ETV Bharat / state

मंदसौर के मिशनरी स्कूल में ABVP नेताओं का हंगामा, तोड़फोड़ कर धरने पर बैठे - ABVP workers hungama

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 1:42 PM IST

मंदसौर में एबीवीपी (ABVP) के छात्रों ने एक मिशनरी स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने गुस्साए छात्रों को स्कूल से बाहर निकाला. एबीवीपी के कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के शामिल नहीं होने पर विवाद बढ़ा.

ABVP workers hungama
मंदसौर के मिशनरी स्कूल में एबीवीपी नेताओं का हंगामा (ETV BHARAT)

मंदसौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता अपने संगठन के सम्मेलन को लेकर सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों को आमंत्रित करने के लिए पहुंच रहे हैं. ये छात्र एक मिशनरी स्कूल में इसी उद्देश्य को लेकर पहुंचे. इस पर स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में छात्रों के पैरेंट्स से संपर्क करने की सलाह दी. इससे एबीवीपी के छात्र भड़क गए. छात्रों ने वहां जमकर तोड़फोड़ कर दी. साथ ही मिशनरी स्कूल के संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने स्कूल में मिशनरी के अलावा सभी धर्म के महापुरुषों की तस्वीरे नहीं लगाई तो वे स्कूल पर ताला जड़ देंगे.

मंदसौर में मिशनरी स्कूल में धरने पर बैठे एबीवीपी के नेता (ETV BHARAT)

स्कूल में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर क्यों नहीं

गुरुवार दोपहर को एबीवीपी के कार्यकर्ता महू-नीमच रोड स्थित सीनियर सेकेंडरी सेंट थॉमस स्कूल पहुंचे. उन्होंने छात्रों को उनके सम्मेलन में भागीदारी करने का निमंत्रण दिया. इसी दौरान जब स्कूल के फीस काउंटर और रिसेप्शन हॉल में पहुंचे तो वहां उन्हे वहां स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती की तस्वीरे नहीं दिखाई दी. इसके बाद कार्यकर्ता नाराज हो गए. कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन से विवाद शुरू कर दिया. स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को सम्मेलन में भेजने से इनकार कर दिया. प्रबंधन का कहना है कि वह विद्यालय से सीधे छात्रों को किसी निजी कार्यक्रम में नहीं भेज सकते.

ALSO READ :

अव्यवस्थाओं को लेकर ABVP ने सीएम राइज स्कूल में लगाया ताला, धूप में परेशान होते रहे छात्र

नहीं थम रहा नीट रिजल्ट का विवाद, जबलपुर में सड़कों पर उतरा ABVP, सीबीआई जांच की मांग

पुलिस की समझाइश पर मुश्किल से शांत हुए छात्र

इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल के प्राचार्य और फादर से विवाद किया. इसी दौरान आक्रोशित छात्रों ने तोड़फोड़ कर दी. इस घटनाक्रम के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को समझाइश दी. लेकिन कार्यकर्ताओं ने वहीं धरना देकर स्कूल में स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती की तस्वीर लगाने की बात कही. काफी देर हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को समझाया और तब जाकर वे रवाना हुए.

मंदसौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता अपने संगठन के सम्मेलन को लेकर सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों को आमंत्रित करने के लिए पहुंच रहे हैं. ये छात्र एक मिशनरी स्कूल में इसी उद्देश्य को लेकर पहुंचे. इस पर स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में छात्रों के पैरेंट्स से संपर्क करने की सलाह दी. इससे एबीवीपी के छात्र भड़क गए. छात्रों ने वहां जमकर तोड़फोड़ कर दी. साथ ही मिशनरी स्कूल के संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने स्कूल में मिशनरी के अलावा सभी धर्म के महापुरुषों की तस्वीरे नहीं लगाई तो वे स्कूल पर ताला जड़ देंगे.

मंदसौर में मिशनरी स्कूल में धरने पर बैठे एबीवीपी के नेता (ETV BHARAT)

स्कूल में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर क्यों नहीं

गुरुवार दोपहर को एबीवीपी के कार्यकर्ता महू-नीमच रोड स्थित सीनियर सेकेंडरी सेंट थॉमस स्कूल पहुंचे. उन्होंने छात्रों को उनके सम्मेलन में भागीदारी करने का निमंत्रण दिया. इसी दौरान जब स्कूल के फीस काउंटर और रिसेप्शन हॉल में पहुंचे तो वहां उन्हे वहां स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती की तस्वीरे नहीं दिखाई दी. इसके बाद कार्यकर्ता नाराज हो गए. कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन से विवाद शुरू कर दिया. स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को सम्मेलन में भेजने से इनकार कर दिया. प्रबंधन का कहना है कि वह विद्यालय से सीधे छात्रों को किसी निजी कार्यक्रम में नहीं भेज सकते.

ALSO READ :

अव्यवस्थाओं को लेकर ABVP ने सीएम राइज स्कूल में लगाया ताला, धूप में परेशान होते रहे छात्र

नहीं थम रहा नीट रिजल्ट का विवाद, जबलपुर में सड़कों पर उतरा ABVP, सीबीआई जांच की मांग

पुलिस की समझाइश पर मुश्किल से शांत हुए छात्र

इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल के प्राचार्य और फादर से विवाद किया. इसी दौरान आक्रोशित छात्रों ने तोड़फोड़ कर दी. इस घटनाक्रम के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को समझाइश दी. लेकिन कार्यकर्ताओं ने वहीं धरना देकर स्कूल में स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती की तस्वीर लगाने की बात कही. काफी देर हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को समझाया और तब जाकर वे रवाना हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.