ETV Bharat / state

हिमाचल में चलती बाइक पर गिरा पत्थर, एक युवक की हुई मौत

हिमाचल में चलती बाइक पर पत्थर गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. यह हादसा पठानकोट-भरमौर पर हुआ.

चंबा में सड़क हादसा
चंबा में सड़क हादसा (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 10:37 PM IST

चंबा: पठानकोट-भरमौर एनएच पर बुधवार को दुर्गेठी के पास एक हादसा पेश आया जिसमें बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुलदीर सिंह पुत्र किकर सिंह निवासी गांव भरमाड़ जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है.

जानकारी के मुताबिक युवक किसी काम से भरमौर गया हुआ था. इस दौरान काम निपटाने के बाद वह भरमौर से बाइक नंबर एचपी 54डी 8882 पर सवार होकर चंबा की ओर आ रहा था. जैसे ही वह बाइक लेकर दुर्गेठी के पास पहुंचा तो सड़क को किनारे ऊपरी तरफ लगती निर्माणाधीन कंडी-मिंदरा सड़क से एक पत्थर सीधा उसके ऊपर आ गिरा, जिस कारण वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया.

पत्थर लगने के कारण युवक के शरीर से खून निकल रहा था और वह बुरी तरह से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस थाना भरमौर को दी. सूचना मिलते ही पुलिस थाना भरमौर से पुलिस की एक टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई. इस दौरान युवक की मौत हो चुकी थी.

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पठानकोट-भरमौर मार्ग पर पत्थर लगने के कारण कांगड़ा निवासी बाइक सवार की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला में नाबालिग लड़की से हुआ दुष्कर्म, किराये के कमरे में ले जाकर आरोपी ने किया रेप

चंबा: पठानकोट-भरमौर एनएच पर बुधवार को दुर्गेठी के पास एक हादसा पेश आया जिसमें बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुलदीर सिंह पुत्र किकर सिंह निवासी गांव भरमाड़ जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है.

जानकारी के मुताबिक युवक किसी काम से भरमौर गया हुआ था. इस दौरान काम निपटाने के बाद वह भरमौर से बाइक नंबर एचपी 54डी 8882 पर सवार होकर चंबा की ओर आ रहा था. जैसे ही वह बाइक लेकर दुर्गेठी के पास पहुंचा तो सड़क को किनारे ऊपरी तरफ लगती निर्माणाधीन कंडी-मिंदरा सड़क से एक पत्थर सीधा उसके ऊपर आ गिरा, जिस कारण वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया.

पत्थर लगने के कारण युवक के शरीर से खून निकल रहा था और वह बुरी तरह से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस थाना भरमौर को दी. सूचना मिलते ही पुलिस थाना भरमौर से पुलिस की एक टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई. इस दौरान युवक की मौत हो चुकी थी.

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पठानकोट-भरमौर मार्ग पर पत्थर लगने के कारण कांगड़ा निवासी बाइक सवार की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला में नाबालिग लड़की से हुआ दुष्कर्म, किराये के कमरे में ले जाकर आरोपी ने किया रेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.