मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेगी. इसमें वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, सप्त क्रांति एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन शामिल है. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया की लखनऊ मंडल के गोण्डा-बुढ़वल खंड पर तीसरी लाइन निर्माण को देखते हुए गोण्डा कचहरी एवं करनैलगंज रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्राँनिक इंटरलॉकिंग किया जाना है. जिसके कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं पुनर्निर्धारण/नियंत्रण निम्नवत किया गया है.
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें: बरौनी से 04 एवं 05 मार्च, 2024 को खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी- वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी. नई दिल्ली से 03 एवं 04 मार्च, 2024 को खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज- बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.
नई दिल्ली स्पेशल का मार्ग परिवर्तित: दरभंगा से 04 एवं 05 मार्च, 2024 को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी- बनारस-प्रयागराजआर-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी. नई दिल्ली से 04 एवं 05 मार्च, 2024 को खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज- बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी -छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.
सहरसा वैशाली एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग: सहरसा से 04 मार्च, 2024 को खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी- बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी. नई दिल्ली से 04 मार्च, 2024 को खुलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल- प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी. दरभंगा से 04 एवं 05 मार्च, 2024 को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
सप्तक्रांति एक्सप्रेस का बदला मार्ग: मुजफ्फरपुर से 04 मार्च, 2024 ईडी को खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस- प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी. आनन्द विहार टर्मिनस से 04 मार्च, 2024 को खुलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस- वाराणसी-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
पुनर्निर्धारण/नियंत्रण कर चलायी जाने वाली ट्रेनें: गोमतीनगर से 04 मार्च, 2024 को खुलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी. कटिहार से 04 मार्च, 2024 को खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 140 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी. गुवाहाटी 04 मार्च, 2024 को खुलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस रास्ते में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
पढ़ें-पटना से रामभक्तों को लेकर रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने दिखाई झंडी