जयपुर: जिले के फुलेरा शहर में पिछले एक महीने से सिलसिलेवार हो रही चोरी की वारदातों से इलाके में भय का माहौल है. इन वारदातों पर पुलिस कोई रोकथाम नहीं कर पा रही. इससे नाराज व्यापारियों ने सोमवार को शहर के बाजार बंद रखे और व्यापार महासंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में फुलेरा पुलिस थाने के बाहर धरना दिया. मामले की सूचना मिलते ही सांभरलेक उपखंड अधिकारी महेंद्र कुमार यादव, पुलिस उप अधीक्षक सारिका खंडेलवाल मौके पर पहुंची और व्यापारियों से समझाइश की, लेकिन व्यापारी पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी भी पहुंचे और व्यापारियों से समझाइश की.
फुलेरा व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा ने बताया कि शहर में आए दिन चोरियां हो रही है. चोर दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं. व्यापारियों ने शहर में जल्द चोरियों का खुलासा करने और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 15 दिवस में शहर में हुई चोरियों का खुलासा करने के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही चोरियों का खुलासा कर दिया जाएगा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपना धरना समाप्त किया.
पढ़ें: अलवर में एक ही पैटर्न से लगातार हो रही हैं चोरियां, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सूखा नशा बन रहा चोरियों का कारण: फुलेरा व्यापार महासंघ अध्यक्ष आहूजा ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से चोर दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं. चोर दुकानों में सामान की चोरी ना करके कर सिर्फ नकदी चुरा रहे है. क्षेत्र में सूखे नशे का कारोबार फल फूल रहा है. युवा नशे की लत के चलते चोरियों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में सूखे नशे के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.