ETV Bharat / state

ऊना में बीच सड़क युवक ने की आत्मदाह करने की कोशिश, ट्रैफिक पुलिस और दुकानदारों ने बचाया, घटना CCTV में कैद - Man Attempts Self Immolation in Una - MAN ATTEMPTS SELF IMMOLATION IN UNA

Man Attempts Self-immolation in Una: ऊना में एक युवक ने बीच सड़क पर आत्मदाह करने की कोशिश की. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय दुकानदारों ने दौड़कर उसके हाथ से माचिस छीना और आग लगाने से रोका. पुलिस युवक को सिटी पुलिस चौकी ले गई है. मामले में युवक से पूछताछ की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर....

युवक ने की आत्मदाह करने की कोशिश
युवक ने की आत्मदाह करने की कोशिश
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 7:03 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 10:42 PM IST

ऊना में युवक ने की आत्मदाह करने की कोशिश

ऊना: ऊना जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा चौक पर आज (25 अप्रैल) सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. शहर के मिनी सचिवालय के बिल्कुल बाहर हुई इस घटना के चलते काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. गनीमत रही कि वहां यातायात प्रबंधन का काम देख रहे पुलिस कर्मचारी और स्थानीय दुकानदारों ने भाग कर इस युवक के हाथ से माचिस छीनी और उसे आत्मदाह करने से रोका. वहीं, आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई.

बताया जा रहा है कि आत्मदाह का प्रयास करने वाला व्यक्ति हरोली उपमंडल के टाहलीवाल का निवासी है. जिसकी पहचान राजीव कौशल के रूप में की गई है. व्यक्ति का आरोप है कि किसी लड़ाई झगड़े के मामले में पुलिस द्वारा उसके और उसके परिवार के साथ धक्केशाही की जा रही है. इसी से तंग आकर उसने अपने आप को खत्म करने का प्रयास किया है. दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों तक भी मामला जा पहुंचा है.

मिली जानकारी के मुताबिक टाहलीवाल निवासी राजीव कौशल नाम का व्यक्ति वीरवार सुबह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर शहर के पुराना बस अड्डा चौक पर पहुंचा. उसने सड़क के बीचो-बीच अपनी स्कूटी पार्क की और उतरते ही स्कूटी से एक बोतल निकाल कर अपने ऊपर पेट्रोल डाल दिया. इसी बीच उसने तुरंत जेब से माचिस निकालकर जैसे ही आग जलाने का प्रयास किया मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मी और स्थानीय दुकानदार ने झपट कर उससे माचिस छीन ली और उसे सड़क के किनारे ले गए.

इसी दौरान आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे उन्होंने भी इस व्यक्ति को दबोच कर उस पर पानी फेंकना शुरू कर दिया. आत्मदाह करने का प्रयास करने वाले राजीव कौशल का आरोप है कि पुलिस द्वारा लड़ाई झगड़े के मामले में उनके और उनके परिवार के साथ नाइंसाफी की जा रही है. उसने आरोप लगाया कि प्रतिवादी पक्ष के दबाव में पुलिस ने उसके साथ धक्का मुक्की की. जिसके चलते ही उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया.

दूसरी तरफ राजीव कौशल को आत्मदाह से बचाने वाले पुलिस कर्मचारी छांगा राम और दुकानदार सिमरनजीत सिंह सैनी ने बताया कि उन्होंने ही युवक को आत्मदाह करने से रोका है. उन्होंने कहा इस व्यक्ति ने चौक पर पहुंचकर अपने आप पर पेट्रोल डाला और आग लगाने का प्रयास कर किया. राजीव कौशल से माचिस छीनने के बाद वे उसे सड़क के किनारे ले गए और पुलिस को मामले की सूचना दी. हालांकि आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा में यह पूरी घटना कैद हो गई है.

