लौटा. आरोपी पति ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पति 9वीं शादी करने की तैयारी कर रहा है. उसने थाने में मुकदमा दर्ज कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी का फायदा उठाते हुए उसका पति एक सप्ताह पहले ब्रुनेई भाग गया. पत्नी का कहना है कि आरोपी पति पहले की सभी 7 पत्नियों को छोड़ चुका है. अब उसे भी धोखा दे रहा है.
यही नहीं, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से यह भी कहा है कि ससुराल वाले उसे मुकदमा वापस लेने के लिए आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस संबंध में पीड़िता ने प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपियों पर उचित कार्यवाही का मांग की है. इस संबंध में एसपी सिटी ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. अगर विवेचना के दौरान पीड़िता द्वारा और साक्ष्य दिया जाता है तो उसे भी विवेचना में शामिल किया जाएगा.