- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में इन दिनों ब्यूटी क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का जलवा चल रहा है. सिंगर गोल्डी यादव और माही नये नये गानों में अलग अलग अंदाज के साथ परफॉर्मेंस करके खूब धमाल मचा भी देती है. नया देसी भोजपुरी लोकगीत 'मारब चोटी से चोट' रिलीज हुआ है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
गोल्डी यादव ने गाया गाना: इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है. इस गाने के एक-एक शब्द लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.गोल्डी का कोई भी गाना हो या फिल्म दर्शक उसे हाथों-हाथ उठाकर हिट कर दे रहे हैं. वहीं सिंगर गोल्डी यादव का म्यूजिक इंडस्ट्री में उन दिनों खूब जादू चल रहा है. ऐसे में सिंगर और एक्ट्रेस की इस धमाल जोड़ी में एक बार फिर एक नया देसी भोजपुरी लोकगीत 'मारब चोटी से चोट' रिलीज हुआ है.
माही की शानदार अदाकारी: इस गाने के वीडियो में दिख रहा है कि माही का पति परदेस में पैसा कमाने गया है और इधर पति के दूर रहने पर उसे काफी चिंता सता रही है. उसे डर है कि उसका पति परदेस में किसी सौतन के साथ मजे में है. इसी बात को लेकर माही फोन पर अपने पति को पत्नी का पॉवर के बारे चेता रही है. वह कहती है कि... 'मेहरी के पावर पता चली आवा घरवा, बस में बा ना राजा तोरा जाके बहरवा, बेग लेके चलि जाइब हम नइहरवा, भेजब नोटीस तबे होई तोहरा डरवा, पिया सरसो के साग जस घोटा जइबा, खाके सवतिन के हाथे मोटा जइबा, मारब चोटी से दुबरा जइबा... ई जवानी का हमार लवटा जइबा, मारब चोटी से दुबरा जइबा...'
आशुतोष तिवारी ने लिखा है गाना: इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव का देसी ठुमका वाला डांस मूमेंट काफी मन मोहक लग रहा है तो वहीं अदाकारी देखते ही बन रहा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस लोकगीत 'मारब चोटी से चोट' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने के सिंगर गोल्डी यादव हैं और इसको गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है. जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने गाने में मधुर संगीत दिया है. गाने के वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा हैं और कोरियोग्राफी गोल्डी व सनी ने की है.
ये भी पढ़ें