अलवर. जिले के विजय मंदिर थाना अंतर्गत गांव अमरतबास में शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. परिजनों को घटना का पता लगते ही थाना पुलिस को सूचित किया गया, जिस पर थाना पुलिस ने आरोपी पति गौरी शंकर को गिरफ्तार कर लिया.
विजय मंदिर थाना प्रभारी शिवदयाल ने बताया कि मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी है. मृतक कविता के पिता ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व मालाखेड़ा के खड़खड़ी गांव निवासी गौरी शंकर के साथ उनकी बेटी का विवाह हुआ था. शादी के बाद से ही गौरी शंकर दहेज की मांग करने लगा. उनका आरोप है कि गौरी शंकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करता और मारपीट भी करता था. परेशान होकर वह कविता को अपने घर ले आए. पिछले तीन साल से कविता अपने पीहर में रह रही थी.
ये भी पढे़ं. आपसी झगड़े के बाद नशे में पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी फरार
नशे की हालत में झगड़ा किया : उन्होंने बताया कि गांव में ही खेत पर एक झोपड़ी बना दी, जिसमें कविता अपने तीन बच्चों के साथ गुजर बसर कर रही थी. कुछ दिन पूर्व आरोपी पति गौरी शंकर यहां आया और शराब के नशे में कविता से लड़ाई झगड़ा करने लगा. इसके बाद रविवार को आवेश में आकर कपड़े से गला दबाकर कविता की हत्या कर दी. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी गौरी शंकर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.