मंडी: हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में आज से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. ये शिवरात्रि महोत्सव 7 दिन तक रहेगा. 15 मार्च को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शिवरात्रि मेले का समापन करेंगे. मेले के दौरान 6 सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित होंगी. इस बार की सांस्कृतिक संध्याएं थीम बेस्ड होंगी. वहीं, 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर मंडी शहर में राज माधव राय की लघु जलेब निकाली गई. जिसका समापन बाबा भूतनाथ के मंदिर में हुआ.
मेले में देवी-देवताओं का आगमन जारी
इसके साथ ही छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने के लिए जिलेभर से देवी-देवताओं का आगमन जारी है. कुल्लू जिले से भी 2 देवताओं ने इस बार शिवरात्रि मेले में शिरकत की है. शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने के लिए पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर देवी-देवताओं के साथ नाचते गाते देवलु जनपद में पहुंच रहे हैं. छोटी काशी मंडी में इस समय पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.
देवमई हुई छोटी काशी मंडी
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में कमरू घाटी के आराध्य देव बड़ा देव कमरुनाग सबसे पहले पहुंचते हैं. उसके बाद ही अन्य देवी-देवताओं का शहर में आगमन होता है. छोटी काशी मंडी देवी-देवताओं के आगमन से देवमई हो गई है. वहीं, ढोल नगाड़ों की थाप पर छोटी काशी का यह शहर भी गुंजायमान हो गया है. सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालु देवी-देवताओं के दर्शन करने के लिए छोटी काशी में पहुंच रहे हैं. शिवरात्रि महोत्सव में इस बार कुल्लू जिला के दो देवता देव अनंत बालूनाग 144 साल व देव खुंडी जहल 120 सालों बाद पहुंचे हैं.
दोपहर 3 बजे होगा शिवरात्रि मेले का शुभारंभ
गौरतलब है कि 9 मार्च यानी आज से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का दोपहर 3 बजे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पड्डल मैदान में शुभारंभ करेंगे. इससे पहले सीएम सुक्खू दोपहर 2 बजे डीसी ऑफिस में पगड़ी बंधवाने की रस्म करवाएंगे. उसके बाद राज माधव राय मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और राज माधव राय मंदिर से पड्डल मैदान तक निकलने वाली शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे. पड्डल मैदान में सीएम सुक्खू विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री 68.63 करोड़ रुपये की जल शक्ति, लोक निर्माण और राजस्व विभाग की 12 विकासात्मक योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री इस अवसर पर इंदिरा मार्केट की छत पर सरस मेले का भी शुभारंभ करेंगे.