ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की वजह से बढ़ सकती है MPPSC 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तारीख - Mp Indore update

MPPSC 2024 Pre Exam dates to be changed : देश भर में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 28 अप्रैल को होने वाली 2024 राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को आगे बढ़ाया जा सकता है.

MPPSC 2024 Pre Exam dates to be changed
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को आगे बढ़ाया जा सकता है
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 7:07 PM IST

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को आगे बढ़ाया जा सकता है

इंदौर. भारत निर्वाचन आयोग ने देश भर में होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) की तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव की प्रक्रिया 19 अप्रैल से 4 जून तक चलेगी. ऐसे में 28 अप्रैल को आयोजित होने वाली MPPSC 2024 प्रारंभिक परीक्षा को जून के मध्य में आयोजित कराया जा सकता है. हालांकि, इस संबंध में एमपीपीएससी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इतना जरूर कहा है कि जल्द ही इस मामले को लेकर बैठक होगी जिसमें तिथियां आगे बढ़ाने या न बढ़ाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

चुनाव के समय परीक्षा कराना बड़ी चुनौती

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मध्यप्रदेश में चार चरणों में 19 अप्रैल 26 अप्रैल 7 मई और 13 मई को वोटिंग होगी. एमपीपीएससी ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सेवा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 28 अप्रैल घोषित थी लेकिन अब लोकसभा चुनाव कार्यक्रम जारी होने से आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है. चुनाव प्रक्रिया के लिए अधिकांश महाविद्यालय व अन्य शासकीय भवनों का उपयोग किया जाता है. वहीं इनमे से कई भवनों का उपयोग परीक्षा केंद्रों के रूप में भी किया जाता है ऐसे में आयोग के लिए परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाओं का रिव्यू करना होगा, जिसमें भवन व परीक्षा केंद्रों में शामिल होने वाला स्टाफ भी शामिल है.

Read more -

PSC परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को लेकर HC का अहम फैसला, अब 7 मार्च को होगी अगली सुनवाई

MPPSC ने दूसरी बार पोस्टपोन की सहायक प्राध्यापक और स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा, नई तारीखों का ऐलान जल्द

जल्द ही बैठक में लिया जाएगा फैसला

निर्वाचन प्रक्रिया और व्यवस्थाओं को देखते हुए एमपीपीएसई की परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं हो पाएगा. माना जा रहा है कि पूरी संभावना है कि परीक्षा की तिथियां आगे बढ़ेंगी. हालांकि, एमपीपीएससी के अधिकारियों का कहना है कि आयोग द्वारा बैठक के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा.

जून मध्य में हो सकती हैं परीक्षा

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया 4 जून को मतगणना के बाद ही समाप्त होगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य सेवा 2024 प्री परीक्षा 5 जून के बाद ही संभव होगी. फिलहाल राज्य सेवा 2024 प्री परीक्षा की तिथियों के संबंध में सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह आयोग की बैठक होगी.

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को आगे बढ़ाया जा सकता है

इंदौर. भारत निर्वाचन आयोग ने देश भर में होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) की तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव की प्रक्रिया 19 अप्रैल से 4 जून तक चलेगी. ऐसे में 28 अप्रैल को आयोजित होने वाली MPPSC 2024 प्रारंभिक परीक्षा को जून के मध्य में आयोजित कराया जा सकता है. हालांकि, इस संबंध में एमपीपीएससी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इतना जरूर कहा है कि जल्द ही इस मामले को लेकर बैठक होगी जिसमें तिथियां आगे बढ़ाने या न बढ़ाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

चुनाव के समय परीक्षा कराना बड़ी चुनौती

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मध्यप्रदेश में चार चरणों में 19 अप्रैल 26 अप्रैल 7 मई और 13 मई को वोटिंग होगी. एमपीपीएससी ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सेवा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 28 अप्रैल घोषित थी लेकिन अब लोकसभा चुनाव कार्यक्रम जारी होने से आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है. चुनाव प्रक्रिया के लिए अधिकांश महाविद्यालय व अन्य शासकीय भवनों का उपयोग किया जाता है. वहीं इनमे से कई भवनों का उपयोग परीक्षा केंद्रों के रूप में भी किया जाता है ऐसे में आयोग के लिए परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाओं का रिव्यू करना होगा, जिसमें भवन व परीक्षा केंद्रों में शामिल होने वाला स्टाफ भी शामिल है.

Read more -

PSC परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को लेकर HC का अहम फैसला, अब 7 मार्च को होगी अगली सुनवाई

MPPSC ने दूसरी बार पोस्टपोन की सहायक प्राध्यापक और स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा, नई तारीखों का ऐलान जल्द

जल्द ही बैठक में लिया जाएगा फैसला

निर्वाचन प्रक्रिया और व्यवस्थाओं को देखते हुए एमपीपीएसई की परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं हो पाएगा. माना जा रहा है कि पूरी संभावना है कि परीक्षा की तिथियां आगे बढ़ेंगी. हालांकि, एमपीपीएससी के अधिकारियों का कहना है कि आयोग द्वारा बैठक के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा.

जून मध्य में हो सकती हैं परीक्षा

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया 4 जून को मतगणना के बाद ही समाप्त होगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य सेवा 2024 प्री परीक्षा 5 जून के बाद ही संभव होगी. फिलहाल राज्य सेवा 2024 प्री परीक्षा की तिथियों के संबंध में सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह आयोग की बैठक होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.