शहर के पुराना बस अड्डा चौक पर एक व्यक्ति द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास करने की घटना सामने आई है. आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति को समझा बुझाकर सिटी पुलिस चौकी ले जाया गया है. जहां इस मामले को लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस ने राजीव कौशल द्वारा आत्मदाह करने जैसा कदम उठाने के कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है:- राकेश सिंह, एसपी ऊना

ये भी पढ़ें: जंगल में नग्न हालत में मिला महिला का शव, नहीं हो पाई मृतका की पहचान

ऊना में युवक ने की आत्मदाह करने की कोशिश

ऊना: ऊना जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा चौक पर आज (25 अप्रैल) सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. शहर के मिनी सचिवालय के बिल्कुल बाहर हुई इस घटना के चलते काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. गनीमत रही कि वहां यातायात प्रबंधन का काम देख रहे पुलिस कर्मचारी और स्थानीय दुकानदारों ने भाग कर इस युवक के हाथ से माचिस छीनी और उसे आत्मदाह करने से रोका. वहीं, आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई.

बताया जा रहा है कि आत्मदाह का प्रयास करने वाला व्यक्ति हरोली उपमंडल के टाहलीवाल का निवासी है. जिसकी पहचान राजीव कौशल के रूप में की गई है. व्यक्ति का आरोप है कि किसी लड़ाई झगड़े के मामले में पुलिस द्वारा उसके और उसके परिवार के साथ धक्केशाही की जा रही है. इसी से तंग आकर उसने अपने आप को खत्म करने का प्रयास किया है. दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों तक भी मामला जा पहुंचा है.

मिली जानकारी के मुताबिक टाहलीवाल निवासी राजीव कौशल नाम का व्यक्ति वीरवार सुबह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर शहर के पुराना बस अड्डा चौक पर पहुंचा. उसने सड़क के बीचो-बीच अपनी स्कूटी पार्क की और उतरते ही स्कूटी से एक बोतल निकाल कर अपने ऊपर पेट्रोल डाल दिया. इसी बीच उसने तुरंत जेब से माचिस निकालकर जैसे ही आग जलाने का प्रयास किया मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मी और स्थानीय दुकानदार ने झपट कर उससे माचिस छीन ली और उसे सड़क के किनारे ले गए.

इसी दौरान आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे उन्होंने भी इस व्यक्ति को दबोच कर उस पर पानी फेंकना शुरू कर दिया. आत्मदाह करने का प्रयास करने वाले राजीव कौशल का आरोप है कि पुलिस द्वारा लड़ाई झगड़े के मामले में उनके और उनके परिवार के साथ नाइंसाफी की जा रही है. उसने आरोप लगाया कि प्रतिवादी पक्ष के दबाव में पुलिस ने उसके साथ धक्का मुक्की की. जिसके चलते ही उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया.

दूसरी तरफ राजीव कौशल को आत्मदाह से बचाने वाले पुलिस कर्मचारी छांगा राम और दुकानदार सिमरनजीत सिंह सैनी ने बताया कि उन्होंने ही युवक को आत्मदाह करने से रोका है. उन्होंने कहा इस व्यक्ति ने चौक पर पहुंचकर अपने आप पर पेट्रोल डाला और आग लगाने का प्रयास कर किया. राजीव कौशल से माचिस छीनने के बाद वे उसे सड़क के किनारे ले गए और पुलिस को मामले की सूचना दी. हालांकि आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा में यह पूरी घटना कैद हो गई है.

शहर के पुराना बस अड्डा चौक पर एक व्यक्ति द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास करने की घटना सामने आई है. आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति को समझा बुझाकर सिटी पुलिस चौकी ले जाया गया है. जहां इस मामले को लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस ने राजीव कौशल द्वारा आत्मदाह करने जैसा कदम उठाने के कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है:- राकेश सिंह, एसपी ऊना

ये भी पढ़ें: जंगल में नग्न हालत में मिला महिला का शव, नहीं हो पाई मृतका की पहचान

Last Updated : Apr 25, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.