ETV Bharat / state

ऊना में डीजल टैंकर पलटने से भीषण अग्निकांड, एक की मौत, 7 घायल, कई दुकानों में लगी आग, अनुराग ठाकुर ने लिया जायजा - Una diesel tanker overturn - UNA DIESEL TANKER OVERTURN

ऊना में एक डीजल से भरे टैंकर का ब्रेक फेल होने से औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के मेन बाजार अफरा तफरी मच गया. टैंकर ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी और एक स्कूटी सवार को रौंदते हुए मेन बाजार में पलट गई. जिससे टैंकर में आग लग गई. वहीं, स्कूटी सवार की मौत हो गई. जबकि टैंकर में लगी आग की चपेट में आने से 14 दुकान और एक मकान जलकर राख हो गए. मामले की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने घटनास्थल का जायजा लिया.

ऊना में डीजल से भरा टैंकर पलटा
ऊना में डीजल से भरा टैंकर पलटा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 7:57 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 10:38 PM IST

ऊना में डीजल टैंकर पलटने से भीषण अग्निकांड

ऊना: हिमाचल में ऊना जिले के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के मेन बाजार में एक डीजल से भरा टैंकर का ब्रेक फेल होने से कोहराम मच गया. कई गाड़ियों को रौंदने के बाद इस टैंकर ने एक स्कूटी सवार को भी रौंद दिया. जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई. टैंकर के बीच बाजार पलटने से आग लग गई. इस अग्निकांड में 14 दुकानें जलकर राख हो गईं. जबकि एक मकान और कई वाहन भी पूरी तरह जल गए. वहीं, 7 लोगों के घायल होने की खबर है. एक व्यक्ति को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं, ऊना प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर प्रशासनिक अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली.

ऊना में डीजल से भरा टैंकर पलटा
ऊना में डीजल से भरा टैंकर पलटा

जिला ऊना के इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल में डीजल से भरे टैंकर की ब्रेक फेल होने के चलते भीषण हादसा सामने आया है. इस ब्रेक फेल होने से टैंकर ने कई वाहनों को टक्कर मारी और इसके बाद बीच बाजार टैंकर पलट गया. जिसके चलते इसमें आगजनी हो गई. जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है. टैंकर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुभाष चंद्र (निवासी गांव गग्ग जिन्दबड़ी, जिला रूपनगर, पंजाब) के रूप में हुई है.

ऊना में डीजल टैंकर पलटने से भीषण अग्निकांड
ऊना में डीजल टैंकर पलटने से भीषण अग्निकांड

वहीं, मेन बाजार में पलटने से पहले टैंकर की कई गाड़ियों से भिड़ंत हो गई. इस दौरान गाड़ियों में सवार करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की स्थानीय टीम के साथ-साथ जिला मुख्यालय और पंजाब के नंगल स्थित फायर स्टेशनों से भी 6 गाड़ियों को बुलाकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया.

गनीमत यह रही की घटनास्थल पर ड्रेनेज के लिए बनाया एक बड़ा नाला होने के चलते डीजल उसमें बह गया. जिसके चलते दमकल विभाग को भी आग पर काबू पाने में काफी मदद मिली. वरना डीजल को लगी आग के चलते हादसा और भी भयावह हो सकता था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमों सहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौके पर पहुंचे. एक घायल की हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेज दिया गया है. घायलों का उपचार करवाया जा रहा है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

ये भी पढ़ें: मनाली में ब्यास नदी किनारे गिरी मोटरसाइकिल, युवक की मौत

ऊना में डीजल टैंकर पलटने से भीषण अग्निकांड

ऊना: हिमाचल में ऊना जिले के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के मेन बाजार में एक डीजल से भरा टैंकर का ब्रेक फेल होने से कोहराम मच गया. कई गाड़ियों को रौंदने के बाद इस टैंकर ने एक स्कूटी सवार को भी रौंद दिया. जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई. टैंकर के बीच बाजार पलटने से आग लग गई. इस अग्निकांड में 14 दुकानें जलकर राख हो गईं. जबकि एक मकान और कई वाहन भी पूरी तरह जल गए. वहीं, 7 लोगों के घायल होने की खबर है. एक व्यक्ति को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं, ऊना प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर प्रशासनिक अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली.

ऊना में डीजल से भरा टैंकर पलटा
ऊना में डीजल से भरा टैंकर पलटा

जिला ऊना के इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल में डीजल से भरे टैंकर की ब्रेक फेल होने के चलते भीषण हादसा सामने आया है. इस ब्रेक फेल होने से टैंकर ने कई वाहनों को टक्कर मारी और इसके बाद बीच बाजार टैंकर पलट गया. जिसके चलते इसमें आगजनी हो गई. जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है. टैंकर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुभाष चंद्र (निवासी गांव गग्ग जिन्दबड़ी, जिला रूपनगर, पंजाब) के रूप में हुई है.

ऊना में डीजल टैंकर पलटने से भीषण अग्निकांड
ऊना में डीजल टैंकर पलटने से भीषण अग्निकांड

वहीं, मेन बाजार में पलटने से पहले टैंकर की कई गाड़ियों से भिड़ंत हो गई. इस दौरान गाड़ियों में सवार करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की स्थानीय टीम के साथ-साथ जिला मुख्यालय और पंजाब के नंगल स्थित फायर स्टेशनों से भी 6 गाड़ियों को बुलाकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया.

गनीमत यह रही की घटनास्थल पर ड्रेनेज के लिए बनाया एक बड़ा नाला होने के चलते डीजल उसमें बह गया. जिसके चलते दमकल विभाग को भी आग पर काबू पाने में काफी मदद मिली. वरना डीजल को लगी आग के चलते हादसा और भी भयावह हो सकता था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमों सहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौके पर पहुंचे. एक घायल की हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेज दिया गया है. घायलों का उपचार करवाया जा रहा है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

ये भी पढ़ें: मनाली में ब्यास नदी किनारे गिरी मोटरसाइकिल, युवक की मौत

Last Updated : Apr 7, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.