बीकानेर. प्रदेश में शिक्षा विभाग के अधीन समस्त स्कूलों और कार्यालय में 11 अप्रैल को राजकीय अवकाश रहेगा. महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती को लेकर शिक्षा विभाग ने अवकाश घोषित किया है. शैक्षणिक क्षेत्र 2023-24 के लिए शिविरा पंचांग में संशोधन करते हुए शिक्षा विभाग ने 11 अप्रैल को राजकीय अवकाश घोषित किया है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं. आदेशों के मुताबिक प्रदेश भर में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 11 अप्रैल को अवकाश रहेगा. दरअसल 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती है और राज्य सरकार के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचांग में संशोधन करते हुए अवकाश के आदेश जारी किए हैं.
पांचवी बोर्ड परीक्षा से पहले अवकाश: दरअसल पांचवीं बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल के अंत में शुरू होंगी और उससे पहले शिक्षा विभाग में शिविरा पंचांग में संशोधन करते हुए 11 अप्रैल को राजकीय अवकाश घोषित किया गया है. उधर शिक्षा विभाग की ओर से 11 अप्रैल को अवकाश जारी होने की सूचना जारी करने के बाद शिक्षक संगठनों ने भी इसका स्वागत किया है. शिक्षक नेताओं का कहना है कि ज्योतिबा फुले एक महान समाज सुधारक थे और उनकी जयंती पर शिक्षा विभाग की ओर से इस तरह की शुरुआत एक अच्छा कदम है.