ETV Bharat / state

Video : शादी के बीच आग का तांडव, फतेहाबाद के मैरिज पैलेस में फायर से मच गई भगदड़ - Fire in Marriage Palace Fatehabad - FIRE IN MARRIAGE PALACE FATEHABAD

Major fire in marriage palace in Fatehabad : हरियाणा के फतेहाबाद में मैरिज पैलेस में भीषण आग लग गई जिसके बाद वहां चल रहे शादी के कार्यक्रम में भगदड़ जैसे हालात बन गए. आग से कुर्सियां, टेंट जलकर खाक हो गए. शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया जा रहा है. आग के चलते लाखों का नुकसान हो गया है.

Major fire in marriage palace in Fatehabad Haryana stampede during wedding program
फतेहाबाद के मैरिज पैलेस में फायर से मच गई भगदड़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 14, 2024, 6:44 PM IST

शादी के बीच आग का तांडव (Etv Bharat)

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में मैरिज पैलेस में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से शादी के प्रोग्राम में भगदड़ जैसे हालात बन गए. आग से लाखों का नुकसान हो गया है.

मैरिज पैलेस में भीषण आग : फतेहाबाद के नागपुर गांव में रविवार को एक मैरिज पैलेस में भीषण आग लग गई. जिस वक्त मैरिज पैलेस में आग लगी, तब वहां पर विवाह का कार्यक्रम चल रहा था. आग लगते देख वहां भगदड़ मच गई. आग से पूरा टेंट, कुर्सियां समेत कई सामान जल कर राख हो गए. बताया जा रहा है कि आग के चलते लाखों का नुकसान हो गया है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग : आपको बता दें कि नागपुर निवासी पवन और प्रदीप सरदूलगढ़ रोड पर मैरिज पैलेस चलाते हैं. वहां पर आज साथ लगते गांव मूसा ढाणी के गुलाब सिंह की बारात आई हुई थी. लड़की पक्ष के लोग भी मानसा से वहां आए हुए थे. आग के बारे में जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि दोपहर को अचानक पंखे में हुए शार्ट सर्किट से वहां लगे टेंट के पर्दों ने आग पकड़ ली जिसके बाद वहां अफरा-तफरी के हालात बन गए. आग देखते ही देखते पूरे पंडाल में फैल गई. जब तक आग को बुझाने की कोशिशें की गई, तब तक पूरा टेंट जलकर राख हो चुका था. वहीं आग ने पास के कमरे में रखे गए बेड को भी अपनी चपेट में ले लिया. एक अनुमान के मुताबिक आग से 5 से 7 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है.

शादी के बीच आग का तांडव (Etv Bharat)

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में मैरिज पैलेस में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से शादी के प्रोग्राम में भगदड़ जैसे हालात बन गए. आग से लाखों का नुकसान हो गया है.

मैरिज पैलेस में भीषण आग : फतेहाबाद के नागपुर गांव में रविवार को एक मैरिज पैलेस में भीषण आग लग गई. जिस वक्त मैरिज पैलेस में आग लगी, तब वहां पर विवाह का कार्यक्रम चल रहा था. आग लगते देख वहां भगदड़ मच गई. आग से पूरा टेंट, कुर्सियां समेत कई सामान जल कर राख हो गए. बताया जा रहा है कि आग के चलते लाखों का नुकसान हो गया है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग : आपको बता दें कि नागपुर निवासी पवन और प्रदीप सरदूलगढ़ रोड पर मैरिज पैलेस चलाते हैं. वहां पर आज साथ लगते गांव मूसा ढाणी के गुलाब सिंह की बारात आई हुई थी. लड़की पक्ष के लोग भी मानसा से वहां आए हुए थे. आग के बारे में जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि दोपहर को अचानक पंखे में हुए शार्ट सर्किट से वहां लगे टेंट के पर्दों ने आग पकड़ ली जिसके बाद वहां अफरा-तफरी के हालात बन गए. आग देखते ही देखते पूरे पंडाल में फैल गई. जब तक आग को बुझाने की कोशिशें की गई, तब तक पूरा टेंट जलकर राख हो चुका था. वहीं आग ने पास के कमरे में रखे गए बेड को भी अपनी चपेट में ले लिया. एक अनुमान के मुताबिक आग से 5 से 7 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : अंबाला में गुंडाराज, गिड़गिड़ाती रही महिला, हवा में उठाकर पीटते रहे बदमाश, CCTV आया सामने

ये भी पढ़ें : करनाल के मोनू का अमेरिका में मर्डर, डंकी रूट से पहुंचा था USA, डेड बॉडी लाने के लिए सरकार से गुहार

ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड को मार डाला, फिल्म देखने के लिए बुलाया, चार्जर और चुन्नी से घोंट दिया गला, बोरे में भरकर फेंकी लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.