मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है. युवक ड्यूटी कर अपने घर जा रहा था, उसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में घायल युवक को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर और अहियापुर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के पास का है.
गोली लगने के बाद भी भागता रहा युवक: मीनापुर थाना क्षेत्र के लौतन गांव निवासी रंजन कुमार माड़ीपुर रिलायंस मॉल में ड्यूटी करने के बाद देर शाम अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान मीनापुर और अहियापुर थाना क्षेत्र के बोर्डर विश्वकर्मा चौक के पास अपराधियों ने उसे गोली मार दी. जिसमें एक गोली रंजन कुमार के पीठ में लग गई. वहीं इस घटना के बाद रंजन कुमार जख्मी होने के बाद भी भागता रहा. फिर युवक ने एक चौक पर जाकर परिजनों को सूचित किया और वहीं गिर गया.
गोली लगने से युवक की हालत गंभीर: युवक को गिरा देख राहगीरों के द्वारा मामले की सूचना मीनापुर थाना की पुलिस को दी गई. वहीं मीनापुर थाना में कार्यरत डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल रंजन कुमार को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने रंजन को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
ड्यूटी से घर लौट रहा था युवक: फिलहाल गंभीर स्थिति में रंजन कुमार का इलाज चल रहा है. मामले में परिजन ने बताया कि रंजन मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर स्थित रिलायंस मॉल में ड्यूटी करने के बाद देर शाम वापस अपने घर को जा रहा था तभी विश्वकर्मा चौक के पास अपराधियों द्वारा उसे गोली मार दी गई है. हालांकि गोली मारने के पीछे की वजह क्या है, इसको लेकर परिजनों ने कुछ भी बोलने से परहेज किया है.
"रंजन माड़ीपुर रिलायंस मॉल में ड्यूटी करता था. वो वहां से अपना काम खत्म करने के बाद देर शाम घर लौट रहा था. उसी दौरान मीनापुर और अहियापुर थाना क्षेत्र के बोर्डर विश्वकर्मा चौक के पास अपराधियों ने उसे गोली मार दी."-परिजन
दो थानों के बीच फंसा मामला: वैसे स्थानीय लोगों की माने तो लूट में असफल होने के बाद अपराधियों के द्वारा रंजन कुमार को गोली मारने की बात सामने आ रही है. वहीं घटनास्थल को लेकर मीनापुर और अहियापुर थाना क्षेत्र में असमंजस बना हुआ है. फिलहाल अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एक युवक को गोली लगी है. अहियापुर और मीनापुर के बॉर्डर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
"अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. अहियापुर और मीनापुर के बॉर्डर पर मामले की जांच की जा रही है."- रोहन कुमार, थानेदार, अहियापुर
पढ़ें-मुंह में फंसी पिस्तौल की गोली, बिहार में हैरान कर देना वाला मामला