ETV Bharat / state

'6 इंच छोटा कर दिया जाएगा', माओवादियों ने पोस्टर के जरिए टोल प्लाजा के कर्मचारियों को धमकाया - MAOISTS THREAT TOLL PLAZA EMPLOYEE

शेरघाटी के आमस टोल प्लाजा के कर्मचारियों को माओवादी संगठन ने जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

टोल प्लाजा
टोल प्लाजा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2024, 10:45 PM IST

गया : बिहार के गया में टोल प्लाजा के काम-काज को रोकने की बड़ी धमकी मिली है. धमकी को लेकर पोस्टर चिपकाया गया है. आमस थाना क्षेत्र के सावकलां गांव के पास नेशनल हाईवे 2 के टोल नाका को धमकी मिली है. पर्चा मिलने के बाद टोल पर काम करने वाले कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा हो गया है.

''इस मामले की जांच की जा रही है. पर्चा किसने चस्पा किया है, इन सब चीजों पर जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- शैलेश कुमार, आमस थानाध्यक्ष

माओवादी पोस्टर मिलने से सनसनी : बताया जा रहा है कि, टोल प्लाजा के समीप एक गुमटी पर माओवादियों द्वारा पर्चा चिपका कर मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी गई है. शनिवार की शाम में पर्चा के संबध में चर्चा होने के बाद सनसनी फैल गई. पर्चा में लिखा गया है कि टोल पर कभी भी नक्सली कार्रवाई हो सकती है. इसमें मैनेजर दीपक और विनोद की हत्या की जा सकती है.

टोल प्लाजा
टोल प्लाजा (Etv Bharat)

'6 इंच छोटा कर दिया जाएगा' : पर्चा में टोल पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को कहा गया है कि जब तक कंपनी के लोग बात नहीं करते हैं, तब तक कोई काम नहीं करें, वरना छः इंच छोटा कर दिया जाएगा. पर्चा में टोल मैनेजर पर आमस थाना की पुलिस को पैसा देने का आरोप लगाया गया है.

''गुमटी पर पर्चा सटे होने की सूचना किसी व्यक्ति द्वारा मिली थी. परन्तु मैंने पर्चा देखा नहीं है.''- दीपक कुमार, टोल प्लाजा मैनेजर

पहले भी हो चुका है हमला : 15 वर्ष पूर्व माओवादी इस टोल पर हमला कर चुके हैं. उस समय हमला करके 21 बंदूक को लूट कर एक टोलकर्मी सतेन्द्र सिंह की हत्या कर दी थी. सैंकड़ों राउंड फायरिंग के साथ विस्फोट करके एक बिल्डिंग को उड़ा दिया था.

ये भी पढ़ें :-

गया: माओवादियों ने मंडावर बाजार में चिपकाया पोस्टर, क्षेत्र में दहशत का माहौल

गया में माओवादी सबजोनल कमांडर ने राइफल के साथ किया सरेंडर, प्रेशर IED प्लांट करने में था एक्सपर्ट

Gaya Crime News: 15 लाख के इनामी माओवादी ने किया सरेंडर, 12 वर्ष की उम्र से बिहार झारखंड में बना दहशत का पर्याय

गया : बिहार के गया में टोल प्लाजा के काम-काज को रोकने की बड़ी धमकी मिली है. धमकी को लेकर पोस्टर चिपकाया गया है. आमस थाना क्षेत्र के सावकलां गांव के पास नेशनल हाईवे 2 के टोल नाका को धमकी मिली है. पर्चा मिलने के बाद टोल पर काम करने वाले कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा हो गया है.

''इस मामले की जांच की जा रही है. पर्चा किसने चस्पा किया है, इन सब चीजों पर जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- शैलेश कुमार, आमस थानाध्यक्ष

माओवादी पोस्टर मिलने से सनसनी : बताया जा रहा है कि, टोल प्लाजा के समीप एक गुमटी पर माओवादियों द्वारा पर्चा चिपका कर मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी गई है. शनिवार की शाम में पर्चा के संबध में चर्चा होने के बाद सनसनी फैल गई. पर्चा में लिखा गया है कि टोल पर कभी भी नक्सली कार्रवाई हो सकती है. इसमें मैनेजर दीपक और विनोद की हत्या की जा सकती है.

टोल प्लाजा
टोल प्लाजा (Etv Bharat)

'6 इंच छोटा कर दिया जाएगा' : पर्चा में टोल पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को कहा गया है कि जब तक कंपनी के लोग बात नहीं करते हैं, तब तक कोई काम नहीं करें, वरना छः इंच छोटा कर दिया जाएगा. पर्चा में टोल मैनेजर पर आमस थाना की पुलिस को पैसा देने का आरोप लगाया गया है.

''गुमटी पर पर्चा सटे होने की सूचना किसी व्यक्ति द्वारा मिली थी. परन्तु मैंने पर्चा देखा नहीं है.''- दीपक कुमार, टोल प्लाजा मैनेजर

पहले भी हो चुका है हमला : 15 वर्ष पूर्व माओवादी इस टोल पर हमला कर चुके हैं. उस समय हमला करके 21 बंदूक को लूट कर एक टोलकर्मी सतेन्द्र सिंह की हत्या कर दी थी. सैंकड़ों राउंड फायरिंग के साथ विस्फोट करके एक बिल्डिंग को उड़ा दिया था.

ये भी पढ़ें :-

गया: माओवादियों ने मंडावर बाजार में चिपकाया पोस्टर, क्षेत्र में दहशत का माहौल

गया में माओवादी सबजोनल कमांडर ने राइफल के साथ किया सरेंडर, प्रेशर IED प्लांट करने में था एक्सपर्ट

Gaya Crime News: 15 लाख के इनामी माओवादी ने किया सरेंडर, 12 वर्ष की उम्र से बिहार झारखंड में बना दहशत का पर्याय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.