मैहर। मां शारदा धाम में चैत्र नवरात्रि मेले को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. शारदा धाम में चैत्र नवरात्र मेले का आयोजन 9 अप्रैल से होने जा रहा है. नवरात्र मेले में लाखों श्रद्धालु मां के दर्शन करने आते हैं. इसलिए प्रशासन अलर्ट है. मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने इस बारे में बड़ी बैठक की. व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह 4 बजे से लेकर रात 11 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध सोमवार 8 से 18 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा.
आसपास के जिलों के हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं
बता दें कि मेले के दौरान मैहर, रीवा, सतना, कटनी सहित आसपास के जिलों के अलावा देश-विदेश के श्रद्धालु पैदल ही मां शारदा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. भीड़ होने के कारण भारी वाहनों को निकलने में भी दिक्कत होती है. इसके अलावा कई बार सड़क दुर्घटना भी होती है. ऐसे में दुर्घटनाओं से भक्तों को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है. एक तरफ कलेक्टर ने सुबह 4 से रात 11 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध का आदेश दिया है तो वहीं 5 घंटे की छूट की अवधि में वाहनों की गति भी धीमी करने का आदेश दिया है.
मंदिर प्रांगण में भीड़ नियंत्रित करने की व्यवस्था बनाई
मेले के दौरान करीब 400 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल और खोया पाया केन्द्र भी बनाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मैहर मां शारदा मंदिर चौकी में पुलिस अधिक्षक सुधीर अग्रवाल द्वारा पुलिस प्रशासन की बैठक ली गई. बैठक में पुलिस बल को मेले प्रांगण में ड्यूटी का विभाजन किया गया. यात्री सुरक्षा का कड़े इंतजामात किए गए. इस दौरान एसपी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी पुलिस मुख्यालय और आईजी जोन रीवा से पर्याप्त मात्रा में लगभग चार सौ पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा मंदिर प्रांगण में लोहे की जाली लगावा दी गई हैं. पिछली बार पहाड़ के रास्ते से श्रद्धालु दर्शन करने मंदिर पहुंच रहे थे, उन स्थानों को चिह्नित कर बैरिकैडिंग की गई है.
ये खबरें भी पढ़ें... मां शारदा के दर्शन को जा रहे हैं तो मैहर में मिलेगा फ्री रहना-खाना, गर्मी से बचने का भी है इंतजाम जानें विश्व प्रसिद्ध मैहर स्थित मां शारदा देवी का इतिहास, कैसे पड़ा मैहर नाम |
पहाड़ी के चोर रास्तों को पुलिस ने बंद कराया
एसपी ने कहा है कि कई छोटे चोर रास्तों से गाड़ियां मंदिर प्रांगण में प्रवेश कर जाती हैं. इससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके लिए सभी चोर रास्तों को चिह्नित कर के बंद कर दिया गया है. इसके अलावा एक अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. भीषण गर्मी को देखते हुए दमकल के कई वाहनों की व्यवस्था की गई है.