मैहर। जिले के अमरपाटन में कब्रिस्तान के पास नवजात बच्ची मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बच्ची की उम्र 3 से 4 दिन बताई जा रही है. चरवाहे ने बच्ची को क्रब के पास चिलचिलाती धूम में पड़ा देखा. बच्ची तेज आवाज में रो रही थी. उसकी आवाज सुन पडक्का निवासी रामकुशल केवट वहां पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है.
धूम में बिलख रही थी नवजात
बता दें कि अमरपाटन के पडक्का में रहने वाले रामकुशल केवट चरवाहे का काम करते हैं. वे अमरपाटन में कब्रिस्तान के पास टहल रहे थे, इस दौरान उसकी नजर धूप में बिलख रही बच्ची पर पड़ी. नवजात बच्ची को उठा कर अमरपाटन थाने पहुंचे. पुलिस ने तुरंत नवजात को अमरपाटन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बच्ची का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है.
सतना जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
अमरपाटन सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ. भीम गोपाल भदौरिया ने ईटीवी भारत को बताया कि "बच्ची का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे सतना जिला अस्पताल एसएनसीयू के लिए रेफर कर दिया गया है. बच्ची की उम्र 3 से 4 दिन के आसपास की लग रही है. लोगों का मानना है कि लड़की होने के कारण उसके माता-पिता ने उसे लावारिस छोड़ दिया." हालांकि, पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस माता-पिता की तलाश में जुटी
अमरपाटन के कब्रिस्तान के पास लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची के माता-पिता की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि "हम स्वास्थ्य विभाग से इस बात की जानकारी ले रहे हैं कि पिछले 5 से 10 दिनों के अंदर सिविल अस्पताल अमरपाटन में कितने बच्चों का जन्म हुआ. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों से भी जनाकारी जुटाई जा रही है. ताकि इस बात का पता चल सके कि इस नवजात बच्ची के माता-पिता कौन हैं. इसके साथ ही समाजसेवी संस्थाओं से भी संपर्क साधा जा रहा है.
यहां पढ़ें... बेरहम मां! अज्ञात घर के सामने नवजात को कपड़े में लपेटकर छोड़ा, CCTV में हुई कैद खेत में लावारिस मिली 6 माह की बच्ची, ग्रामीणों ने पालने की जताई इच्छा |
नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ा
मध्य प्रदेश में बच्चियों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके बावजूद बेटियों को लावारिस हालत में फेंकने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. यहां बेटियां अभी भी बोझ समझी जा रही हैं. इसका ताजा उदाहरण मैहर जिले के अमरपाटन से सामने आया. यहां एक नवजात बेटी को उसके माता और पिता लावारिस हालत में कब्रिस्तान में छोड़कर भाग गए. गनीमत यह रही कि बच्ची की हालत ठीक है और समय रहते एक चरवाहा मौके पर पहुंच गया. जिसने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद आनन-फानन में मासूम बच्ची को इलाज के लिए अमरपाटन सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां बच्ची का प्राथमिक इलाज करने के बाद सतना जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.