धौलपुर: जिले में बाड़ी सदर थाना पुलिस ने 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश भूरा गुर्जर को गजपुरा चौराहे से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बजरी परिवहन के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर हमला किया था. तब से वह फरार चल रहा था.
बाड़ी सदर थाना एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि गत वर्ष 14 मार्च को चिल्लीपुरा निवासी 20 वर्षीय भूरा गुर्जर पुत्र सुंदर सिंह गुर्जर ने पुलिस पर फायरिंग की थी. पुलिस अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी. इस फायरिंग में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
पढ़ें: नगर निगम हेरिटेज का पशु चिकित्सक 20 हजार की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार
आरोपी उसी समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. आरोपी भूरा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की. उसकी गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक ने उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. उन्होंने बताया कि सोमवार को पुलिस को सटीक इनपुट प्राप्त हुआ था कि बदमाश गजपुरा चौराहे पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस ने आरोपी भूरा को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम के कांस्टेबल बलवीर सिंह की अहम भूमिका रही. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.