भोपाल : आयकर निरीक्षकों के स्थानांतरण और नवीन पदस्थापना का ये आदेश 30 जुलाई को ही जारी कर दिया गया था, जो अब सामने आया है. इसमें मध्यप्रदेश के प्रमुख जिलों में कार्यरत ज्यादातर आयकर निरीक्षकों के ट्रांसफर नए शहरों में किए गए हैं. इतना ही नहीं कई आयकर निरीक्षकों के विभागों में फेरबदल भी किया गया है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
आयकर निरीक्षक अभिषेक सिंह बिष्ट को भोपाल डीजीआईटी से भोपाल-ग्वालियर सीजआईटी ऑडिट, रतलाम सीसीआईटी से आयुषी साहनी को इंदौर सीआईटी, सीजीआईटी इंदौर-जबलपुर के अजय साहू को पीआर एडीजी भोपाल, डीजीआईटी इंदौर-भोपाल से अजीत कुमार को पीसीआईटी जबलपुर-रीवा में नवीन पदस्थापना मिली है. नीचें देखें आयकर निरीक्षकों की पूरी लिस्ट.
![INCOME TAX INSPECTORS TRANSFER LIST](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-07-2024/22096081_aa.jpeg)
![INCOME TAX INSPECTORS TRANSFER LIST](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-07-2024/22096081_asa.jpeg)
इनकम टैक्स रिटर्न के आखिरी दिन बड़ा फैसला
आज यानि की 31 जुलाई को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का आखिरी दिन था. आज के ही दिन सरकार ने इतनी बड़ी संख्या में आईटी अधिकारियों के तबादले किए हैं. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या आने वाले समय में सरकार टैक्स बढ़ा सकती है. मध्य प्रदेश में भी कई बड़े आईटी अधिकारियों का तबादला किया गया है.