ETV Bharat / state

फिर रक्तरंजित हुआ नालंदा, दुकान पर घेरकर शख्स को गोलियों से भून डाला

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 3:38 PM IST

बिहार में अक्सर ही पुरानी रंजिश में हत्या की घटना को अंजाम दिया जाता है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही नालंदा में हुआ है. जहां बीच बाजार में सरेराह घेरकर पहले एक शख्स को गोलियों से भून डाला, फिर उसके बाद चाकू से कई बार वार किया. पढ़ें पूरी खबर.

Man shot dead in Nalanda
Man shot dead in Nalanda

नालंदा : बिहार के नालंदा में एक बार फिर से गोलीबारी हुई है. अधेड़ को घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया गया. जब इससे भी जी नहीं भरा तो चाकू से शरीर को गोद डाला. मामला घटना चेरो ओपी क्षेत्र का है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. कहा जा रहा है कि पूर्व के आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया.

नालंदा में गोली मारकर हत्या : मृतक की शिनाख्त विश्वनाथ यादव के 50 वर्षीय पुत्र राजेश यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पूर्व से घात लगाए हथियार से लैस अपराधियों ने दुकान को घेर लिया और 4 गोली मार दी. इसके बाद चाकू से भी प्रहार किया. जिससे घटनास्थल पर ही राजेश की मौत हो गई.

'घेरकर गोलियों से भून डाला' : मृतक के छोटे भाई नीतीश यादव ने बताया कि, ''शेखपुरा में बहन की बेटी की शादी थी. उसी के लिए बाजार से खरीदारी कर दोनों भाई और एक नाती अपने गांव खरुआरा लौट रहे थे. उसी दरम्यान एक परिचित बढ़ई की दुकान पर रुककर बात करने लगे. तभी घेरकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.''

इलाके में फैली सनसनी : घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. आरोपियों में गांव ही भोनू यादव, पासी यादव, अजब लाल यादव, नेपाली और कारा के अलावा अन्य सहयोगी शामिल हैं. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

प्रतिशोध में हत्या का सिलसिला जारी : बताया जाता है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. इससे पूर्व 2019 में आरोपी के भतीजा शंकर यादव की हत्या हुई थी. जिसके प्रतिशोध में 2020 में मृतक राजेश के चाचा की भी हत्या की गई थी. उसी के प्रतिशोध में इसकी हत्या की गई है.

''सूचना मिलने के बाद जब स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची तो वहां से 5 खोखा, एक चाकू और दो प्लेट मिला है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही एक आरोपी अजय यादव के पुत्र गौतम कुमार को भी पैर में गोली लगने की सूचना है. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से तफ्तीश कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला पूर्व के विवाद को लेकर हुआ है.''- नूरुल हक, डीएसपी, सदर

ये भी पढ़ें :-

नालंदा में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, पूर्व के विवाद में हत्या की आशंका

नालंदा में एयर फोर्स जवान की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने कहा- जमीन को लेकर चल रहे विवाद में मार डाला

Nalanda News: जमीन विवाद में अधेड़ की हत्या, शव को सड़क किनारे गड्ढे में फेंका

नालंदा : बिहार के नालंदा में एक बार फिर से गोलीबारी हुई है. अधेड़ को घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया गया. जब इससे भी जी नहीं भरा तो चाकू से शरीर को गोद डाला. मामला घटना चेरो ओपी क्षेत्र का है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. कहा जा रहा है कि पूर्व के आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया.

नालंदा में गोली मारकर हत्या : मृतक की शिनाख्त विश्वनाथ यादव के 50 वर्षीय पुत्र राजेश यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पूर्व से घात लगाए हथियार से लैस अपराधियों ने दुकान को घेर लिया और 4 गोली मार दी. इसके बाद चाकू से भी प्रहार किया. जिससे घटनास्थल पर ही राजेश की मौत हो गई.

'घेरकर गोलियों से भून डाला' : मृतक के छोटे भाई नीतीश यादव ने बताया कि, ''शेखपुरा में बहन की बेटी की शादी थी. उसी के लिए बाजार से खरीदारी कर दोनों भाई और एक नाती अपने गांव खरुआरा लौट रहे थे. उसी दरम्यान एक परिचित बढ़ई की दुकान पर रुककर बात करने लगे. तभी घेरकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.''

इलाके में फैली सनसनी : घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. आरोपियों में गांव ही भोनू यादव, पासी यादव, अजब लाल यादव, नेपाली और कारा के अलावा अन्य सहयोगी शामिल हैं. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

प्रतिशोध में हत्या का सिलसिला जारी : बताया जाता है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. इससे पूर्व 2019 में आरोपी के भतीजा शंकर यादव की हत्या हुई थी. जिसके प्रतिशोध में 2020 में मृतक राजेश के चाचा की भी हत्या की गई थी. उसी के प्रतिशोध में इसकी हत्या की गई है.

''सूचना मिलने के बाद जब स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची तो वहां से 5 खोखा, एक चाकू और दो प्लेट मिला है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही एक आरोपी अजय यादव के पुत्र गौतम कुमार को भी पैर में गोली लगने की सूचना है. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से तफ्तीश कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला पूर्व के विवाद को लेकर हुआ है.''- नूरुल हक, डीएसपी, सदर

ये भी पढ़ें :-

नालंदा में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, पूर्व के विवाद में हत्या की आशंका

नालंदा में एयर फोर्स जवान की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने कहा- जमीन को लेकर चल रहे विवाद में मार डाला

Nalanda News: जमीन विवाद में अधेड़ की हत्या, शव को सड़क किनारे गड्ढे में फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.