गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास खड़ी बस में एक अनियंत्रित कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा पुलिस के जवान बुरी तरह जख्मी हो गए, जबकि तीन जवानों की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है.
हादसे में तीन जवानों की मौत: घटना में जख्मी जवानों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. मृतक जवानों में पवन महतो, अशोक उराव और दिग्विजय शामिल हैं. पुलिस जवान ने घटना के संदर्भ में बताया कि "लोकसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज के पुलिस लाइन से 3 बस पर सवार सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी सुपौल के लिए सोमवार को रवाना हुए थे."
कंटेनर ने मारा बस में टक्कर: रास्ते में जवानों से भरी बस जैसे ही सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास पहुंची तो बस को रोक दिया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि बरहिमा मोड़ के पास सभी नाश्ता करने लगें तभी एक अनियंत्रित कंटेनर ने सड़क किनारे खड़ी जवानों से भरी बस में जोरदार टक्कर मार दी. धक्का लगते ही बस में सवार जवान 40 से 45 लोगो में से करीब एक दर्जन से ज्यादा जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि तीन जवानों की मौत हो गई.
"अनियंत्रित कंटेनर ने खड़ी जवानों से भरी बस में जोरदार टक्कर मार दी. बस में सवार जवान 40 से 45 लोगो में से करीब एक दर्जन से ज्यादा जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि तीन जवानों की मौत हो गई."-स्वर्ण प्रभात, एसपी
एक जवान को हायर सेंटर किया गया रेफर: वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से बस से सभी जवानों को बाहर निकाला गया और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक जवान की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे एसपी स्वर्ण प्रभात और डीएम मो मकसूद आलम ने जख्मी जवानों से मिलकर उनका हाल जाना.