ETV Bharat / state

मंडी के राजबन में मलबे में मिला 2 और बच्चों का शव, अब तक 5 डेड बॉडी बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी - Himachal Disaster - HIMACHAL DISASTER

Two Children Bodies Found During Search Operation In Rajban, Mandi: कुल्लू जिले के चौहारघाटी के राजबन में लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान मलबे से दो बच्चों का शव बरामद हुआ है. वहीं, अब तक सर्च ऑपरेशन में 5 शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, 5 लोग अभी तक लापता है. पढ़िए पूरी खबर...

मंडी के राजबन में मलबे मिला 2 बच्चों का शव
मंडी के राजबन में मलबे मिला 2 बच्चों का शव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 6:08 PM IST

मंडी के राजबन में मलबे में मिला 2 और बच्चों का शव (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई की देर रात बादल फटने से मंडी जिला के पधर उपमंडल के राजबन गांव में 3 घर एक साथ जमींदोज हो गए. आज लापता लोगों की तलाश में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान दो शवों को मलबे से निकाला गया है. यह शव आर्यन (8 वर्ष) और अमन (9 वर्ष) के हैं. यह दोनों बच्चे मेहमान बनकर राजबन आए हुए थे. दूसरे दिन चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान दोपहर बाद यह शव बरामद हुए हैं.

बता दें कि आज (शुक्रवार) सुबह 7 बजे से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. घटनास्थल पर बिना मशीनरी के पारंपरिक औजारों द्वारा खोदकर मलबे में दबे शवों की तलाश की जा रही है. वहीं, बीते दिन चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 3 शव बरामद हुए थे. जबकि आज दो और शव बरामद हुए हैं. ऐसे में अब तक कुल 5 शव बरामद हुए हैं. जबकि 5 लोग अभी भी लापता हैं.

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने कहा, "जहां घटना हुई वहां से नीचे की तरफ को पानी का काफी बहाव है. इसलिए ऐसी संभावना है कि कुछ लोग इस बहाव में न बहे हो. ऐसे में कुछ टीमों को पानी के बहाव वाले स्थानों पर तलाश करने के लिए भेजा गया है. जल्द ही सभी लापता लोगों को तलाश करने के बाद इस सर्च ऑपरेशन को पूरा कर लिया जाएगा".

डीसी मंडी ने बताया कि जहां पर घटनास्थल है, वहां तक पैदल पहुंचना ही मुश्किल है तो ऐसी स्थिति में किसी मशीनरी को नहीं ले जाया जा सकता. लेकिन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, होमगार्ड और फायर ब्रिगेड सहित स्थानीय लोगों की मदद से हाथों और औजारों से सारा मलबा हटाकर लोगों की तलाश की जा रही है. इस सारे कार्य में प्रशासन की तरफ से 40 से अधिक लोग जुटे हुए हैं.

वहीं, गांव के लोग इस प्राकृतिक आपदा के कारण हुए इस नुकसान से आहत हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र में इससे पहले ऐसी भीषण त्रासदी कभी नहीं देखी. लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधाकर दबे या बहे हुए लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब भी 49 लोग लापता, NDRF की मदद से चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन, अब तक 4 शव मिले

मंडी के राजबन में मलबे में मिला 2 और बच्चों का शव (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई की देर रात बादल फटने से मंडी जिला के पधर उपमंडल के राजबन गांव में 3 घर एक साथ जमींदोज हो गए. आज लापता लोगों की तलाश में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान दो शवों को मलबे से निकाला गया है. यह शव आर्यन (8 वर्ष) और अमन (9 वर्ष) के हैं. यह दोनों बच्चे मेहमान बनकर राजबन आए हुए थे. दूसरे दिन चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान दोपहर बाद यह शव बरामद हुए हैं.

बता दें कि आज (शुक्रवार) सुबह 7 बजे से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. घटनास्थल पर बिना मशीनरी के पारंपरिक औजारों द्वारा खोदकर मलबे में दबे शवों की तलाश की जा रही है. वहीं, बीते दिन चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 3 शव बरामद हुए थे. जबकि आज दो और शव बरामद हुए हैं. ऐसे में अब तक कुल 5 शव बरामद हुए हैं. जबकि 5 लोग अभी भी लापता हैं.

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने कहा, "जहां घटना हुई वहां से नीचे की तरफ को पानी का काफी बहाव है. इसलिए ऐसी संभावना है कि कुछ लोग इस बहाव में न बहे हो. ऐसे में कुछ टीमों को पानी के बहाव वाले स्थानों पर तलाश करने के लिए भेजा गया है. जल्द ही सभी लापता लोगों को तलाश करने के बाद इस सर्च ऑपरेशन को पूरा कर लिया जाएगा".

डीसी मंडी ने बताया कि जहां पर घटनास्थल है, वहां तक पैदल पहुंचना ही मुश्किल है तो ऐसी स्थिति में किसी मशीनरी को नहीं ले जाया जा सकता. लेकिन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, होमगार्ड और फायर ब्रिगेड सहित स्थानीय लोगों की मदद से हाथों और औजारों से सारा मलबा हटाकर लोगों की तलाश की जा रही है. इस सारे कार्य में प्रशासन की तरफ से 40 से अधिक लोग जुटे हुए हैं.

वहीं, गांव के लोग इस प्राकृतिक आपदा के कारण हुए इस नुकसान से आहत हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र में इससे पहले ऐसी भीषण त्रासदी कभी नहीं देखी. लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधाकर दबे या बहे हुए लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब भी 49 लोग लापता, NDRF की मदद से चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन, अब तक 4 शव मिले

Last Updated : Aug 2, 2024, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.