भोपाल। मध्यप्रदेश की बीजेपी की सरकार में पिछले एक साल में दूध से ज्यादा मांस और अंडों का उत्पादन बढ़ गया है. आर्थिक एवं सांख्यिकीय संचालनालय द्वारा जारी की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेशमें दूध का उत्पादन 5.88 फीसदी बढ़ा है, वहीं मांस और अंडों के उत्पादन में करीबन साढ़े 9 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक सेहत भी सुधरी है. प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 9.37 फीसदी बढ़ गया है. प्रति व्यक्ति आय भी 10 हजार रुपए बढ़ गई है, जो अब बढ़कर 1 लाख 42 हजार 265 हो गई है. उधर मोहन सरकार का पहला बजट मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे. MP FIRST BUDGET PRESENTED ON JULY 3
भाजपा सरकार की प्राथमिकता में हैं हर वर्ग!
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) July 2, 2024
तीन जुलाई को पेश होगा मध्य प्रदेश का बजट... pic.twitter.com/98btHG1D2S
दूध से ज्यादा अंड़ों का उत्पादन
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में दूध का उत्पादन बढ़ गया है. साल 2021-22 में यह 190.02 लाख टन था, जो 2022-23 में 201.22 लाख टन हो गया था. इस तरह इसमें 5.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. प्रदेश में हर व्यक्ति के लिए 644 ग्राम दूध उपलब्ध है. प्रदेश में उत्पादित हो रहे दूध में से 48 प्रतिशत दूध भैंसों से मिल रहा है, जबकि 36 प्रतिशत देशी और अन्य नस्ल की गायों से. उधर प्रदेश में अंडों का उत्पादन इसी वित्तीय वर्ष (2021-22 और 2022-23) में 9.48 प्रतिशत बढ़ गया है. प्रदेश में एक साल में एक व्यक्ति के लिए 37 अंडे उपलब्ध हैं. इसी तरह प्रदेश में मांस का उत्पादन भी 9.37 प्रतिशत बढ़ गया है. प्रदेश में 138.95 हजार टन मांस का उत्पादन हो रहा है.
लोगों की सालाना आय बढ़ी
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में लोगों की सालाना आय करीब 10 हजार रुपए बढ़ गई है. वर्तमान मूल्यों के हिसाब से साल 2022-23 में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 32 हजार 10 रुपए थी, जो अब बढ़कर 1 लाख 42 हजार 565 हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में आवास के लिए लोन लेने वालों की संख्या भी बढ़ गई है. साल 2023-24 में प्रदेश में आवास के लिए विभिन्न बैंकों से 5489 करोड़ रुपए का लोन दिया गया. हालांकि एजुकेशन लोन लेने वालों की संख्या घटी है. साल 2023-24 में 399 करोड़ की राशि एजुकेशन लोन के लिए दी गई, जो एक पहले 403 करोड़ रुपए थी.
Also Read: |
राजस्व बढ़ा, लेकिन 55709 करोड़ के राजकोषीय घाटे का अनुमान
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक सेहत सुधरी है. प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद 9.37 फीसदी बढ़ गया. यह 1246471 से बढ़कर 2023-24 में 1363327 हो गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 55 हजार 709 करोड़ रुपए के राजकोषीय घाटे का अनुमान लगाया गया है. प्रदेश में कर राजस्व में बढोत्तरी का अनुमान है. भूमि राजस्व 1200 करोड़ रुपए, स्टांप और पंजीयन शुल्क 10400 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 32 हजार करोड़ रुपए रहने का अनुमान है. कुल राजस्व प्राप्तियां 2 लाख 25 हजार 710 करोड़ होने की संभावना जताई गई है.
कृषि उत्पादन बढ़ा
आर्थिक एवं सांख्यकीय संचालनालय द्वारा जारी की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में प्रमुख फसलों के उत्पादन में 0.20 फीसदी की वृद्धि हुई है. हालांकि अनाज का उत्पादन 1.91 फीसदी कम हुआ है, लेकिन दलहल में 42.62 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है. सब्जियों का उत्पादन 236.41 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 2023-24 में 242.62 लाख मीट्रिक हो गया है.