ETV Bharat / state

भोजपुरी गाना 'मारब चोटी से चोट' हुआ रिलीज, ब्यूटी क्वीन माही ने चोटी झटका कर दिखाई बलखाती अदाएं - Bhojpuri folk song - BHOJPURI FOLK SONG

भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर गोल्डी यादव अपने हर गाने से धमाल मचा देते हैं. इस बीच भी उनके एक के बाद एक कई गाने रिलीज हुए, जो खूब सुने जा रहे हैं. ऐसे में सिंगर और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इस धमाल जोड़ी में एक बार फिर एक नया देसी भोजपुरी लोकगीत 'मारब चोटी से चोट' रिलीज हुआ है. गाने ने रिलीज होते के साथ ही धूम मचा दी है. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुरी ब्यूटी क्वीन  माही श्रीवास्तव
भोजपुरी ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 8:01 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में इन दिनों ब्यूटी क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का जलवा चल रहा है. सिंगर गोल्डी यादव और माही नये नये गानों में अलग अलग अंदाज के साथ परफॉर्मेंस करके खूब धमाल मचा भी देती है. नया देसी भोजपुरी लोकगीत 'मारब चोटी से चोट' रिलीज हुआ है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

गोल्डी यादव ने गाया गाना: इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है. इस गाने के एक-एक शब्द लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.गोल्डी का कोई भी गाना हो या फिल्म दर्शक उसे हाथों-हाथ उठाकर हिट कर दे रहे हैं. वहीं सिंगर गोल्डी यादव का म्यूजिक इंडस्ट्री में उन दिनों खूब जादू चल रहा है. ऐसे में सिंगर और एक्ट्रेस की इस धमाल जोड़ी में एक बार फिर एक नया देसी भोजपुरी लोकगीत 'मारब चोटी से चोट' रिलीज हुआ है.

भोजपुरी ब्यूटी क्वीन  माही श्रीवास्तव
भोजपुरी ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव (ETV Bharat)

माही की शानदार अदाकारी: इस गाने के वीडियो में दिख रहा है कि माही का पति परदेस में पैसा कमाने गया है और इधर पति के दूर रहने पर उसे काफी चिंता सता रही है. उसे डर है कि उसका पति परदेस में किसी सौतन के साथ मजे में है. इसी बात को लेकर माही फोन पर अपने पति को पत्नी का पॉवर के बारे चेता रही है. वह कहती है कि... 'मेहरी के पावर पता चली आवा घरवा, बस में बा ना राजा तोरा जाके बहरवा, बेग लेके चलि जाइब हम नइहरवा, भेजब नोटीस तबे होई तोहरा डरवा, पिया सरसो के साग जस घोटा जइबा, खाके सवतिन के हाथे मोटा जइबा, मारब चोटी से दुबरा जइबा... ई जवानी का हमार लवटा जइबा, मारब चोटी से दुबरा जइबा...'

भोजपुरी ब्यूटी क्वीन  माही श्रीवास्तव
भोजपुरी ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव (ETV Bharat)

आशुतोष तिवारी ने लिखा है गाना: इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव का देसी ठुमका वाला डांस मूमेंट काफी मन मोहक लग रहा है तो वहीं अदाकारी देखते ही बन रहा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस लोकगीत 'मारब चोटी से चोट' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने के सिंगर गोल्डी यादव हैं और इसको गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है. जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने गाने में मधुर संगीत दिया है. गाने के वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा हैं और कोरियोग्राफी गोल्डी व सनी ने की है.

ये भी पढ़ें

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लगन स्पेशल गाना रिलीज, लोगों को बेहद पसंद आ रही 'दूल्हा दहेज वाला' - Dulha Dahej Wala

गर्मी के मौसम में सुपरस्टार रितेश पांडेय के सॉन्ग 'आम दशहरी' ने बढ़ाया पारा, रिलीज के साथ हुआ VIRAL - Aam Dashahri

भोजपुरी गाना 'गुलाब लागेलू' रिलीज होते ही वायरल, यूट्यूब पर धूम मचा रही सिंगर राकेश मिश्रा और शिवानी सिंह की गायकी - bhojpuri song gulab lagelu release

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में इन दिनों ब्यूटी क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का जलवा चल रहा है. सिंगर गोल्डी यादव और माही नये नये गानों में अलग अलग अंदाज के साथ परफॉर्मेंस करके खूब धमाल मचा भी देती है. नया देसी भोजपुरी लोकगीत 'मारब चोटी से चोट' रिलीज हुआ है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

गोल्डी यादव ने गाया गाना: इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है. इस गाने के एक-एक शब्द लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.गोल्डी का कोई भी गाना हो या फिल्म दर्शक उसे हाथों-हाथ उठाकर हिट कर दे रहे हैं. वहीं सिंगर गोल्डी यादव का म्यूजिक इंडस्ट्री में उन दिनों खूब जादू चल रहा है. ऐसे में सिंगर और एक्ट्रेस की इस धमाल जोड़ी में एक बार फिर एक नया देसी भोजपुरी लोकगीत 'मारब चोटी से चोट' रिलीज हुआ है.

भोजपुरी ब्यूटी क्वीन  माही श्रीवास्तव
भोजपुरी ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव (ETV Bharat)

माही की शानदार अदाकारी: इस गाने के वीडियो में दिख रहा है कि माही का पति परदेस में पैसा कमाने गया है और इधर पति के दूर रहने पर उसे काफी चिंता सता रही है. उसे डर है कि उसका पति परदेस में किसी सौतन के साथ मजे में है. इसी बात को लेकर माही फोन पर अपने पति को पत्नी का पॉवर के बारे चेता रही है. वह कहती है कि... 'मेहरी के पावर पता चली आवा घरवा, बस में बा ना राजा तोरा जाके बहरवा, बेग लेके चलि जाइब हम नइहरवा, भेजब नोटीस तबे होई तोहरा डरवा, पिया सरसो के साग जस घोटा जइबा, खाके सवतिन के हाथे मोटा जइबा, मारब चोटी से दुबरा जइबा... ई जवानी का हमार लवटा जइबा, मारब चोटी से दुबरा जइबा...'

भोजपुरी ब्यूटी क्वीन  माही श्रीवास्तव
भोजपुरी ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव (ETV Bharat)

आशुतोष तिवारी ने लिखा है गाना: इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव का देसी ठुमका वाला डांस मूमेंट काफी मन मोहक लग रहा है तो वहीं अदाकारी देखते ही बन रहा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस लोकगीत 'मारब चोटी से चोट' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने के सिंगर गोल्डी यादव हैं और इसको गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है. जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने गाने में मधुर संगीत दिया है. गाने के वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा हैं और कोरियोग्राफी गोल्डी व सनी ने की है.

ये भी पढ़ें

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लगन स्पेशल गाना रिलीज, लोगों को बेहद पसंद आ रही 'दूल्हा दहेज वाला' - Dulha Dahej Wala

गर्मी के मौसम में सुपरस्टार रितेश पांडेय के सॉन्ग 'आम दशहरी' ने बढ़ाया पारा, रिलीज के साथ हुआ VIRAL - Aam Dashahri

भोजपुरी गाना 'गुलाब लागेलू' रिलीज होते ही वायरल, यूट्यूब पर धूम मचा रही सिंगर राकेश मिश्रा और शिवानी सिंह की गायकी - bhojpuri song gulab lagelu release

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.